IPL 2023 में सबसे फिसड्डी साबित हुए यह 5 भारतीय बल्लेबाज, पिछले साल मचा रखा था गदर, एक ने 3 साल बाद की थी टीम इंडिया में वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 में सबसे फिसड्डी साबित हुए यह भारतीय 5 बल्लेबाज, पिछले साल मचा रखा था गदर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 धीरे धीरे अपने आखिरी चरण में पहुँच रहा है. इस सीजन में हर सीजन की तरह हमें कुछ युवा स्टार खिलाड़ी मिले हैं जिसमें क्रिकेट का भविष्य देखा जा सकता है. ऐसे खिलाड़ियों में कोलकाता के रिंकु सिंह, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा, राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल का नाम प्रमुख है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश भी किया है. आईए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने IPL 2022 में तो शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन IPL 2023 में फ्लॉप रहे हैं.

राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है. वे लगातार कई वर्षों से IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं और इसी वजह से उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. IPL 2022 में भी उनके बल्ले ने काफी धमाल मचाया था लेकिन IPL 2023 में वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे हैं.

IPL 2022 में 14 मैचों में 37.55 की औसत से 413 रन बनाने वाले राहुल से हैदराबाद को इस सीजन में काफी उम्मीदें थे लेकिन वे टीम की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए हैं और 12 मैचों में सिर्फ 258 रन बना पाए हैं इस दौरान उनका औसत 23.45 रहा है. IPL करियर के 88 मैचों में राहुल त्रिपाठी 11 अर्धशतक जड़ते हुए 256 रन बना चुके हैं.

अभिषेक शर्मा

publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद के एक और खिलाड़ी हैं अभिषेक शर्मा. अभिषेक (Abhishek Sharma) ने राहुल त्रिपाठी की तरह ही पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 30.43 की औसत से 426 रन ठोके थे लेकिन IPL 2023 में उनका बल्ला पिछले सीजन की तरह रन बनाने में सफल नहीं रहा है.

इस सीजन के 10 मैचों में अभिषेक शर्मा 21.50 की औसत से सिर्फ 215 रन बना सके हैं. अभिषेक शर्मा ने अपने IPL करियर में 46 मैचों में 882 रन बनाए हैं. IPL 2023 में राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा का फ्लॉप होना हैदराबाद को मंहगा पड़ा है और टीम कभी भी प्लेऑफ की तरफ पहुँचती दिखाई नहीं दी.

दीपक हुड्डा

publive-image

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) एक बेहतरीन बैटिंग ऑलराउंडर हैं और IPL में उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. IPL 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए दीपक हुड्डा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे लेकिन IPL 2023 में दीपक हुड्डा का बल्ला बिल्कुल शांत है.

इस साल उन्होंने अपने प्रदर्शन से लखनऊ और अपने फैंस को काफी निराश किया है. दीपक ने IPL 2022 में 15 मैचों में 451 रन बनाए थे लेकिन IPL 2023 में उन्होंनो 10 मैचों में सिर्फ 64 रन बनाए हैं. दीपक ने 105 आईपीएल मैचों में 1300 रन बनाए हैं.

दिनेश कार्तिक

publive-image

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए IPL 2022 किसी सपने की तरह था. IPL 2022 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया था. अपने दम पर बैंगलोर को कई मैच जीताकर उन्होंने टीम इंडिया में उसी प्रदर्शन के दम पर 3 साल बाद वापसी भी की थी. दिनेश कार्तिक फैंस और बैंगलोर को उम्मीद थी कि वे IPL 2023 में भी अपने बल्ले का जौहर दिखाएंगे लेकिन कार्तिक ने इस सीजन निराश किया है.

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले कार्तिक ने पिछले सीजन में 16 मैचों में 330 रन बनाए थे और चौकों और छक्कों की धूम मचाई थी लेकिन इस सीजन में 12 मैच की 12 पारियों में वे सिर्फ 140 रन बना सके हैं. दिनेश ने अपने IPL करियर में 241 मैचों में 4516 रन बनाए हैं.

अंबाती रायडू

Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को भारतीय क्रिकेट के उन बल्लेबाजों में गिना जाता है जिनमें प्रतिभा तो अपार थी लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. हाल ही में विराट कोहली ने भी अंबाती रायडू को अनडर रेटेड प्लेयर बताया था. रायडू को IPL में खूब मौका मिला है और उन्होंने इस लीग में अपनी प्रतिभा भी दिखाई है.

यही वजह है कि वे हर साल लगभग हर मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा होते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा अंबाती रायडू के लिए IPL का मौजूदा सीजन काफी निराशाजनक रहा है. इमपैक्ट प्लेयर के रुप में इस्तेमाल हो रहे अंबाती का इम्पैक्ट बिल्कुल भी नहीं दिखा है. पिछले सीजन में 13 मैचों में 274 रन बनाने वाले रायडू इस सीजन में 12 मैचों में मात्र 122 रन बना सके हैं.

संभवत: ये उनका आखिरी IPL भी हो सकता है. रायडू ने अपने IPL करियर में अबतक 200 मैच खेले हैं जिसकी 185 पारियों में 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4,312 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- WATCH: गेंद के बाद बल्ले से छाए भुवनेश्वर कुमार, तो पुराने साथी राशिद खान भी हुए भुवि के मुरीद, गले लगाकर थप-थपाई पीठ

Dinesh Karthik deepak hooda abhishek sharma Rahul Tripathi Ambati Rayudu IPL 2023