अंतरराष्ट्रीय Cricket में अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है। ऐसे में अगर उसे विश्वकप जैसा कोई बड़ा मंच मिल जाता है तो वह और भी ज्यादा उत्साहित हो जाता है। क्योंकि एक दो मैचों में प्रदर्शन करने और कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतने में बहुत बड़ा फर्क होता है। आईसीसी के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है विश्वकप, जिसमें सभी खिलाड़ियों की इच्छा होती है कि वो टीम के लिए जरूर खेलें।
वैसे तो इन टूर्नामेंट्स में बहुत दबाव होता है, बावजूद इसके कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से इतिहास में नाम दर्ज करवा लेते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा औसत के साथ 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इन पांच Cricketers के बल्ले से निकले हैं सबसे ज्यादा औसत से 500+ रन
1. एंड्रयू सायमंड्स (103)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर Cricketer एंड्रयू सायमंड्स विश्वकप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं। साइमंड्स ने 2003-2007 तक विश्व कप में अपने खेले गए कुल 18 मुकाबलों की 13 पारियों में 103 की धमाकेदार औसत से 515 रन बनाए हैं। इस बीच वे 1 शतक और तीन अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि इन्होनें कुल 8 बार नाबाद रहते हुए 552 गेंदें खेली हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 143 रहा।
2. रोहित शर्मा (65.20)
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बता दें कि रोहित के नाम एक विश्वकप (2019) में सबसे ज्यादा शतक (5) मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित शर्मा ने 2015-2019 तक Cricket वर्ल्ड कप में कुल 17 मैच खेलते हुए 65.20 की धमाकेदार औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए कुल 978 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 शतकीय पारी और 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। रोहित ने इस दौरान 1019 गेंदें खेलते हुए 2 बार नाबाद रहे हैं और 140 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
3. एबी डीविलियर्स (63.52)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। जिन्होंने 2007- 2015 तक कुल तीन Cricket विश्वकप में शिरकत करते हुए वर्ल्ड कप में कुल 23 मुकाबले खेले, जिनकी 22 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं। इस दौरान डिविलियर्स कुल 4 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारी खेली हैं। मिस्टर 360 डिग्री नाम से जाने जाने वाले एबी डिविलियर्स ने इस दौरान कुल 1029 गेंदें खेली हैं और नाबाद 162 उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
4. माइकल क्लार्क (63.42)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल क्लार्क 63.42 की औसत के साथ इस सूची में चौथे नंबर पर काबिज हैं। इस पूर्व कप्तान ने 2007-2015 Cricket विश्वकप में कुल 25 मुकाबले खेले हैं। जिनकी 21 पारियों में उनके नाम 8 अर्धशतकों के साथ कुल 888 रन दर्ज हैं।
आपको यह भी बता दें कि क्लार्क ने इस दौरान कुल 943 गेंदों का सामना किया है और 93* उनका सर्वोच्च स्कोर है। इस दौरान वो 7 बार नाबाद भी रहे हैं। आपको बता दें कि माइकल क्लार्क की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2007 का क्रिकेट विश्व कप जीता था।
5. सर विवियन रिचर्ड्स (63.31)
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने 1975-1987 तक कुल चार Cricket विश्वकप 23 मैचों की 21 पारियां खेली हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का औसत 63.31 का रहा। सर विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज टीम को साल 1975 और 1979 का विश्वकप जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थी।
सिर्फ इतना ही नहीं वो वो इन चार विश्व कप में टीम के कप्तान भी रहे थे और 3 शतक व 5 अर्धशतक के साथ 5 बार नाबाद रहते हुए 1013 रन बनाए थे। बता दें कि इस दौरान उन्होंने 1191 गेंदें खेलीं और 181 का सर्वोच्च स्कोर बनाया।