Joss Buttler - Fastest 150 ODI
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Fastest ODI 150: क्रिकेट के बदलते दौर में इन दिनों लिमिटेड ओवर फॉर्मेट का बोलबाला है। जिसकी वजह है कि इस प्रारूप में बल्लेबाज आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और दर्शकों को चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। 50 ओवर के खेल में भी तमाम ऐसी विस्फोटक परियां खेली गई है जो शायद टी20 में भी संभव नहीं है।

इस फॉर्मेट में शतक जड़ना हर बल्लेबाज का सपना होता है। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना तो एक बड़ी उपलब्धि है ही साथ ही 150 रन बनाना भी कोई आसान काम नहीं है। आज हम आपको इस लेख के जरिए 3 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 150 (Fastest ODI 150) रनों का आंकड़ा प्राप्त किया था।

3. शेन वॉटसन

Former Australian all-rounder Shane Watson pens emotional goodbye after announcing retirement; read here - OrissaPOST

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑल राउंडर शेन वॉटसन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंद और बल्ले से कमाल करने वाले वाहिद खिलाड़ी है। बल्लेबाजी क्रम में किसी भी फॉर्मेट में खेल कर अपने बेस्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखने वाले इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान में कई चमत्कारी प्रदर्शन कर दिखाए हैं।

शेन वॉटसन के नाम वनडे इतिहास में तीसरा सबसे तेज 150 (Fastest ODI 150) मारने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2011 में बांगलादेश के मीरपुर में मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ 83 गेंदों में 150 रन जड़ दिए थे। उनकी इस पारी को आज भी तूफ़ानी अंदाज के लिए जाना जाता है, अगर थोड़े और अधिक ओवर शेष रहते तो वॉटसन दोहरा शतक भी जड़ सकते थे।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse