Pakistan Women Team की ये 5 खिलाड़ी हैं बेहद खूबसूरत, नंबर-4 नहीं किसी 'मिस वर्ल्ड' से कम

author-image
Mohit Kumar
New Update
WWC 2022: Pakistan Team की जीत से भारत को हुआ फायदा, अब सेमीफाइनल की राह दिख रही साफ

Pakistan Women Team के खिलड़ियों की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्कों में खाना, भाषा और रहन-सहन के बाद जो सबसे बड़ी कॉमन चीज है वो है क्रिकेट, दोनों ही मुल्कों में क्रिकेट की दीवानगी की कोई सीमा नहीं है। क्रिकेटरों को सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि स्टाइल आइकॉन के रूप में भी देखा जाता है। इस मामलें में पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले में महिला क्रिकेटर भी कहीं पीछे नहीं है।

वक्त के साथ भारत और पाकिस्तान की महिलाओं का क्रिकेट के प्रति रुझान बदला है। दोनों ही मुल्कों में अब पुरुष क्रिकेटरों के साथ महिला क्रिकेटरों को भी तवज्जो मिलने लगी है। आज हम आपको 5 ऐसी पाकिस्तानी महिला टीम (Pakistan Women Team) क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में तो झंडे गाड़े ही हैं। साथ ही मैदान के बाहर अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं।

1. जावेरिया खान

publive-image

पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Team) की जानी-मानी ऑल राउंडर जावेरिया खान मैदान पर अपने तीखे तेवर और मैदान के बाहर अपने लुक्स के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान की महिला नैशनल क्रिकेट टीम में जावेरिया ने साल 2008 में श्रीलंका टीम के खिलाफ डैब्यू किया था।

जावेरिया पाकिस्तान टीम कि दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में अबतक 115 वनडे मैच में 2,874 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। वनडे मुकाबलों में जावेरिया का सर्वाधिक निजी स्कोर 133 का है। इसके साथ ही उन्होंने 105 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 1895 रन बनाए हैं।

2. कायनाज इम्तियाज

publive-image

कायनाज इम्तियाज पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Team) कि सबसे स्टाइलिश खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके चलते अक्सर कायनाज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आती है। कायनाज की हाइट और लंबे बाल उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते हैं। एक ऑल राउंडर के तौर पर कायनाज टीम के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है।

साल 2005 में कायनाज ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से मिलने के बाद गेंदबाज बनने का फैसला किया था। कायनाज इम्तियाज पाकिस्तान की टीम के लिए अबतक 15 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुकी है। वनडे मन उन्होंने 128 रन बनाए और 9 विकेट झटके हैं, जबकि टी-20 मैचों में कायनाज ने 6 विकेट हासिल किये हैं।

3. आलिया रियाज

publive-image

दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली आलिया रियाज की खूबसूरती की दुनिया कायल है। आलिया रियाज पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Team) की उभरती हुई खिलाड़ी है। लेकिन अपने जानलेवा लुक्स के चलते आलिया हर जवान दिल पर राज करती है। आलिया ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की नैशनल टीम में डैब्यू किया था।

आलिया रियाज ने अपने करियर में 38 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतकों की मदद से 791 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे मैच में 7 विकेट भी हासिल किये हैं। अब अगर उनके टी-20 करियर पर एक नजर डालें तो आलिया ने 48 टी-20 मैच खेलते हुए 544 रन बनाए हैं।

4. बिसमाह महारूफ़

publive-image

बिसमाह महारूफ़ अपनी स्माइल के जादू से किसी को भी अपना दीवाना बना सकती है। बिसमाह पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम (Pakistan Women Team) कि घातक ऑल राउंडर है, उन्होंने अबतक पाकिस्तान के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मैट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। इतने लंबे करियर के दौरान 30 वर्षीय बिसमाह ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लिहाज से विपक्षी टीमों को परेशान किया है।

बिसमाह का जन्म 18 जुलाई 1991 को कश्मीरी परिवार में हुआ था। उन्होंने साल 2013 से लेकर 2020 में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की है। पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम में बिसमाह 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी है। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 108 वनडे मैचों में 2602 रन बनाए हैं और इतने ही टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 2202 रन बनाए हैं।

5. सना मीर

publive-image

सना मीर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Women Team) का लंबे समय तक अहम हिस्सा रही है। बल्ले और गेंद से टीम के लिए अहम योगदान देने वाली सना मीर अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। सना मीर सोशल मीडिया पर बेहद ऐक्टिव रहती है। जहां उनके फॉलोवर्स लाखों में है। सना ICC ODI रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पाने वाली पहली पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर है।

हालांकि उन्होंने अब क्रिकेट से सन्यास ले चुकी है, लेकिन अब वो क्रिकेट से कमेंट्री के माध्यम से जुड़ी हुई है। सना ने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के लिए 120 वनडे मैचों में 1630 रन बनाए हैं, साथ ही 24.27 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ 151 विकेट झटके हैं। 20 ओवर के फॉर्मैट में सना का प्रदर्शन बेमिसाल है। उन्होंने 106 टी-20 मुकाबलों में 825 रन बनाए हैं और 89 विकेट हासिल किये हैं।

Pakistan Women Team