IPL Wicket-Keepers: 'कैच विन मैच' एक ऐसा फ्रैज़ है जो मैच के तीनों फॉर्मेट के लिए बिल्कुल थी है। लेकिन क्रिकेट के छोटे और निर्धारित ओवर के फॉर्मेट के लिए इस फ्रैज़ का ज्यादा महत्त्व है। क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में हर कैच का असर खेल के रिजल्ट पर होता है। अक्सर हम सबने देखा है कि टीमें खराब से खराब हालत में अपनी धाकड़ परफ़ोर्मेंस की वजह से मैच जीत जाती है। हम ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी कुछ शानदार कैच देखे हैं। जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि आईपीएल में अब तक कई शानदार विकेटकीपर (IPL Wicket-Keepers) रहे हैं।
जिन्होंने अपनी विकेटकिपिंग के दम पर अपनी टीम को मैच जिताए हैं। अगर आईपीएल में कोई टीम जितना चाहती है या सफल होना चाहती है तो उसके पास एक महान विकेटकीपर (IPL Wicket-Keepers) बहुत जरूरी है। मौजूदा समय में आईपीएल का दौर चालू है तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए आईपीएल के उन 5 विकेटकीपर्स (IPL Wicket-Keepers) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच हैं। तो चलिए जरा नजर डालते हैं आईपीएल के इन धुआंधार विकेटकीपर्स (IPL Wicket-Keepers) पर...
5 IPL Wicket-Keepers जिनके नाम है IPL में सबसे ज्यादा कैच
1. एमएस धोनी
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अगर विकेटकीपर की बात हो और उसमे एमएस धोनी का नाम हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जितना फैंस उनकी बल्लेबाजी के दीवाने हैं उतने ही उनकी विकेटकिपिंग के भी दीवाने है। एमएस धोनी एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ वह बहुत ही शानदार विकेटकीपर भी है।
एमएस धोनी ने विकेटकिपिंग वर्ड को अपने लिए बना लिया है। इस बात में कोई शक नहीं कि उनका नाम इस लिस्ट में नंबर वन पर है। धोनी ने आईपीएल (IPL Wicket-Keepers) में अब तक 39 स्टंपिंग के साथ 124 कैच लपके हैं। वह महज एक अच्छे विकेटकीपर या बल्लेबाज नहीं है वह एक अच्छे कप्तान भी है।
2. दिनेश कार्तिक
कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक का नाम इस में दूसरे नंबर पर है। दिनेश कार्तिक ने 6 अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए 200 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलकर 117 कैच लपके हैं। दिनेश कार्तिक के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक आईपीएल में बतौर विकेटकीपर (IPL Wicket-Keepers) 31 स्टंपिंग भी कर चुके हैं। विकेट कीपिंग के अलावा कार्तिक को उनके मध्यक्रम की फिनिशिंग के लिए भी जाना जाता है। आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में फिनिशर की भूमिका निहा रहे हैं।
3. पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर और घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम पार्थिव पटेल के नाम 65 कैच हैं। विकेट कीपिंग के अलावा पार्थिव जब खेला करते थे तब वह एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हुआ करते थे। आपको बता दें कि, उन्होंने आईपीएल में 6 अलग-अलग आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेला।
लेकिन उम्र और फिटनेस की समस्याओं के कारण उन्हे अपने अंतिम वर्षों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आईपीएल में बतौर विकेटकीपर (IPL Wicket-Keepers) पार्थिव पटेल ने 16 स्टंपिंग भी की हैं।
4. ऋद्धिमान साहा
भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ऋद्धिमान साहा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए बतौर विकेटकीपर (IPL Wicket-Keepers) खेल चुके हैं। साहा ने आईपीएल में कुल 62 कैच लपकी है। विकेट कीपिंग ही नहीं, साहा ने एसआरएच की ऑरेंज जर्सी में एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल में 20 स्टमपिंग कर चुके हैं।
5. रॉबिन उथप्पा
एक रेगुलर विकेटकीपर न होने के बावजूद भी रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में एक विकेटकीपर के रूप में अच्छा नाम कमाया है। अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अपने दिनों में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते थे। उथप्पा ने आईपीएल में अब तक कुल 58 कैच लपके हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में रॉबिन उथप्पा सीएसके के लिए खेल रहे हैं। लेकिन एमएस धोनी की मौजूदगी में वह महज एक बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हैं।