इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. आईपीएल 2024 का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. 2008 में शुरू हुआ यह कैश-रिच लीग अपने सांसे रोक देने वाले रोमांचक मुकाबलों के अलावा अपने विवादों को लेकर भी काफी मशहूर है. स्पॉट फिक्सिंग हो या मैदान पर खिलाड़ियों के बीच लड़ाई, आईपीएल के 17 साल के इतिहास में कई बड़े विवाद देखने को मिले हैं. ऐसे में आइए आपको आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े विवादों के बारे में बताते हैं.
1. हरभजन सिंह ने मारा था श्रीसंत को थप्पड़
2008 में आईपीएल के उद्घाटन संस्करण में हरभजन सिंह और एस श्रीसांत के बीच झड़प देखने को मिली थी. तब हरभजन मुंबई इंडियंस और श्रीसंत किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे थे. मुंबई और पंजाब के बीच हुए इस मुकाबले में हरभजन, सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी में अपनी टीम की कप्तानी संभाल रहे थे, लेकिन उनकी टीम 66 रन से हार गई. वहीं, मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. जिससे श्रीसंत कैमरों के सामने रोने लगे. हालांकि, बाद में हरभजन सिहं ने श्रीसंत से माफी मांगी थी.
2. शाहरुख खान बनाम वानखेड़े सुरक्षा गार्ड
आईपीएल 2012 में वानखेड़े स्टेडियम में कोलाकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए एक मैच के बाद बॉलवुड किंग शाहरुख खान की सुरक्षा गार्ड के साथ लड़ाई हो गई थी. शाहरुख पर मारपीट और मैदानकर्मियों के साथ बदसलूकी का आरोप लगा. दरअसल, सुरक्षा गार्ड ने उन्हें मैदान में घुसने से मना कर दिया. कहा जाता है कि शाहरुख उस समय नशे में थे और सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए. इस विवाद के कारण शाहरुख को अगले पांच सालों के लिए वानखेड़े स्टेडियम से बैन कर दिया गया था.
3. स्पॉट फिक्सिंग
साल 2013 में आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा विवाद सामने आया था. स्पॉट फिक्सिंग के मामले में चेन्नई सुपर किंग टीम के प्रिंसिपल रहे गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने उस समय राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को भी गिरफ्तार किया था. इस विवाद के बाद, एक तरफ इन तीनों खिलाड़ियों के क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था तो दूसरी तरफ दोनों टीमों पर 2 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था.
4. गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई
2013 आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई देखने को मिली थी. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए एक मैच के दौरान, विराट कोहली लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर आउट हो गए, जिसके बाद गंभीर और कोहली के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. वहीं, आईपीएल 2023 में आरसीबी बनाम एलएसजी मैच के दौरान, विराट और गंभीर के बीच एक बार फिर गहमागहमी देखने को मिली. मैच में पहले कोहली और नवीन उल-हक के बीच झड़प हुई थी और फिर गंभीर और कोहली भिड़ गए.
5. IPL के मास्टरमाइंड ललित मोदी पर बैन
ललित मोदी ने ही आईपीएल की योजना बनाई थी. लेकिन 2010 में उन पर भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगे और बीसीसीआई ने उन्हें बर्खास्त कर दिया. उन पर लगे आरोप के सिद्ध होने के बाद 2013 में बीसीसीआई ने उन्हें प्रशासनिक पदों पर रहने से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया.
ये भी पढ़ें- ये हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में दूर-दूर तक नहीं दिखते बुमराह और सिराज