5 दिग्गज कप्तान जो नहीं जिता सके अपनी टीम को ICC Trophy, एक ने तो हाल ही में लिया है संन्यास

author-image
Shilpi Sharma
New Update
5 Legendary Captains Who Couldn’t Win An ICC Trophy

आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतना किसी भी टीम और कप्तान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की बात करें तो, इसमें वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) शामिल हैं. सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमें इन टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं और इसलिए खिताब को जीतना हर टीम के लिए एक ऐतिहासिक पल होता है.

ये अक्सर देखा गया है कि जब कोई टीमें इस टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम करती है तो कप्तानों की भी जमकर सराहना होती है. ऐसे कई कप्तान रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम को अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जिताई. लेकिन, इसके परे कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जो कप्तान के तौर पर बेहद शानदार रहे लेकिन, आईसीसी (ICC Trophy) खिताब जीतने में नाकामयाब रहे. यूं तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश की टीम की कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है.

कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं, जिन्हें कप्तान बनाए जाने के बाद उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में काफी शानदार उछाल भी देखने को मिला. अपने कप्तानी के दिनों में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा. लेकिन, दुर्भाग्यवश वो कप्तान अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय खिताब नहीं जीत सके. हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 दिग्गज कप्तानों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जो अपनी कप्तानी में टीम के लिए एक भी ICC ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जीत सके. डालते हैं इन कप्तानों पर एक नजर....

       ये 5 दिग्गज कप्तान नहीं जिता सके ICC Trophy

5. विवियन रिचर्ड्स- वेस्टइंडीज

Vivian Richards not Win ICC trophy

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. जो अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरे क्रिकेट जगत में एक मिसाल की तरह देखे जाते हैं. ऐसे कई युवा क्रिकेटर हैं जो उनकी रणनीति अपनाकर उनकी तरह एक कामयाब बल्लेबाज बनना चाहते हैं. अपने दौर में उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. लेकिन, कप्तान के तौर पर जिसका सपना हर कोई सजाता है उसमें वो कामयाब नहीं हो सके.

वेस्टइंडीज के दिग्गज ने 1980 से 1991 तक वेस्ट इंडीज टीम का कप्तान के रूप में नेतृत्व किया. अपनी मेजबानी में उन्होंने 105 वनडे मैच खेले. इनमें से 67 में जीत हासिल की जबकि 36 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा वहां 2 मैच टाई रहा. लेकिन, इस बीच रिचर्ड्स वेस्टइंडीज को आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) तक पहुंचाने में कभी कामयाब नहीं हो पाए.

4. ग्रीम स्मिथ- दक्षिण अफ्रीका

Graeme Smith

हमारी इस लिस्ट दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का आता है. वो अफ्रीकी टीम के सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. बतौर कप्तान उन्होंने इस टीम के लिए 150 मैचों खेले. इनमें से 92 मैच में, 51 मुकाबले में हार और एक मैच टाई रहा. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट प्रारूप में 100 मैचों में कप्तानी की. ऐसा करने वाले वो इकलौते कप्तान थे.

लेकिन, आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Trophy) में उनका प्रदर्शन हमेशा खराब रहा. स्मिथ ने 2007 और 2011 में खेले गए दो विश्व कप में अपनी टीम का कप्तान के तौर पर नेतृत्व किया. इन दोनों ही विश्व कप में उनकी किस्मत खराब रही और वो खिताब जीतने से चूक गए और अपनी टीम एक भी खिताब नहीं जिता सके.

3. एबी डी विलियर्स- साउथ अफ्रीका

AB de Villiers

इस लिस्ट में तीसरा नाम भी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का आता है. जो सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपनी टीम को कई शानदार जीत दिलाने के साथ ही बल्ले से भी अद्भुत प्रदर्शन किया हैं. लेकिन, दुर्भाग्यवश वो अपनी टीम को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन नही बना सके.

साल 2015 वर्ल्ड कप में अफ्रीका ने डी विलियर्स की कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. लेकिन, इस खिताब से वो एक कदम दूर ही रह गए. विश्व कप 2015 में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था और आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने का ये मौका भी उन्होंने गंवा दिया था.

2. महेला जयवर्धने- श्रीलंका

Mahela Jayawardene

इस सूची में चौथा नाम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का आता है. जिन्होंने साल 2004 से लेकर  2013 तक इस टीम का नेतृत्व किया. बतौर कप्तान उन्होंने श्रीलंका के लिए 129 मैच खेले. करीब डेढ़ दशक तक वो बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख बल्लेबाज भी रहे. बतौर कप्तान उन्होंने 59 फीसदी मैचों में टीम को जीत दर्ज कराई. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन फीका ही रहा.

129 वनडे मैच में कप्तानी करते हुए उन्हें 71 मुकाबले में जीत और 49 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के लिए 19 टी20 मैच में भी कप्तानी. इनमें से 12 मैच में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, अपनी मेजबानी में वो कभी भी श्रीलंका को आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) नहीं जिता सके. जिस भी टूर्नामेंट में उन्हें कप्तानी का मौका मिला उसमें उन्हें सिर्फ नाकामी ही हासिल हुई.

1. विराट कोहली

Virat Kohli not win ICC trophy

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में डंका पीट दिया और आंकड़ों के अंबार लगा दिए. लेकिन, आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) के मामले में उनकी किस्मत भी खोटी ही निकली. साल 2013 से 2021 तक उन्होंने 95 एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया. इनमें से 65 मैच में जीत और 27 में हार मिली.

यानी उनके का प्रतिशत 70.43 का रहा. T20I में, उन्होंने 50 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. इनमें से उन्हें 30 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा. बतौर कप्तान अच्छे प्रदर्शन के बाद भी विराट कोहली कभी भी टीम को ICC ट्रॉफी तक पहुंचाने में सफल नहीं हो पाए. उनकी कप्तानी में, भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान से फाइनल और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गया.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Vivian Richards Mahela Jayawardene AB de Villiers Graeme Smith