5 क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा बार हुए RUN OUT का शिकार, लिस्ट में 2 महान भारतीय का भी नाम है शामिल

Published - 23 Jun 2022, 07:48 AM

5 क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा बार हुए RUN OUT का शिकार, लिस्ट में 2 महान भारतीय का भी नाम है शामिल

Most Run Out Batter: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर बल्लेबाज अपनी अलग छाप छोड़ना चाहता है. वो चाहे बड़ी पारी की बदौलत हो या फिर करामाती शॉट या फिर कुछ और हो. लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी देखने को मिलते हैं जो लंबे स्ट्रोक लगाने के बजाय दौड़कर रन पूरा करने में यकीन जताते हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात करें तो यहां के खिलाड़ी सिर्फ अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े इतिहास रचने के लिए भी जाने जाते हैं.

वहीं कुछ खिलाड़ी पिच तेजी से दौड़कर रन बनाने के लिए भी सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन, कई बार इन्हें रनआउट का भी सामना करना पड़ा. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको टीम इंडिया समेत दुनिया के 5 ऐसे ही बल्लेबाजों से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो जिन्होंने महान क्रिकेटर के तौर पर अपनी छाप छोड़ी लेकिन, सबसे ज्यादा बार रन आउट (Run Out) भी हुए.

1. स्टीव वॉ

Steve Waugh most Run Out

इस सूची में पहला बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ का नाम आता है जिन्होंने अपने दौर में टीम के लिए बल्ले से जमकर योगदान दिया. उन्होंने साल 1999 में अपनी की कैप्टेंसी में कंगारू टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था. इसी टूर्नामेंट में स्टीव वॉ (Steve Waugh) अपनी क्लासिक बल्लेबाजी की छाप छोड़ी थी जिसके लिए आज भी अक्सर सुर्खियों में आ ही जाते हैं.

स्टीव वॉ जब क्रीज पर होते थे, तो गेंदबाजों में भी खौफ होता था. वो वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए काफी ज्यादा चर्चित थे. लेकिन, एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है, जो कभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 104 बार स्टीव वॉ रन आउट (Run Out) का शिकार हुए हैं.

2. राहुल द्रविड़

Rahul Dravid most run out cricketer

दूसरा नाम इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट के महारथी राहुल द्रविड़ का आता है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से एक नया परिचय दिया था. राहुल द्रविड़ टेस्ट स्पेशलिसट के साथ ही टीम इंडिया के दीवार कहे जाते थे. मौजूदा समय में उन्हें भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनका नाम भारत के पूर्व महान खिलाड़ियों में गिना जाता है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच में जीत दिलाई. वो क्रीज पर कई घंटों जमकर बल्लेबाजी के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते थे. लेकिन, इसके बावजूद क्रिकेट करियर के दौरान उनके नाम पर दूसरे सबसे ज्यादा बार रनआउट होने का धब्बा लग गया. इंटरनेशनल क्रिकेट में द्रविड़ 101 बार रन आउट (Run Out) का शिकार हुए. क्योंकि उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों के लिए आसान नहीं थी.

3. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी नाम इस लिस्ट में है. 100 शतकों का नामुमकिन सा रिकॉर्ड बनाने वाले तेंदुलकर के नाम न जाने कितने और शतक दर्ज होते अगर वो 99 पर कई बार आउट होने से बच जाते. उनकी किस्मत ने कई दफा 99 के स्कोर पर उन्हें धोखा दिया.

महानत खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर के लिए ऐसा कोई मैदान नहीं रहा है जहां उन्होंने अपने बल्ले का कहर न दिखाया हो. उन्होंने इतिहास रचने के लिए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में तेंदुलकर 100 शतक जड़ने वाले एकमात्र इकलौते बल्लेबाज हैं. लेकिन, रन आउट (Run Out) का काला धब्बा उन पर भी लगा. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान वो 98 बार रन आउट हुए हैं.

4. महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardene

इस सूची में श्रीलंका (SriLanka) क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) जैसे घातक बल्लेबाज का भी आता है. जिन्होंने दुनिया को इस खेल का अलग मायने दिया. वो अपने समय में बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए काफी ज्यादा सुर्खियों में रहते थे. उनके लंबे-लंबे सिक्स लगाने की कला को आज भी लोग नहीं भुला पाए हैं.

उन्होंने खुद के दम पर ही श्रीलंकाई टीम को साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. महेला जयवर्धन अगर एक बार क्रीज पर जम जाते थे तो उन्हें आउट करने घातक से घातक गेंदबाज के लिए भी मुश्किल हो जाता था. लेकिन, अपने करियर में वो भी रनआउट के दाग से दूर नहीं रहे. 95 बार जयवर्धने रन आउट (Run Out) का शिकार हुए.

5. इंजमाम उल हक

Inzamam-ul-Haq

इस सूची में 5वां और आखिरी नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर इंजमाम उल हक का भी आता है. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई घातक गेंदबाजों के छक्के छुड़ाे हैं. उन्होंने अपने दौर में क्रिकेट की दुनिया पर राज किया था. उनके नाम का ही नहीं बल्कि प्रदर्शन का भी डंका बजता था.

इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने पाकिस्तान के लिए अपने करियर के दौरान जमकर रन बनाए और क्रीज पर जमने के बाद उन्हें भी आउट कर पाना गेंदबाजों के लिए नामुमकिन हो जाता था. इस लिस्ट में वो पाकिस्तान के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो 92 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में रन आउट (Run Out) हुए हैं.

Tagged:

sachin tendulkar Rahul Dravid Inzamam-UL-Haq Mahela Jayawardene Steve Waugh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.