टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले 5 कप्तान, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

author-image
पाकस
New Update
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले 5 कप्तान, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

किसी देश की Test टीम की कप्तानी करना क्रिकेट में सबसे बड़े सम्मान के साथ ही सबसे कठिन काम माना जाता है। कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो कप्तानी के साथ ही अपने खेल को भी निखारते हैं, जबकि कुछ कप्तानी के दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते, जिसका सटीक उदाहरण हैं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे महान क्रिकेटर। बता दें कि पिछले दो दशकों में ऑस्ट्रेलिया और भारत का विश्व क्रिकेट पर दबदबा रहा है।

उनके साथ ही अन्य टीमों ने भी प्रभाव तो डाला है, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। इसी बीच आपको बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। भारतीय टीम घर पर उनकी अगुआई में अजेय बन चुकी है, जबकि वह विदेशों में भी अब वो जीत दर्ज करने लगी है। आज हम बात करते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा सफल कप्तानों की।

इन पांच कप्तानो के नाम है सबसे ज्यादा Test जीत

5. विराट कोहली (14)

virat kohli

विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम एक ताकतवर टीम बन चुकी है। जिसे हर हाल में सिर्फ जीत ही दर्ज करनी होती है, हार उसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं है। घरेलू परिस्थितियों में भारत ने कोहली के नेतृत्व में एक भी श्रृंखला नहीं गंवाई है। अब यह टीम तेज गेंदबाजी के दम पर दुनिया को जीतने की राह पर चल चुकी है।

बता दें कि लॉर्ड्स Test की जीत तक भारत ने कोहली के नेतृत्व में कुल 14 टेस्ट मैच जीते हैं, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज में दो-दो बार और ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट श्रृंखला जीत दर्ज की है। भारत 2017 से 2021 तक लगातार 5 सीजन के लिए नंबर 1 टेस्ट टीम के रूप में स्थापित रही।

4. स्टीव वॉ (19)

steve waugh

मार्क टेलर से कप्तानी की जिम्मेदारी लेते हुए स्टीव वॉ पर टीम की भारी उम्मीदें आ गई थीं। सिडनी में जन्में इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज में Test सीरीज जीत और अपने ही घर में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ के नेतृत्व में घर से दूर 19 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है, जिसमें एशिया में जीत भी शामिल है। वॉ ने घर में कभी भी सीरीज में हार देखी है। ऑस्ट्रेलिया ने वॉ के साथ कुल 57 मैचों में से 41 में जीत हासिल की जिसमें उनका चौंकाने वाला 71.92 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड दर्ज है।

3. रिकी पोंटिंग (19)

ricky ponting

स्टीव वॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की बागडोर रिकी पोंटिंग के पास गई। जिन्होंने देश को 19 मैचों में विदेशी धरती पर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में जीत दिलाई। बता दें कि पोंटिंग ने कप्तान के रूप में अपनी पहली Test श्रृंखला में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। इसके बाद विश्व क्रिकेट पर ऑस्ट्रेलिया का नया वर्चस्व वाला युग शुरू हुआ।

पोंटिंग के कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड (दो बार), दक्षिण अफ्रीका (दो बार), बांग्लादेश व वेस्ट इंडीज में एक-एक श्रृंखला में जीत  दर्ज की थी। कुल मिलाकर रिकी पोंटिंग ने 77 मैचों में अपने देश की कप्तानी की जिनमें टीम को 48 में जीत मिली है।

2. ग्रीम स्मिथ (23)

greme smith

Test क्रिकेट में सबसे ज्यादा 109 मैचों में टीम की कमान संभाल कर 53 में जीत दिलवाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर मौजूद हैं। उनकी अगुआई में टीम ने नया इतिहास लिखा है। ग्रीम स्मिथ ने 22 साल की उम्र में तब टीम की कमान सम्भाली थी

जब हैंसी क्रोन्ये के मैच फिक्सिंग कांड की वजह से टीम अपने बुरे दौर से गुजर रही थी। स्मिथ ने अपनई पहली ही सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। आपको बता दें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में स्मिथ की अगुआई में टीम ने कुल 23 Test मैचों में जीत दर्ज की है।

1. क्लाइव लॉयड (23)

clyve loyd

1975 और 1979 का क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड ने भी स्मिथ के बराबर ही विदेशी जमीन पर 23 मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि क्लाइव लॉयड ने अपनी अगुआई में पहली Test सीरीज भारतीय टीम के खिलाफ ही जीटी थी।

उनकी अगुआई में टीम ने इंग्लैंड (तीन बार), ऑस्ट्रेलिया (दो बार), पाकिस्तान, भारत में एक-एक श्रृंखला में जीत हासिल की है। लॉयड के नेतृत्व में वेस्ट इंडीज ने दुनिया भर में श्रेष्ठता के युग का आनंद लिया। साथ ही सालों तक क्रिकेट की दुनिया में राज किया था।

विराट कोहली रिकी पोंटिग ग्रीम स्मिथ स्टीव वॉ