4 मौके जब एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच हुई कहासुनी, 2 मौकों पर हुई हाथापाई

Published - 16 Dec 2020, 05:23 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट मैचों के दौरान जब किसी भी टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतरते है तो उनका एक ही लक्ष्य होता है की वह किसी भी तरह अपनी टीम को जीत दिलाना होता है। शायद इसी वजह से कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है की खिलाड़ी फील्डिंग या बैटिंग के दौरान किसी गलती की वजह से अपने खिलाड़ियों से ही भीड़ जाते है।

इसी क्रम में आज हम बात करेंगे 4 ऐसे मौकों के बारे में जिस दौरान किसी गलती की वजह से साथी खिलाड़ी ही एक दूसरे में उलझ गए। इन घटनाओ में भारत सहित दुनिया के कई खिलाड़ी शामिल है।

हरभजन और रायडू

आइपीएल-2016 के 29वें मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ था की हरभजन सिंह और अंबाती रायडू के बीच नोकझोंक हो गई थी। जो की काफी चर्चा का विषय बना था हालांकि यह मामला ड्रेसिंग रूम तक पहुचने से पहले ही खत्म हो गया था।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले मैच के दौरान 11वें ऑवर में हरभजन सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। इस गेंद को बल्लेबाज ने बाउंड्री की तरफ मारा, इसे रायडू नहीं पकड़ पाए। इसके बाद रायडू और हरभजन सिंह के बीच गहमा-गहमी का माहौल बन गया।

दरअसल रायडू के खराब फील्डिंग की वजह से हरभजन सिंह नाराज दिखे और उन्होने रायडू को कुछ अपशब्द कह दिये। रायडू को हरभजन का यह व्यवहार गलत लगा और इसी वजह से दोनों के बीच मैदान पर बहस शुरू हो गई।

हालांकि दोनों ने मामले को मैदान पर ही निपटा दिया, जब मैच के अगले ओवर में हरभजन सिंह ने पुणे के पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट लिया और दोनों खिलाड़ियों ने साथी खिलाडियों के साथ मिलकर जश्न मनाय़ा।

शहादत हुसैन और अराफात सनी

आज से कुछ समय पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन और अराफात सनी के बीच क्रिकेट के शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। जिसकी वजह से शहादत को एक साल के लिए सभी तरह की क्रिकेट से बैन कर दिया गया।

शहादत ने घरेलू क्रिकेट के एक मुकाबले के दौरान अराफात सनी को पीट दिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह घटना ढाका और खुलना डिवीजन के बीच खेले गए एक मैच के दौरान हुई। मैच के दौरान शहादत गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अराफात सनी से गेंद को एक तरफ से चमकाने के लिए कहा।

लेकिन यहाँ सनी ने शहादत को जवाब दे दिया और कहा क्या आपको बॉल की चमक बरकरार रखना नहीं आता। बस फिर क्या था मैदान पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बाद में ड्रेसिंग रूम तक भी यह मसला पहुंचा।

इसी दौरान शहादत ने अपने ही टीम के खिलाड़ी हुसैन पर हमला कर दिया। जब शहादत पर बैन लगा तो उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अनुशासन समिति के सामने अपनी गलती और इसके लिए मिली सजा स्वीकार कर ली।

रैना और रवींद्र जडेजा

टीम

साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज में भारतीय टीम की कमान सुरेश रैना के हाथों में थी। भारत के तीसरे मैच के दौरान दो स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना के बीच झड़प हुई थी। दरअसल मामला कुछ ऐसा था की जडेजा की गेंद पर रैना के कैच छोड़ दिया।

इतना तक तो ठीक था, लेकिन असल आग तब लगी जब जडेजा ने रैना को कैच छोड़ने के बाद अपशब्द कह दिया। खबरों के मुताबिक जडेजा की गेंद पर जब रैना ने कैच छोड़ा तो जडेजा काफी भड़क गए।

जडेजा ने गुस्से में रैना से कह दिया जबसे तुम्हारे (रैना) हाथ से कप्तानी गई है, तब से तुमनें फील्डिंग में भी रुचि लेनी छोड़ दी है। इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई। हालांकि मामला ड्रेसिंग रूम तक नहीं खिंचा, मैच में जीत के बाद दोनों खिलाड़ी बातचीत करते हुए मैदान से बाहर गए।

शोयब अख्तर और आसिफ

Tagged:

रवींद्र जडेजा हरभजन सिंह अंबाती रायडू