भारत की टी20 विश्व कप 2007 और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे युसुफ पठान ने शुक्रवार को अपने संन्यास का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया के जरिए फैंस व उनके तमाम साथी खिलाड़ियों ने उन्हें अगली पारी की बधाई दी।
युसुफ पठान लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर थे, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। युसुफ से कुछ मिनटों पहले ही भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज विनय कुमार ने भी संन्यास का ऐलान किया था।
मगर क्या आप जानते हैं कई ऐसे बड़े-बड़े खिलाड़ी हैं जो अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान।
5 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
1- हरभजन सिंह
जब भी कोई बड़ा खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान करता है, तो भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम सबसे पहले जहन में आता है, जो जल्द ही अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
भज्जी ने भारतीय टीम में जो योगदान दिया है, उसके लिए उनका जितना शुक्रिया अदा किया जाए, उतना ही कम होगा। मगर दिग्गज स्पिनर ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में खेला था। उसके बाद से जो ड्रॉप हुए, तो उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला और अब टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भरमार है ऐसे में भज्जी ने वापसी की उम्मीद शायद ही रखी हो।
भारत के लिए 40 वर्षीय हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 20 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 417, 269 और 25 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। बता दें, आईपीएल 2021 में भज्जी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
2-पीयूष चावला
इस लिस्ट में अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का नाम भी शुमार है जिन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। दरअसल, चावला आईपीएल का निरंतर हिस्सा रहे हैें, लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम से ड्रॉप हुए एक लंबा वक्त बीत चुका है।
स्पिनर ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 7, 32, 4 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। पीयूष चावला ने भारत के लिए 2012 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, उसके बाद से उन्हें अब तक टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला है।
जबकि यदि आप उनका आईपीएल करियर देखें, तो वह फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे हैं। आगामी सीजन में वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा चावला अपनी गुजरात की टीम का भी नियमित हिस्सा रहे हैं।
3-अमित मिश्रा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा की उम्र 38 वर्ष हो चुकी है, ऐसे में वह किसी भी वक्त अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, क्योंकि वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं।
अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20आई मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 76, 64, 16 विकेट चटकाए। अमित ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला है और यदि अब आप भारतीय स्क्वाड पर ध्यान दें, तो उसमें इस स्पिनर की वापसी की उम्मीद नजर नहीं आती।
हालांकि वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हैं। मगर पिछले सीजन वह इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए थे। लेकिन अब वह इस सीजन में टीम के लिए एक बार फिर मैच विनर खिलाड़ी के रूप में खेलते नजर आ सकते हैं।
4- रॉबिन उथप्पा
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस अनुभवी विकेटकीपर ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2015 में खेला था, उसके बाद से उन्हें टीम में वापसी का मौका नहीं मिला है।
रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 25.94 के औसत से 934 रन बनाए हैं। तो वहीं 13 टी20आई मैच 24.9 के औसत से 249 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2021 में उथप्पा चेन्नई के लिए खेलते नजर आने वाले हैं, क्योंकि धोनी की टीम ने विकेटकीपर-बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर लिया है। इसके अलावा ये खिलाड़ी इस वक्त घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
5- मुरली विजय
भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे वक्त से बाहर चल रहे मुरली विजय भी उन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कभी भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। दरअसल, मुरली ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था, उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया और अब उनकी वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आती।
मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.28 के औसत से 3982 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए 17 एकदिवसीय और 9 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 339, 169 रन बनाए।
मुरली विजय घरेलू क्रिकेट तो काफी वक्त से नहीं खेलते हैं और अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हे रिलीज कर दिया है। अर्थात वह अभी किसी भी घरेलू या आईपीएल फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में वह अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहकर जिंदगी की दूसरी पारी शुरु करने पर विचार कर सकते हैं।