इंटरनेट की इस दुनिया में लोगों को चंद घंटों में पॉपुलैरिटी हासिल हो जाती है. आज के दौर में अपने आपको फेमस करना कोई बड़ी समस्या नहीं रही है. किसी की उपलब्धि में और लोकप्रियता में सोशल मीडिया एक भूमिका निभाता आ रहा है. इसमें क्रिकेटर (Cricketer) जैसी बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं. जिनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही है. इनके पॉपुलैरिटी का अंदाजा इनके सोशल मीडिया के फॉलोअर्स की संख्या से लगाया जाता है.
ज्यादातर क्रिकेटर्स अपने-अपने हैंडल का इस्तेमाल प्रचार, ब्रांड एंडोर्समेंट और फैंस के जुड़े रहने के लिए करते हैं. लेकिन, इस बीच कई बार ऐसा भी देखने को मिला है, जब खिलाड़ी ट्विटर पर विवादों के चलते चर्चाओं का हिस्सा बने. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन्हीं 5 घटनाओं का जिक्र करने जा रहे हैं, जब क्रिकेटर्स और उनके चाहने वालों के बीच अजीबोगरीब बातचीत हुई और ये चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
रविंद्र जडेजा और सारा टेलर
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं रविंद्र जडेजा (ravindra jadeja) और सारा टेलर (sarah taylor) की, जब दोनों के बीच हुई पर्सनल चैट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल गई थी. ये पूरा मामला साल 2014 का है. इसी साल इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रन से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया था. इस जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने सारा को खेल के बाद कुछ पर्सनल ट्वीट किए थे.
उस दौरान जडेजा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे और सारा को फॉलो भी नहीं करते थे. इसलिए जडेजा के ट्वीट का जवाब इंग्लिश महिला क्रिकेटर (Cricketer) को टैग करते हुए देना पड़ रहा था. सारा ने एक के बाद एक 12 ट्वीट कर दिए थे. जो अचानक से ही चर्चाओं का हिस्सा बन गए थे. हैरानी तो उस ट्वीट को लेकर हुई थी, जिसमें सारा ने सुबह 10 बजे पूल के पास जडेजा से मिलने का फैसला किया था.
सारा ने पहले ट्वीट में लिखा था. आज रात मैं और तुम? अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, अच्छा कल सुबह 10 बजे पूल पर. फिर महिला खिलाड़ी ने लिखा, तुम मुझे फॉलो करो. इस तरह के तमाम ट्वीट सारा ने किया थे. जिसका जवाब जडेजा की ओर से नहीं आया था. महिला क्रिकेटर के इन ट्वीट को आप हमारी खबर में देख सकते हैं.
@imjadeja thank you. And you :)
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja neither did we! Bad day to bat first
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja ha same!! Its because they can see me tweeting you!
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja you have to follow me in order to DM
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja haha all of your fans I believe. Have a good night
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja tomorrow night. U?
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
@imjadeja 10am pool
— Sarah Taylor (@Sarah_Taylor30) April 6, 2014
जेम्स नीशम और शेहर सिनवारी
लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं न्यूजीलैंड के क्रिकेटर (Cricketer) जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) की. जिनके व्यवहार से हर शख्स वाकिफ है. खेल के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वो खासा एक्टिव रहते हैं. कई बार तो वो फैन को भी ट्रोल करने का मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं. अक्सर अपनी बेबाक राय और विचारों को लोगों के सामने वाले इस क्रिकेटर के किसी पोस्ट पर अगर किसी ने कुछ अटपटा कमेंट कर दिया तो समझो उसकी शामत आनी तय है.
28 अगस्त साल 2019 की बात है जब ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) को पाकिस्तानी एक्ट्रेस शेहर सिनवारी (sehar shinwari) ने खुलेआम सोशल मीडिया पर प्रपोज कर दिया था. दरअसल ट्वीटर पर नीशम ने एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि, "मुझे लगता है कि एलए हवाई अड्डे से कई बार यात्रा करने के बाद मैंने नरक में विनाश के डर को काफी कम कर दिया है." इस पोस्ट पर पहले एक्ट्रेस कमेंट करते हुए लिखती हैं,
Jimmy would you like to be daddy of my future kids 😉😜
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 28, 2019
"जिम्मी आई लव यू." इसके बाद दूसरे कमेंट में एक्ट्रेस लिखती हैं कि क्या वो भविष्य में उनके बच्चों के बाप बनना चाहते हैं". इस ट्वीट के साथ वो शर्माने वाला इमोजी भी पोस्ट करत हैं. जिसे देखने के बाद रिप्लाई में जेम्स कहते हैं कि इस इमोजी की कोई जरूरत नहीं थी.
Jimmy would you like to be daddy of my future kids 😉😜
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 28, 2019
वीरेंदर सहवाग और रॉस टेलर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं वीरेंद्र सहवाग और रॉस टेलर के बीच हुए अजीबो-गरीब बातचीत की. साल 2017 की बात है जब न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी. इस दौरान टेलर ने सहवाग के कई कॉमेंट्स के जवाब हिंदी में दिए थे. सबसे पहले सहवाग ने रॉस को टेलर के नाम में दर्जी जोड़ते हुए उन्हें छेड़ा था. इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज के ने ऐसा रिप्लाई दिया था.जिसे देख हर कोई हैरान रह गया था.
