Cricket के खेल में एक बल्लेबाज को आउट करने के कई तरीके है। LBW, रन-आउट कैच-आउट, स्टंप-आउट और हिट विकेट इन सभी तरीकों से बल्लेबाज मैदान के बाहर जाने पर मजबूर हो जाता है। लेकिन किसी भी गेंदबाज की सबसे बड़ी उपलब्धि बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करना होता है। जब बल्लेबाज गेंद से चकमा खाता हुआ, चारों खाने चित हो जाता है और गेंद उनके विकेट को जाकर लगती है।
तो किसी भी गेंदबाज के लिए इससे ज्यादा मन मोहित दृश्य और कुछ नहीं हो सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख के जरिए 5 ऐसे घातक गेंदबाजो के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों मे डंडे उखाड़कर विकेट हासिल किए हैं।
5. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मौजूदा समय में विश्व के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। 39 वर्षीय ये गेंदबाज अपने स्विंग के इशारे पर दुनिया के धातक बल्लेबाजों को नचाने का हुनर रखता है। एंडरसन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से है जो बढ़ती उम्र के साथ अपनी कला में रवां होते जा रहे है। हाल ही में उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 650 विकेट लेने का माइल स्टोन भी पार किया है।
बात की जाए जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर की तो, साल 2002 से क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले जेम्स एंडरसन ने अब तक कुल 343 इंटरनेशनल मैच कुल 938 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान जेम्स ने कुल 180 बल्लेबाजों को क्लिन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
4. अनिल कुंबले
Cricket में सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड कर बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाने में भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भी पीछे नहीं रहे है। वे भारत के अबतक के सबसे सफल गेंदबाज है। टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर भी कहा जाता है। कुंबले के नाम के टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज है।
विश्व भर में जम्बो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साल 1990 से लेकर 2009 तक भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। कुंबले ने 403 इंटरनेशल मैच खेले जिसमें उन्होंने 30.09 की शानदार औसत के साथ कुल 956 विकेट अपने नाम किए। अनिल कुंबले ने वनडे में 337 विकेट व टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए। जिसमें से कुंबले ने कुल 186 विकेट बोल्ड कर लिए थे।
3. वकार यूनिस
पाकिस्तान को हमेशा से ही तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री कहा जाता है, इस मुल्क ने शुरुआत से ही विश्व क्रिकेट को तेज गेंदबाजी के लिहाज से एक से बढ़कर एक नगीने दिए हैं। जिसमें से वकार यूनिस का नाम शामिल किया जाना लाजमी है। रफ्तार और स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने 90 के दशक में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान का वर्चस्व जमाया।
साल 1989 से 2003 तक अपने क्रिकेट करियर में वकार यूनिस ने पाकिस्तान टीम से कुल 349 इंटरनेशनल मैच खेलकर 789 विकेट अपने नाम किए। वकार यूनिस का नाम सबसे अधिक बल्लेबाजो को क्लिन बोल्ड करने में नंबर 3 पर आता है वकार ने कुल 253 बल्लेबाजों को क्लिन बोल्ड किया था।
2. वसीम अकरम
स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से मशहूर हुए वसीम अकरम Cricket के इतिहास के सबसे सफलतम तेज गेंदबाज है। वकार यूनिस के साथ मिलकर इस गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट की किताब में सुनहरे पन्नों को जोड़ा है। खेल का चाहे कोई भी फॉर्मेट को वसीम अकरम की स्विंग उनका साथ कभी नहीं छोड़ती थी, जिससे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज घुटनों पर आए।
वसीम अकरम ने 1984 से 2003 तक चले अपने क्रिकेट करियर में कुल 460 इंटरनेशनल मुकाबले खेले व कुल 960 विकेट अपने नाम किए। वसीम अकरम ने 356 वन-डे मैचों में 502 विकेट व टेस्ट क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 414 विकेट लिए। अपने क्रिकेट करियर में अकरम ने अपनी स्विग का कमाल दिखाते हुए कुल 278 बल्लेबाजों को क्लिन बोल्ड किया था।
1. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के घातक स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट Cricket के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। मुरली की फिरकी को पढ़ पाना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बस के बाहर की बात थी, अपनी उंगलियों के जादू पर बल्लेबाजों को नचाने वाले इस गेंदबाज की तुलना विश्व के बेस्ट रिस्ट स्पिनर दिवंगत शेन वार्न से भी की जाती थी।
साल 1992 से 2011 तक क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले मुरलीधरन ने इस दौरान कुल 495 इंटरनेशनल मैच खेले व 22.86 की शानदार औसत के साथ कुल 1347 विकेट अपने नाम किए। आपको बता दे की मुरलीधरन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक 290 बल्लेबाज क्लिन बोल्ड किया था।