Cricket हमेशा से ही फुर्ती और चपलता का खेल रहा है। जिस टीम के खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर विपक्षी टीम से बेहतर प्रदर्शन कर लिया, वो ही फतेह हासिल कर लेती है। वैसे तो हर टीम में गेंद और बल्ले से जौहर दिखने वाले बहुत से खिलाड़ी होते हैं। लेकिन, सबसे बड़ा फर्क पैदा करते हैं क्षेत्ररक्षक।
क्षेत्ररक्षक सीमारेखा की तरफ जाती हुई गेंदों को बहुत ही आराम से रोक देते हैं। मजा तो तब आता है जब ये खिलाड़ी किसी और विधा में भी पारंगत होते हैं। वैसे आपको बता दें कि एक गेंदबाज सबसे अच्छे क्षेत्ररक्षक बन सकते हैं। क्योंकि वो बहुत तेज दौड़ने के आदी भी हो जाते हैं। आज हम ऐसे ही गेंदबाजों की बात करेंगे जो फील्डिंग में भी माहिर हैं।
ये पांच Cricketer करते हैं दमदार फील्डिंग
5. क्रिस वोक्स (Chris Woakes)
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स जरूरत पड़ने पर एक आलराउंडर की तरह टीम को अपनी सेवाएं देते हैं। 38 टेस्ट मैचों में 112 और 106 वनडे मैचों में 155 विकेट उनके बेहतरीन गेंदबाज होने की गवाही तो देते ही है। साथ ही टेस्ट और वनडे Cricket में क्रमशः 1321 और 1315 रन उनको ऑलराउंडर की श्रेणी में डाल देता है।
आपको बता दें कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी जल्दी से दौड़ कर गेंद को रोक कर टीम के लिए बहुमूल्य रन भी रोकता रहता है और कैच भी लेता रहता है। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक कुल 64 कैच लेकर टीम को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
4. पैट कमिंस (Pat Cummins)
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से कई बार ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलवाई है। लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदें फेंकने की क्षमता रखने वाले कमिंस ने 34 टेस्ट मैचों में 164 और 69 एकदिवसीय मैचों में 111 विकेट झटके हैं। वैसे इन्होने तो टी20 Cricket में भी अच्छा खासा जलवा बिखेरा है।
गेंद के साथ ही बल्लेबाजों के मन में खौफ भर देने वाले इस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 कैच भी लिए हैं। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने कई बार विपक्षी टीमों को मात दी है। 28 वर्षीय यह गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट लेने वाला छठा युवा गेंदबाज बन चुका है।
3. टिम साउथी (Tim Southee)
2008 में अंतरराष्ट्रीय Cricket में पदार्पण करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बल्कि आईपीएल में भी अपनी तेज गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 314, 143 वनडे में 190 और 83 टी20 मैचों में 99 विकेट हासिल किया हैं।
सिर्फ विकेट से ही नहीं बल्कि उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बिना एक भी शतक के टिम ने टेस्ट मैचों में 1728 रन बनाए हैं। वैसे आपको बता दें कि साउथी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 143 कैच भी लिए हैं, जो किसी भी टीम को बहुत ही आसान जीत दिलवाने के लिए काफी हैं।
2. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने Cricket के तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजों को छकाया है। जिसमें बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी टीमों के खिलाड़ी शामिल हैं। बोल्ट के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में 292 टेस्ट, 169 ODI और 46 टी20 विकेट दर्ज हैं।
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बल्कि आईपीएल में भी जलवा बिखेरा है। आपको बता दें कि कीवी टीम के भरोसेमंद गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट में कुल 86 कैच लेकर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
1. क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan)
इंग्लैंड टीम के 6 फुट 2 इंच लंबे तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वैसे तो उन्होंने सिर्फ 8 ही टेस्ट मैच खेले और 2015 के बाद से सिर्फ वनडे और टी20 मैचों में ही शिरकत करते हैं। क्रिस ने अभी तक 8 टेस्ट, 34 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम क्रमशः 21, 45 और 73 विकेट दर्ज हैं।
Cricket के तीन में से दो प्रारूपों में लगातार इंग्लैंड के लिए गेंद से उम्दा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जॉर्डन ने कई बार क्षेत्ररक्षण करते समय गेंद को सीमारेखा के पार जाने से रोका है। इस दौरान उन्होंने कुल 68 कैच भी लिए हैं। उनके इस उम्दा प्रदर्शन से टीम को जीत दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।