दरअसल सहवाग ने सबसे पहले इसकी शुरूआत की और उन्होंने विदेशी खिलाड़ी को 'दर्जी' के नाम से बुलाया. इस ट्वीट का जवाब रॉस टेलर ने हिंदी में ही दिया. सहवाग ने टेलर के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए तंज भरे लहजे में लिखा था कि, 'बहुत अच्छा खेला दर्जी जी. अच्छे प्रयास के साथ दीवाली के दबाव वाले ऑर्डर को सही से हैंडल किया. इसके जवाब में टेलर ने लिखा कि, 'धन्यवाद भाई. अपनी ऑर्डर वक्त पर भेज देना ताकि मैं आपको अगली दीवाली के पहले डिलीवरी कर दूंगा...हैप्पी दीवाली'.
Thanks @virendersehwag bhai agli Baar Apna order time pe Bhej dena so Mai Apko agli Diwali ke pehle deliver kardunga ....happy Diwali
— Ross Taylor (@RossLTaylor) October 23, 2017
इसके बाद अपने ट्विटर पर रॉस टेलर ने एक दर्जी की दुकान के बाहर की फोटो डालते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'वीरेंदर सहवाग राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद. अगली सिलाई त्रिरुअनंतपुरम में होगी. जरुर आना.' टेलर की इस हिंदी को देखने के बाद वीरेंद्र ने एक ट्वीट करते हुए टेलर की तारीफ की और लिखी इस बढ़िया हिंदी प्रयोग के लिए आप आधार कार्ड के लिए योग्य माने जा सकते हैं.
Has your Darji not done a good job this Diwali 😜?
— Ross Taylor (@RossLTaylor) October 23, 2017
नासिर हुसैन और गांगुली
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं सौरव गांगुली और नासिर हुसैन के बीच हुई ट्विटर वॉर की. साल 2002 की बात है जब इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट फाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी पर टी-शर्ट उतारकर इस जीत का जमकर जश्न मनाया था. इस जीत के 16 साल बाद 2018 में एक बार फिर वो उसी मैदान पर पहुंचे थे. अपनी पुरानी याद को ताजा करने के लिए उन्होंने एक सेल्फी क्लिक करते हुए ट्वीट किया था.
दरअसल अपनी तस्वीर ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए सौरव गांगुली ने लिखा था कि, 'लॉर्ड्स में वापस, यही वो जगह है जहां से करियर शुरु हुआ था.' जैसे ही ये ट्वीट लोगों के बीच वायरल हुआ. वैसे ही फैंस ने इस पर कमेंट की बौछार करनी शुरू कर दी. लेकिन, इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चुटकी लेते हुए गांगुली के ट्वीट का पलटवार किया.
उन्होंने लिखा कि, 'तुम उसी बालकनी में हो, तुम्हे शर्ट के साथ देखकर अच्छा लग रहा है.' गांगुली को ट्रोल करने की मंशा लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ने कमेंट में उनकी वही शर्टलेस तस्वीर जीआईऐफ के तौर पर साझा किया.
You’re on that balcony again ... nice to see you with your shirt on !!
— Nasser Hussain (@nassercricket) July 9, 2018
शादाब खान और हसन अली
इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं शादाब खान और हसन अली की. इन दोनों क्रिकेटर (Cricketer) के बीच अच्छी दोस्ती है. लेकिन, पीएसएल लीग में दोनों अलग-अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन, दोनों के बीच उस दौरान ट्विटर पर उस वक्त विवाद देखा गया जब हसन अली ने उस पोस्ट पर रिएक्ट किया. जिसे लेकर फहीम अशरफ, रूम्मान रईस और जफर गौहर ने ये कहा था कि रेड कलर जीत का रंग है.
इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हसन अली ने पेशावर जाल्मी की पीली जर्सी और इस्लामाबाद यूनाइटेड की लाल जर्सी का जिक्र करते हुए लिखी कि, यलो रंग लाल से बेहतर है. इस ट्वीट को यूनाइटेड ने कप्तान शादाब खान तुरंत बीच में कूद पड़े और उन्होंने हसन अली को याद दिलाया कि, इस्लामाबाद के पास 2 ट्रॉफियां हैं. जबकि पेशावर जाल्मी ने अभी तक एक ही खिताब जीता है. इसका जवाब देते हुए अली ने कहा इस साल वो जीत को बराबर कर देंगे.
पहले शादाब ने लिखा 2 PSL ट्रॉफी>1 PSL ट्रॉफी. इसके जवाब में हसन अली ने लिखा, कोई न इस साल 2>2 दूंगा. इसके रिप्लाई में शादाब ने हसन की टांग खींचते हुए लिखा कि, पहली बात 2=2 होता है. 2>2 हो ही नहीं सकता. दूसरी बात 3>1 याद रखना.
2 PSL trophies > 1 PSL trophy 🤣 https://t.co/t6fcpPA3aw
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) February 16, 2020
Koi nai is saal 2 > 2 kr dain gai 💪🏼
— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) February 16, 2020