5 विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें IPL टीमें कर रही रिटेन, लेकिन मैचों में पिलाएंगे साथी खिलाड़ियों को सिर्फ पानी
Published - 14 Nov 2025, 02:14 PM | Updated - 14 Nov 2025, 02:19 PM
Table of Contents
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को आधिकारिक तौर पर जारी की जा सकती है। दरअसल, बीसीसीआई ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की है, जिससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को प्लेयर्स की जानकारी देना अनिवार्य होगा।
लेकिन पांच ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं जिनका रिटेंशन कंफर्म (IPL 2026) माना जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद वह मैचों में सिर्फ पानी पिलाने का काम करते नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं ये पांच खिलाड़ी।
इंग्लैंड का ये प्लेयर होगा रिटेन
इंग्लैंड के बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले रीस टॉपली को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रूपये में खरीदा था और उम्मीद है कि उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
हालांकि, आईपीएल 2025 में जहां इस इंग्लिश तेज गेंदबाजों को केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था तो आईपीएल 2026 (IPL 2026) में भी इस खिलाड़ी का हाल कुछ इसी तरह से हो सकता है। यानी टीम प्रबंधन शायद ही टॉपली को टूर्नामेंट में खेलने का मौका प्रदान करें।
IPL में अफगानिस्तान का ये प्लेयर पिलाएगा पानी
गुजरात टाइटंस में शामिल अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर करीब जनत को मेगा नीलामी में 75 लाख रूपये में खरीदा था। उम्मीद की जा रही है कि करीम को अगले सीजन (IPL 2026) के लिए रिटेन किया जा सकता है, लेकिन इसका प्लेइंग इलेवन में खेल पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।
दरअसल, जीटी में पहले से ही प्लेइंग इलेवन में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में जनत को केवल पानी पिलाने का कार्य सौंपा जा सकता है। बता दें कि, पिछले सीजन करीम को केवल एक मैच खेलने का अवसर मिला था, जिसके एक ओवर में उन्होंने 30 रन लुटा दिए थे।
पंजाब किंग्स का खिलाड़ी भी होगा रिटेन
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को 3 करोड़ रूपये में खरीदा था। हालांकि, पिछले सीजन उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके थे और उम्मीद है कि ओवन को इस बार भी पंजाब रिटेन कर सकती है, लेकिन मिचेल ओवन इस बार (IPL 2026) भी केवल पानी पिलाने का काम करते नजर आ सकते हैं।
दरअसल, आईपीएल के नियमों के अनुसार प्लेइंग इलेवन में केवल चार विदेशी प्लेयर्स खेल सकते हैं, और पंजाब के पास जोश इंग्लिश, मार्को जानसेन, मार्कस स्टोइनिस और जेवियर बार्टलेट के रूप में पहले से चार स्थान पक्के नजर आ रहे हैं। ऐसे में मिचेल ओवन का खेल पाना बेहद मुश्किल है।
IPL 2026: रिटेन किए गए इन 5 खिलाड़ियों को करना पड़ सकता है बेंच गर्म, पूरे सीजन पानी पिलाते आएंगे नजर
क्वेना मफाका भी बैठ सकते हैं बाहर
राजस्थान रॉयल आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को रिटेन कर सकती है। पिंक आर्मी ने मेगा नीलामी में मफाका को 1.2 करोड़ रूपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें केवल 2 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया।
हालांकि, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगले सीजन मफाका केवल बेंच पर ही नजर आएंगे, क्योंकि शुरुआती अंतिम एकादश में उनकी जगह बनती फिलहाल नहीं दिख रही है। टीम प्रबंधन मफाका से पहले जोफ्रा आर्चर और नांद्रे बर्गर जैसे तेज गेंदबाजों को मौका दे सकता है, जिनके पास ढेर सारा अनुभव मौजूद है। जबकि मफाका ने अभी-अभी अपना इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है।
श्रीलंका के कप्तान भी पिलाएंगे पानी
आईपीएल 2025 में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को मुंबई इंडियंस ने केवल 75 लाख रूपये में खरीदा था और संभावनाए हैं कि अगले साल के लिए भी एमआई पलटन असलंका को रिटेन कर सकती है।
हालांकि, बीते संस्करण में चरिथ असलंका को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, और अगले संस्करण (IPL 2026) में भी वह अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाने का कार्य करते नजर आ सकते हैं।
इन 5 खिलाड़ियों का होगा अंतिम IPL, इसके बाद ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर