विराट कोहली की टेस्ट में 5 यादगार पारियां, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को चबवाए लोहे के चने

Published - 14 May 2025, 12:06 PM | Updated - 14 May 2025, 12:11 PM

Virat Kohli की टेस्ट में 5 यादगार पारियां, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के बरपाया था कहर
Virat Kohli की टेस्ट में 5 यादगार पारियां, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के बरपाया था कहर

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनके इस फैसले के बाद किंग कोहली के चाहने वाले काफी निराश है. क्योंकि, कोहली के चाहने वाले अब उन्हें सफेद जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. लेकिन, विराट ने इस प्रारूप में कई बड़ी उपलब्धिया अपने नाम की है. चलिए हम आपको इस रिपोर्ट में विराट कोहली की उन 5 यादगार टेस्ट पारियों के बारे में बता रहें हैं जो फैंस के मन में हमेशा ताजा रहेगी.

1. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर Virat Kohli ने लगाया पहला शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) की टेस्ट यात्रा की शुरुआत साल 2011 में होती है. उन्होंने पहला मैच 20 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उसके बाद आखिरी टेस्ट साल 2025 में 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. दिलचस्प बात यह कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक कंगारू टीम के खिलाफ ही 24 जनवरी को साल 2012 में बनाया था.

युवा कोहली ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए 116 रनों की यादगार पारी खेली.जिसे कोहली ही नहीं बल्कि फैंस भी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि, पहला शतक हर किसी खिलाड़ी के दिल के काफी करीब होता है. कोहली ने ये कारनामा मात्र 23 साल की उम्र कर दिया था.

2. पहले टेस्ट की कप्तानी में दोनों पारियों में जड़ दी सेंचुरी

बात साल 2014 की है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. इस टेस्ट सीरीज के लिए एमएस धोनी कप्तानी थे. लेकिन, वो पहले मैच के लिए फिट नहीं थे. जिसकी वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला.

इस मुकाबले में किंग कोहली ने भारत का नेतृत्व किया. लेकिन, युवा विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कैप्टेंसी का कोई दबाव देखने को नहीं मिला. क्योंकि, उन्होंने पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए. बता दें कि कोहली की इस पारी से पहले केवल राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और विजय हजारे ने भारत के लिए एक ही टेस्ट मैच में दो शतक बनाए थे.

3. किंग कोहली ने 5 साल में जड़ दिया था पहला डबल हंड्रेड

वैसे तो किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट में 100 रनों का आकंड़ा पार करना आसान नहीं होता है. लेकिन, हर खिलाड़ी ख्वाहिश होती है कि डबल हंड्रेड बनाए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने इस सपने को सिर्फ 5 साल बात ही पूरा कर लिया था. बता दें कि कोहली ने वैसे तो अपने टेस्ट करियर में 7 बार दोहरा शतक बनाने का काम किया है.

लेकिन, इस सब पारियों में पहला दोहरा शतक हमेशा याद किया जाता है जो साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. कोहली ने 283 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 24 चौके भी देखने को मिले थे. बता दें कि उस टेस्ट कैलेंडर वर्ष, 2016-2017 में कोहली ने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ़ 211, वानखेड़े में इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट में 235 और हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ़ 204 रन बनाए.

4. कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बचाई लाज

विराट कोहली (Virat Kohli) का इंग्लैंड का पहला दौरा कोई खास नहीं रहा. उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. कोहली ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 पारियों में सिर्फ 134 रन बनाए. जिसकी वजह से उनकी काफी आलचोना की गई. लेकिन, साल 2018 में कोहली ने अपनी बैटिंग से आलोचकों को करारा जवाब दिया.

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत के 54 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, उसके बाद कोहली बैटिंग के लिए आए. जिन्होंने 149 रनों की पारी खेली. जबकि कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में 97 और 103 रन बनाए. कोहली ने पूरे दौरे पर इंग्लैंड को अपने निशाने पर लेते हुए आलोचकों को करारा जबाव दिया था.

5. श्रीलंका के खिलाफ लगाई शतकों की हैट्रिक

बात साल 2017 की है. जब श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था. इस दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर गरजा था. कोहली ने इस सीरीज में नया क्रीर्तिमान स्थापित किया था. उन्होंने शतकों की हैट्रिक लगा दी थी. बता दें कि कोहली ने ईडन गार्डन्स में पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे.

लेकिन, दूसरी पारी में 104 रन बनाकर वापसी की. नागपुर में दूसरे टेस्ट में कोहली ने भारत की एकमात्र पारी में 213 रन बनाए और फिर दिल्ली में 243 रन की पारी खेली. उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की. बता दें कि कोहली ने दूसरे और तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच. इस दौरान उन्होंने 5 पारियों में 610 रन बनाए थे.

यह भी पढ़े: Pat Cummins करेंगे आईपीएल में वापसी या नहीं? जानिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

Tagged:

Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.