कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. अब खबर यह आ रही है कि अक्टूबर और नवंबर के महीने में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता हैं. आईपीएल एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही सभी ख़ुशी से झूम उठते हैं. आईपीएल में हर बार क्रिकेट प्रेमियों को जमकर चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है.
आईपीएल में अभी तक 12 सत्र खेले गये हैं, जिसमें काफी सारे बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेलकर सभी का खूब आनंद किया हैं. यूँ तो अभी तक आईपीएल के इतिहास में अनगिनत शतक लग चुके हैं, लेकिन कुछ शतक ऐसे भी हैं, जो आज भी लोगो के जेहन में ताज़ा हैं.
आइये डालते हैं, आईपीएल की कुछ पांच ऐसी शतकीय पारियों पर जो आज भी सभी को याद हैं:-
- ब्रेंडन मैकुलम {158*}
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके न्यूजीलैंड की टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम. ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे पहले बल्लेबाज़ हैं.
आईपीएल के इतिहास का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला गया था. इस मैच में केकेआर की टीम से खेलते हुए बतौर सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
अपनी पारी के दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने 73 गेंदों का सामने करते हुए 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्कें लगाये थे. केकेआर की टीम ने यह मैच 140 रनों के बड़े अंतर से जीता था. ब्रेंडन मैकुलम अब केकेआर की टीम के हेड कोच के पद पर नियुक्त हैं.
- मनीष पांडे {114}
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज़ मनीष पांडे आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. मनीष पांडे यह शानदार शतक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलत हुए 2009 आईपीएल सत्र में डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध लगाया था.
इस मैच में मनीष पांडे ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ 73 गेंदों का सामने करते हुए नाबाद 114 रन बनाये थे. अपनी पारी में मनीष ने 10 चौके और 4 छक्कें भी लगाये थे.
आईपीएल में मनीष पांडे आरसीबी के अलावा, पुणे वारियर्स इंडिया, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. मौजूदा समय में वह हैदराबाद के टीम के एक सबसे अहम सदस्य हैं.
~ एबी डी विलियर्स {133}*
इस सूची में सबसे अगला नाम आरसीबी की टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक एबी डीविलियर्स का आता हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स का बल्ला भी आईपीएल के टूर्नामेंट बहुत जमकर बोलता हैं.
एबी डीविलियर्स ने आईपीएल 2015 के दौरान मुंबई इंडियन्स के विरुद्ध एक ऐसी पारी खेली थी, जो तक फैंस भुला नहीं पाए हैं. यह पारी एबी डीविलियर्स ने मुंबई के घरेलू समर्थकों के सामने ही खेली थी. मैच में एबी ने मात्र 59 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 133 रन बनाए थे.
अपनी पारी को एबी डीविलियर्स ने 19 एक के बाद एक लगाये चौके और चार आसमानी छक्कों से सजाया था. टूर्नामेंट के इतिहास में एबीडी का यह दूसरा शतक रहा. मौजूदा समय में आरसीबी के लिए खेलने वाले डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर का आगाज दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए किया था.
~ ऋषभ पंत (128)
जी हां, इस सूची में पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर और युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम आता हैं. आईपीएल से सभी के दिलों पर राज करने वाले ऋषभ पंत के नाम पर भी टूर्नामेंट के इतिहास में एक ऐसा शतक दर्ज है, जो आज भी फैंस के दिलों दिमाग में ताजा है.
ऋषभ पंत ने यह शतक साल 2018 के आईपीएल सत्र के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध लगाया था. मैच में पंत ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 63 गेंदों के भीतर 128 रनों की नाबाद पारी खेल डाली थी. अपनी पारी में ऋषभ ने 15 चौके और सात छक्के भी जमाए थे.
ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट इस पूरी पारी के दौरान 203.17 का देखने को मिला था. हालाँकि पंत के इतने जोरदार शतक के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम यह मुकाबला पूरे 9 विकेट से हार गयी थी.
- क्रिस गेल {175*}
आईपीएल के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल. आईपीएल में क्रिस गेल की खेली हुई 175 रनों की नाबाद पारी को आज भी क्रिकेट प्रेमी भुला नहीं पायें हैं.
क्रिस गेल ने यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ खेली थी. अपनी पारी के दौरान क्रिस गेल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए जोरदार 175 रन बनाये थे. इस पारी के दौरान गेल ने 13 चौके और 17 लाजवाब छक्कें लगाये थे और आरसीबी की टीम यह मैच 130 रनों से जीतने में कामयाब रही थी.
यूनिवर्स बॉस के नाम से लोकप्रिय क्रिस गेल मौजूदा समय में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं और आरसीबी के अलावा वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं.