दुनिया के 5 ऐसे क्रिकेटर जिनके नाम मिलते हैं क्रिकेट के इन फेमस शब्दों से
UNITED KINGDOM - DECEMBER 15: Cricket England tour of Australia Australia v England 1 Day International at Melbourne 15/12/2002 NICK KNIGHT / ENGLAND (Photo by David Munden/Popperfoto/Getty Images)
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहते हैं और इसलिए इस खेल में अजब- गजब होना कोई नई बात नहीं है. क्रिकेट के इतिहास को अगर खंगाले तो पता चलता है कि कई क्रिकेटरों के नाम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसकी कल्पना आप सपनों में भी नहीं कर सकते. यही बातें हैं जो इस खेल को दूसरे खेलों के मुकाबले अलग खड़ा करती हैं और रोचक बनाती हैं.

आज क्रिकेट की दुनिया में बहुत से खिलाड़ियों ने अपना नाम बनाया है. लेकिन आज हम यहां किसी क्रिकेटर के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड के बारे में नहीं बल्कि उनके नामों के बारे में बात करेंगे. जी हां, क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जिनके नाम काफी दिलचस्प और मजेदार रहे हैं. कुछ खिलाड़ियों के नाम तो काफी लंबे हैं. इन क्रिकेटर्स का पूरा नाम लेते-लेते अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है.

उदाहरण के तौर पर भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वांगीपुरप्पू वेंकट साई लक्ष्मण है और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी चमिंडा वास का पूरा नाम तो इससे भी बड़ा है, वास का पूरा नाम वर्नाकुलासुरिया पटाबेन्डिगे उशान्था जोसफ चमिंडा वास है. वैसे यहां हम आपको उन क्रिकेटर्स के नाम बताने वाले हैं जिनके नाम क्रिकेट के खेल में भी इस्तेमाल किए जाते हैं. आप भी हो गए ना हैरान. अगर  नहीं हुए तो आगे जरूर हो जायेंगे जब हम उनके नाम आपको बताएँगे.

5. जेक बॉल

दुनिया के 5 ऐसे क्रिकेटर जिनके नाम मिलते हैं क्रिकेट के इन फेमस शब्दों से

‘बॉल’ टेस्ट के लिए लाल और गुलाबी और वनडे और टी20  क्रिकेट के लिए सफेद रंग की बॉल का इस्तेमाल किया जाता है. इंग्लैंड के युवा गेंदबाज जेक का सर नेम भी बॉल ही है. उन्हें कैसा लगता होगा जब उनके ही साथी क्रिकेटर उन्हें कहते होंगे बॉल स्लोवर बॉल डाल. है ना मजकिया.

इंग्लैण्ड के इस युवा गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 4 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं. जेक बॉल ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016 में लॉर्ड्स में अपना डेब्यू किया था. वहीं बॉल ने इंग्लैंड के लिए 18 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं.

देखा जाए तो एक गेंदबाज होने के नाते जेक बॉल का नाम उन पर काफी सूट करता है. इसी कारण हमने जेक बॉल को इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा है.

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse