आईपीएल 2021 के पूरे सीजन बेंच में बैठे नजर आ सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के यह 5 क्रिकेटर

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल

भारतीय क्रिकेट का रोमांचक त्यौहार यानी के आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरु होने वाला है, जिसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी पलटन के साथ खेलने के लिए कमर कसनी शुरु कर दी हैं। आईपीएल शुरु होने से पहले, होने वाली नीलामी के जरिएं सभी टीमें मोटा पैसा खर्च करके कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करती हैं, तो कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देती हैं।

हालांकि सभी टीमें आईपीएल नीलामी के जरिए लगभग 25 खिलाड़ियों को अपनी पलटन में शामिल तो करती हैं, लेकिन वो पूरे सीजन उन्हें इस्तेमाल नहीं करती हैं, जिसकी वजह से बहुत सारे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठने का ही मौका मिल पाता है।

चेन्नई सुपर किंग्स इन 5 खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 के पूरे सीजन में बिठा सकती है बेंच पर

हम इस आर्टिकल में चेन्नई सुपर किंग्स के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें पूरे सीजन चेन्नई की टीम बेंच पर  ही बैठा सकती है।

#5, चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा

33 साल के दाएं हाथ के चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में मास्टर क्लास बल्लेबाज माने जाते हैं, टेस्ट क्रिकेट में उनका ऐसा दबदबा है कि, वो एक छोर से दिवार की तरह पिच पर जम जाते हैं, तो गेंदबाजों को पसीना आ जाता है। लेकिन आईपीएल 2021 नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के मास्टर चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपये का बेस प्राइस देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एक से एक धुरंदर बल्लेबाजों की पूरी जमात है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि चेन्नई की टीम पुजारा को पूरे सीजन बेंच पर ही बैठाकर रख सकती है, वैसे पुजारा की बेंच पर बैठने की वजह बेहद स्लो स्ट्राइक रेट भी हो सकती है। पुजारा ने आईपीएल में कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें 20.53 की औसत और 99.74 की बेहद स्लो स्ट्राइक के साथ 390 रन ही बनाएं हैं।

हालांकि आईपीएल में पुजारा ने अपना आखिरी मैच साल 2014 में पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से खेला था।

#4, केएम आसिफ

publive-image

27 साल के केएम आसिफ दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केरल लिए खेलते हैं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका अब तक का प्रदर्शन काफी ठीक-ठाक रहा है। हालांकि आईपीएल 2018 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 40 लाख रुपय देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।

केएम आसिफ ने आईपीएल में अपना अखिरी मैच साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, उस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 14.30 के इकोनॉमी के साथ 43 रन दिए थे। हालांकि अपने आईपीएल करियर में वो अब तक दो ही मैच खेल पाए हैं, जिसमें वो 25.0 की औसत और 12.5 की खराब इकोनॉमी के साथ 75 रन देकर 3 विकेट ही ले पाए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केएम आसिफ को साल 2019 और 2020 के दोनों सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया था, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि साल 2021 के पूरे सीजन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें बेंच बैठा सकती हैं।

#3, लुंगी नगिडी

लुंगी नगिडी

लुंगी नगिडी साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, 24 साल के नगिडी सीमित ओवरों के शानदार गेंदबाद माने जाते हैं, नगिडी की खासियत है कि वो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। उनकी इसी खासियत की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी ने उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में 50 लाख रुपये देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था।

चेन्नई की टीम ने उन्हें साल 2018 में 7 मैच खेलना का मौका दिया, और साल 2019 में वो चोट कि वजह से टीम में शमिल नहीं हो पाएं। लेकिन साल 2020 में चेन्नई ने उन्हें मात्र 4 मैचों में ही मैदान पर उतरने का मौका दिया, जिसमें उनका प्रदर्शन उम्मीद से खराब रहा।

लुंगी नगिडी ने अब तक आईपीएल में 11 ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.69 की इकोनॉमी और 16.15 की औसत से 20 विकेट चटकाएं हैं, उनके इस प्रदर्शन की वजह से चेन्नई की टीम उन्हें 2020 चार ही मैच खेलने का मौका दिया था, तो हो सकता है कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका ना दें।

#2, साई किशोर

साई किशोर

24 साल के साई किशोर एक लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं, किशोर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तमिल नाडु के लिए खेलते हैं। साई किशोर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हैं, उनकी इसी खासियत को देखते हुए साल 2021 की नीलामी में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 20 का लाख का बेस प्राइस देकर उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

साई किशोर के फर्स्ट क्लास की क्रिकेट की बात करें तो वो उसमें 30 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 5.28 की इकोनॉमी और 16.78 की औसत के साथ 33 विकेट ले चुके हैं। लेकिन चेन्नई की टीम में रविद्र जडेजा और इमरान ताहिर जैसे दो दिग्गज स्पिन गेंदबाद पहले सी मौजूद हैं, ऐसे में किशोर को आईपीएल 2021 के पूरे सीजन में मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा, लगता नहीं हैं।

#1, हरिशंकर रेड्डी

publive-image

22 साल के युवा हरिशंकर रेड्डी दाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हरिशंकर आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं, फर्स्ट क्लास में वो अब तक 13 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8.34 की इकोनॉमी और 19.26 की औसत के साथ 19 विकेट लिए हैं। युवा हरिशंकर की इसी खासियत को देखते हुए आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 20 लाख का बेस प्राइस देकर उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

हरिशंकर रेड्डी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर मीडियम पेसर बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, लेकिन आईपीएल 2021 में चेन्नई के पास तेज गेंदबाज के रूप में सैम करन, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गज और  बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं, ऐसे में हरिशंकर रेड्डी को  आईपीएल 2021 के पूरे सीजन चेन्नई सुपर किंग्स मैदान पर उतरने का मौका देगी, लगता नहीं हैं।

चेतेश्वर पुजारा चेन्नई सुपर किंग्स साईं किशोर आईपीएल 2021