रोहित या बुमराह नहीं, बल्कि यह 5 भारतीय खिलाड़ी विश्वकप में साबित होंगे पाकिस्तान का काल, एक-एक खिलाड़ी पड़ेगा पूरी पाक टीम पर भारी
Published - 27 May 2023, 10:48 AM

Table of Contents
इस साल वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मज़ेबानी भारत के पास है. जिसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से हो सकती है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस शेड्यूल की पुष्टी होना अभी बाकी है. लेकिन इस विश्व कप से पहले टीम इंडिया डब्लूटीसी और एशिया कप जैसे बड़े इवेंट खेलने हैं. जिन्हें विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा सकता है.
वहीं इस लेख में हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जोकि पाकिस्तान के खिलाफ तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. क्योंकि हाई प्रेशर वाले मैच में ये प्लेयर्स पाकिस्तान का काल साबित हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन 5 धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में....
1.विराट कोहली
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में मुख्य किरदार अदा कर सकते हैं. विराट इन दिनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है. उन्होंने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अबार लगा दिया. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से 2 सेंचुरी और 6 अर्धशतक देखने को मिले. ऐसे में उनकी इस फॉर्म में टीम इंडिया को विश्व कप में फायदा मिल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड भी शानदार हैं ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में कहर भरपा सकते हैं.
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया सबसे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल में कहर ढा रहा है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष स्थान पर है. उन्होंने लगभग 60 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 733 रन ठोक डाले है. अभी उन्हें मुंबई के खिलाफ एक मैच और खेलन है. अगर इस मैच में 8 रन बना देते है तो वह 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. गिल की इस शानदार फॉर्म का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है. अगर उन्हें वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ सकते हैं.
3. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में हमने तीसरे नंबर के जिस खिलाड़ी का नाम शामिल किया है . उन्हे 360 के नाम से जाना जाता है. वह मैदान के चारों कोनो में रन बनाते है. गेंदबाज भी उनके खौफ खाते है. जी हां हम यहा बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की. जिन्हें तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. हालाकि यादव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड कोई खास नहीं लेकिन वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में खेला जा रहा है. जहां उनका रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में सूर्या पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी पर भारी पढ़ सकते हैं. उन्हें तेज गेंदबाजों पर बडे शॉट खेलना अधिक पसंद है.
4. रवींद्र जडेजा
विश्व के बेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. क्योकि जडेजा बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में धमाल मचान के लिए जाने जाते हैं. उन्होंन कई मौके पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम इंडिया को मैच जीताए हैं. उन्हें बड़े मैचों का जादूगर माना जाता है. जड्डू ने पैर की सर्जरी के बाद के शानदार वापसी की है. वहीं आईपीएल में उन्होंने 14 विकेट और फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 175 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जड्डू का जलवा देखने को मिल सकता है.
5. मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2023 में आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अब तक शानदार लय में दिखाई दिए हैं. इस सीज़न वो अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं. सिराज मौजूदा वक़्त में इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले अव्वल नंबर पर हैं. वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीजों में शानदार गेंदबाजी की सिराज ने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है. जोकि पॉवर में देखी जा सकती है. ऐसे में सिराज अपनी सरजमीं पर पाकिसास्तान के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.
Tagged:
World Cup 2023 IND vs PAK 2023 Suryakumar Yadav Virat Kohli