साल 2021 में खत्म हो सकता है इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों का क्रिकेट करियर

Published - 07 Jan 2021, 05:12 PM

खिलाड़ी

नया साल शुरु हो चुका है और नए साल के साथ ही क्रिकेट के गलियारों में क्रिकेटरों को लेकर चर्चा शुरु हो चुकी है। असल में जब भी नया साल शुरु होता है, तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन, उनके भविष्य पर बातचीत शुरु हो जाती है।

इस वक्त विश्व क्रिकेट में तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए उनके क्रिकेट करियर में ये साल आखिरी साबित हो सकता है। बात यूं है कि कुछ खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं, तो किसी का फॉर्म तो अच्छा है लेकिन अब टीम में दूसरे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके क्रिकेट करियर के लिए ये साल साबित हो सकता है आखिरी।

इन 5 खिलाड़ियों के करियर के लिए साबित हो सकता है आखिरी

1- केदार जाधव

जाधव

टीम इंडिया के ऑलराउंडर केदार जाधव का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है। 2014 से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले केदार जाधव मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर है। पुणे के खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतिम वनडे पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ और टी20 तीन साल पहले खेला था।

मौजूदा समय मे केदार की फॉर्म भी बेहद खराब नजर आई है। हाल ही में आईपीएल-13 के दौरान जाधव अपनी लचर बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर आए थे। इतना ही नहीं इसी खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में स्थान नहीं दिया गया।

35 वर्षीय केदार जाधव ने अभी तक भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 73 वनडे में 42 की औसत के साथ 1389 रन और टी-20 में सिर्फ 122 रन देखने को मिले हैं. एकदिवसीय फॉर्मेट मे उन्होंने 27 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया है।

2- सरफराज अहमद

मौजूदा लिस्ट मे दूसरा नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का आता है। 2019 में खेले गए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सरफराज को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के पद से हटा दिया गया था।

कप्तानी के साथ-साथ पीसीबी ने उनको टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि अभी वो टीम में जरूर है लेकिन उनको अंतिम एकादश में खेलते नहीं देखा जाता। पाकिस्तान टीम में फ़िलहाल विकेटकीपर के रूप मोहम्मद रिजवान खेलते नजर आते हैं और वह टेस्ट टीम के उपकप्तान भी है।

रिजवान ने हाल फ़िलहाल के समय में अच्छा खेल भी दिखाया है और चयनकर्ता भी अब आगे कि ओर देख रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस साल सरफराज अहमद का करियर समाप्त हो सकता है। सरफराज ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट मैचों में 2657 रन, 116 वनडे मैचों में 2302 रन और 59 टी-20I मुकाबलों में 812 रन बनाए हैं।

3- एंजलो मैथ्यूज

लिस्ट में अगला नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज का आता है। मैथ्यूज भी एक लम्बे समय से अपनी फिटनेस ओर खराब फॉर्म के चलते खेल प्रेमियों के निशाने पर रहे हैं।

पिछले कुछ सालों की बात कि जाए तो एंजलो ने अपनी खराब फिटनेस के चलते राष्ट्रीय टीम के लिए कई मैच छोड़े हैं। इतना हि नहीं यदि इंजरी से वापसी करने के बाद भी उनको ज्यादातर मुकाबलों में केवल बल्लेबाजी करते देखा गया है। बढ़ती उम्र और इंजरी को ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि एंजलो मैथ्यूज का करियर भी इस साल खत्म हो सकता है।

33 वर्षीय पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए 86 टेस्ट, 217 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से लाल गेंद के साथ 5981, वनडे में 5830 और टी-20 फॉर्मेट में 1119 रन देखने को मिले हैं। टेस्ट में उनके खाते में 33, एकदिवसीय में 120 और टी-20 में 38 विकेट भी दर्ज है।

4- मशरफे मुर्तजा

बांग्लादेश

इस लिस्ट में चौथा नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में ऊंचाइयों तक पहुँचाने वाले दिग्गज मशरफे मुर्तजा का आता है। बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का नाम भी उन खिलाड़ियों में जोड़ा जा सकता है, जिनका करियर इस साल समाप्त हो सकता है।

2019 एकदिवसीय विश्व कप के बाद उनके संन्यास की खबरे सामने आ रही थी, लेकिन उन्होंने इसका औपचारिक फैसला नहीं लिया। हान फिलहाल के समय में उनकी फॉर्म भी पहले जैसी देखने को नहीं मिली है और उनकी फिटनेस पर भी एक बड़ा सा प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है।

इतना ही नहीं हाल ही में जब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम के संभावित का ऐलान किया गया तब टीम में उनको जगह भी नहीं मिली। टेस्ट और टी-20 मस संन्यास नस चुके मशरफे मुर्तजा फिलहाल राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ वनडे खेलते हैं और अभी तक खेले 220 मुकाबलों में उनके नाम पर 270 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

5- जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिनका करियर साल 2021 में खत्म हो सकता है। पेसर ने पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने 600 टेस्ट विकेट पूरे कर इतिहास रचा।

उनसे पहले इंग्लैंड के लिए 600 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किसी भी गेंदबाज ने नहीं किया है। 38 वर्षीय जेम्स के लिए अब आगे इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधित्न करना आसान नहीं होने वाला है। इंग्लैंड के पास मौजूदा समय में टेस्ट टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, सैम करन, का विकल्प मौजूद है।

अब यकीनन इंग्लैंड बोर्ड टीम में मौजूद युवा गेंदबाजों को अधिक से अधिक मौके देकर भविष्य के लिए तैयार करना चाहेगी।