यहां देखिए CSK vs MI के मैच के 5 बेस्ट मूमेंट्स, जिन्हें आज भी फैंस करते हैं याद
Published - 21 Apr 2022, 06:14 AM

Table of Contents
MI vs CSK: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम इंडियन प्रीमियर लीग की सफल टीमों में शुमार है। एमआई और सीएसके का इतिहास बहुत ही शानदार रहा है। मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं एम एस धोनी की आगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और डिफेंडिंग चैंपियन भी है।
हालांकि IPL 2022 में दोनों ही टीमों की प्रदर्शन निराशाजनक दिख रहा है। जहां एक ओर मुंबई अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है, तो वहीं चेन्नई को अब तक सिर्फ एक ही जीत मिल सकी है। ऐसे में गुरुवार को होने वाले मुकाबले पर सभी की नजर टिकी होगी, जब ये दो चैंपियन टीमें एक बार फिर आमने-सामने आएंगी। लेकिन उससे पहले हम आपको मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैचों के 5 बेहतरीन पल बताने जा रहे हैं।
टूर्नामेंट में MI vs CSK के 5 बेस्ट मूमेंट्स
IPL 2019 के फाइनल में MI को 1 रन से मिली जीत
MI vs CSK मैच में मुंबई ने हैदराबाद में सीएसके को एक रन से हराकर अपना चौथा खिताब जीता था। लो स्कोरिंग मैच में, MI ने पहले बल्लेबाजी की और 149-8 का एक अच्छा टोटल सेट किया। सीएसके के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह ने भी एमआई के लिए शानदार गेंदबाजी की, जिसके चलते सीएसके के लिए मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। सीएसके को आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी, ठाकुर (2) मलिंगा की एक स्लोवर बॉल पर चूक गए और उन्हें LBW घोषित कर दिया गया और इस तरह MI ने नाटकीय अंदाज में IPL 2019 का फाइनल एक रन से जीत लिया था।
IPL 2012 में 20 गेंदों पर 51* रन बना धोनी ने किया MI को बाहर
जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, पिछले कुछ वर्षों में एमआई को सीएसके पर एक फायदा हुआ है। हालांकि साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने मुंबई को बाहर करने के लिए एक विशेष पारी खेली। मुंबई (MI vs CSK) ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने केवल 20 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए।
सीएसके के कप्तान ने अपनी आक्रमक पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने जेम्स फ्रैंकलिन को लॉन्ग-ऑन पर 112 मीटर का छक्का लगाया और मिडविकेट पर लसिथ मलिंगा की गेंद पर एक और अधिकतम के लिए हेलीकॉप्टर शॉट निकाला। सीएसके के गेंदबाजों ने MI को 149-9 तक सीमित रखते हुए एक प्रभावशाली प्रयास किया।
3- IPL 2021 में हुए MI vs CSK मुकाबले में पोलार्ड की परफ़ोर्मेंस
कीरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी चेन्नई सुपर किंग्स को जीताने में अहम भूमिका निभातीं है। साल 2021 में दिल्ली में हुए MI vs CSK मुकाबले में, चेन्नई द्वारा निर्धारित 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, पोलार्ड ने 34 गेंदों में नाबाद 87 रन की पारी में आठ छक्के और छह चौके लगाए।
मुंबई की टीम को अब जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी और पोलार्ड के सामने थे लुंगी एनगिडी। पोलार्ड ने यहां कोई ढिलाई नहीं बरती और ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके जड़े, जिसके बाद पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर आखिरी गेंद पर दो रन बनाकर टीम को यादगार जीत दिलाई।
4-साल 2011 में हुए MI vs CSK में हरभजन सिंह की गेंदबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में एस बद्रीनाथ के 71 रनों के बावजूद, रोहित शर्मा के धमाकेदार 87 रन के बाद हरभजन सिंह के पांच विकेट ने मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) को चेन्नई सुपर किंग्स पर 8 रन से जीत दिलाने में मदद की। हरभजन सिंह का 18 रन देकर 5 विकेट मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा था।
यह एमआई का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेस्ट आकड़ा वहीं अगर ओवरऑल आईपीएल की बात करें तो यह आईपीएल का पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। हरभजन सिंह को उनके शानदार स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 5 विकेट लेने का दावा किया।
5- आईपीएल 2010 के फाइनल में सुरेश रैना का धधकता अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल 3 में मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) के बीच हुए मुकाबले में, चेन्नई सुपर्ण किंग्स ने 47 रनों पर अपनी दो विकेट गवां दी थी। इसके बाद तीसरें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना ने खेल का रुख ही बदल दिया।
रैना ने मैदान के चारों ओर अक्रामक शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। रैना ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। सुरेश रैना ने नाबाद रहते हुए 35 बॉल में 3 चौके और 3 छक्कों की दम पर 57 रनों की पारी खेली और सीएसके के स्कोर को 20 ओवर में 168-5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सीएसके ने 22 रन से खिताबी मुकाबला जीतकर पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर