जानिए भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 चर्चित वनडे मैचों के बारें में, जो बन गये एतिहासिक

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
भारत और इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 2021 में अपने भारत दौरे मौजूद है, भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट और एक टी-20 सीरीज खेली जा चुकी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी क्रिकेट मुकाबला होता हैं, बेहद रोमांचक रहता हैं, कुछ मैच तो ऐसे होते हैं जो यादगार बन जाते हैं।

हम इस आर्टिकल में आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच ऐसे रोमांचक मैचों के बारे में बताएंगे, जो खिलाड़ियो के दमदार प्रदर्शन और बेहद कम अंतर से जीते गए, जिसकी वजह से खूब चर्चित हुए।

ये हैं, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 चर्चित वनडे मैच:-

#1, साल 1999, स्टेडियम ‘शारजाह’

publive-image

साल 1999 में शारजाह स्टेडियम में कोका कोला कप का चौथा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय जडेजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों 6 विकेट खोकर 239 रन बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान अजय जडेजा ने ही बनाएं, उन्होंने 67 गेंदों पर 74 रन बनाएं।

240 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, उनके शुरुआती चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएं। लेकिन फिर इंग्लिश खिलाड़ियों ने कम्बैक किया, लेकिन फिर भी इंग्लैंड की पूरी 48.5 ओवर में 230 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन निक नाइट ने बनाएं, उन्होंने 93 गेंदों पर 84 रन बनाएं।

भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए, सबसे ज्दाया 3 विकेट वेंकटेश प्रसाद ने लिए। इस मैच में भारतीय टीम ने मात्र 9 रनों जीत दर्ज की।  प्रसाद को इस प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#2, साल 2002, स्टेडियम, मुंबई का 'वानखेड़े'

publive-image

साल 2002 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के  दौरे पर आई हुई थी, इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वनडे सीरीज का छठा मैच खेला जा रहा था। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 255 रन बनाएं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 80 गेंदों पर 95 रन मार्कस ट्रेस्कोथिक ने बनाएं।

256 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो काफी ठीक-ठाक रही, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर भरभरा कर बिखर गया। जिसकी वजह से भारत की पूरी टीम 49.5 ओवर में 250 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 99 गेंदों पर 80 रन सौरभ गांगुली ने बनाएं।

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने लिए, यह मैच इंग्लैंड ने मात्र 5 रनों के अंतर से जीता। इस मैच में मार्कस ट्रेस्कोथिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#3, साल 2002, स्टेडियम लंदन का 'लॉर्ड्स'

publive-image

साल 2002 में ही भारत की क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर ‘नेट वेस्ट सीरीज’ खेलने के लिए गई। इस सीरीज का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में धुआंधार 325 रन बनाएं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 128 गेंदों पर 115 रन मार्कस ट्रेस्कोथिक बनाएं।

326 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाया, भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 326 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 75 गेंदों पर 87 रन मोहम्मद कैफ ने बनाएं। यह मैच भारत ने 2 विकेट से जीता, इस मैच में मोहम्मद कैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#4, साल 2011, स्टेडियम, बैंगलोर का ‘एम. चिन्नास्वामी’

publive-image

साल 2011 में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 11वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा था, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 338 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 115 गेंदों पर 120 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाएं।

339 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया, इंग्लिश बल्लेबाजी ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 338 रन बनाकर स्कोर भारत के बराबर कर दिया, जिससे यह मैच टाई हो गया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 145 गेंदों पर 158 रन कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने बनाएं, जिसकी वजह से उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#5, साल 2017, कटक का ‘बाराबती स्टेडियम’

publive-image

साल 2017 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई हुई थी, इस दौरे पर कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था, इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता भारतीय टीम को दिया, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 381 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 127 गेंदों पर 150 रन युवराज सिंह ने बनाएं।

382 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही, लेकिन शानदार शुरुआत होने बाद भी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 366 रन ही जोड़ पाई। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 81 गेंदों पर 102 रन कप्तान इयोन मोर्गन  ने बनाएं।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए, भारत ने यह मैच कुल 15 रनों से अपने नाम किया, इस मैच में युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

युवराज सिंह नासिर हुसैन भारत बनाम इंग्लैंड