CSK का हिस्सा रह चुके ये 5 खिलाड़ी शायद नहीं होंगे अब आपको याद, तीसरे नंबर पर है बड़ा नाम

Published - 10 Jan 2022, 08:59 AM

CSK का हिस्सा रह चुके ये 5 खिलाड़ी शायद नहीं होंगे अब आपको याद, तीसरे नंबर पर है बड़ा नाम

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल (IPL) की सबसे सफलतम टीमों में दूसरे स्थान पर है। अब तक हुए 14 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सैंकड़ों खिलाड़ियों ने टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को क्रिकेट जगत में मान, सम्मान और पहचान मिली है।

किसी भी चेन्नई के पुराने खिलाड़ी से बात करेंगे तो पता चलेगा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हर खिलाड़ी की पहली पसंद है। इसका सबसे बड़ा कारण है टीम का मैनेजमेंट और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MSD) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उनके दूसरे परिवार की तरह है। वहीं चेन्नई के फैंस और खिलाड़ी भी धोनी को उसी तरह का प्यार और सम्मान समर्पित करते हैं। चेन्नई की टीम का हिस्सा बनने वाले हर खिलाड़ी की किस्मत मानो चमक सी जाती है, लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लंबे समय तक चेन्नई की टीम का हिस्सा तो रहे, लेकिन उनकी पहचान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी के तौर पर नहीं हो पाई है। आज हम आपको इस लेख के जरिए ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1. हेमंग बदानी


भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने चेन्नई के लिए एक भी मैच नहीं खेला, साल 2008 में हेमंग बदानी इंडियन क्रिकेट लीग का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल की शुरुआत के साथ ही हेमंग ने 2009 में आईसीएल को अलविदा कह कर आईपीएल का रुख किया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज हेमंग ने तमिल नाडु के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6,700 रन बनाए हैं। अगर बात की जाए हेमंग के इंटरनेशनल करियर की तो हेमंग ने अपने करियर में 40 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 867 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए गए इस शतक के लिए हेमंग को आज भी याद किया जाता है।

2. डर्क नेनस


ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज डर्क नेनस साल 2009 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए साल 2013 में नेनस ने 24.8 की शानदार औसत के साथ 15 विकेट झटके थे। चेन्नई के अलावा नेनस साल 2011 में आईपीएल की आरसीबी टीम का हिस्सा थे।

अगर बात की जाए, नेनस के इंटरनेशनल करियर की तो नेनस ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम के लिए केवल 1 वनडे मैच खेला है। इसके अलावा उन्होंने 17 टी-20 मुकाबलों मे ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 20 ओवर के मुकाबलों में नेनस ने 28 विकेट झटके थे।

3. थिसारा परेरा


श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर थिसर परेरा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही परेरा मध्यम गति से गेंदबाजी करने के चलते टीम के लिए उपयोगी माने जाते हैं। थिसारा ने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केवल एक मैच खेला था। इसी मैच में उन्हें पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 19 रन पड़ गए थे। जिसके बाद उन्हें दोबारा चेन्नई की टीम मे जगह नहीं मिली।

थिसारा परेरा टी-20 में अपनी धुआंधार बल्लेबजी के लिए जाने जाते हैं। श्रीलंका टीम के इस खिलाड़ी ने 2011 वर्ल्डकप फाइनल में अंत के ओवर में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। थिसारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 166 वनडे मैच और श्रीलंका के लिए 84 टी-20 मुकाबले खेले हैं। मौजूदा समय में वे इइंटरनेशनल करियर को अलविदा कह चुके हैं।

4. बेन लाफलिन


बेन लाफलिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज है। साल 2013 में उन्होंने आईपीएल के लिए डैब्यू किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस खिलाड़ी ने केवल 2 मैच खेले हैं। लेकिन इन 2 मैचों में उन्होंने 10.24 की औसत से रन खर्च करे और सिर्फ एक विकेट चटकाया। इसके बाद उन्हें दोबारा चेन्नई की जर्सी में नहीं देखा गया।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लाफलिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 111 टी-20 मैच खेलते हुए 141 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। बेन मौजूद समय में दुनियाभर में क्रिकेट लीग खेलते हैं। बेन उन खिलाड़ियों में से हैं जो चेन्नई के लिए कुछ ही मैच खेले।

5. अकीला धनंजय

Akila

श्रीलंका क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर अकीला धनंजय ने साल 2018 में एक सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ सनसनी खेज गेंदबाजी की थी। एस्की एवज में उन्हें साल 2018 में आईपीएल (IPL) कान्ट्रैक्ट दिया गया। लेकिन इससे पहले साल 2013 में सिर्फ 19 साल की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स ने अकीला धनंजय को टीम में शामिल किया था। हालांकि अकीला ने चेन्नई सुपर किंग्स ने लिए एक भी मैच नहीं खेला है।

28 वर्षीय अकीला धनंजय ने 39 वनडे मैचों में 56 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही टी-20 मुकाबलों में भी धनंजय का प्रदर्शन शानदार रहा है। अकीला ने 31 टी-20 मुकाबलों में 28 विकेट झटके हैं। अकीला भी विश्वभर मे होने वाले 20 ओवर की लीग में भाग लेते हैं। अकीला की गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करती हैं।

Tagged:

ipl csk cricket