5 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में विराट कोहली की टीम के खिलाफ बनाये हैं सबसे ज्यादा रन

Published - 15 Jun 2021, 12:55 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट जगत के सबसे बड़े और पैसों से भले टी20 क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के बचे मैचों का समय जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है। वैसे-वैसे फैंस की बेताबी देखते ही बनती है। आईपीएल के बचे हुए मैच संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत सितंबर 19 तारीख से हो जाएगी। अप्रैल में जब इसका शुभारम्भ हुआ था तब चोकर्स मानी जाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सीजन की शरुआत में ही लगातार चार मैच जीत लिए।

लेकिन, आज हम बात करेंगे आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में। आईपीएल ने अब तक अपने 13 सीजन पूरे कर लिए हैं। इन 13 सीजन में कुछ खिलाड़ियों को कोई एक टीम काफी रास आयी है। जिसमें आरसीबी की टीम भी एक रही हैं जिनके खिलाफ कुछ बल्लेबाजों ने खूब रन उगले हैं।

इन पांच बल्लेबाजों ने IPL टीम आरसीबी के खिलाफ बनाए हैं रन

1. डेविड वार्नर (20 मैच में 877 रन)

warner IPL

IPL में वैसे तो कई विदेशी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। लेकिन, विदेशी खिलाड़ियों में जब सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज की बात करें तो ये ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर रहे हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल में बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी की है। का प्रदर्शन इस लीग में हर टीम के खिलाफ खूब शानदार रहा है।

वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स( तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए अपनी शुरुआत की। इसके कुछ साल बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद में आ गए और वहीं से खेल रहे हैं। वार्नर का आरसीबी के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ केवल 20 मैच खेले जिसमें 2 स्धात्कों और 78 अर्धशतकों क मदद से उनके बल्ले से 877 रन निकल चुके हैं।

2. महेंद्र सिंह धोनी ( 31 मैच में 836 रन)

महेंद्र सिंह धोनी

IPL की सबसे बेहतरीन और निरंतरता दिखाने वाली टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में पहले ही सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले। हालांकि उन्हें बीच में दो सीजन 2016 और 2017 में राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट का हिस्सा रहना पड़ा तो इसके बाद वो पुनः सीएसके के पाले में लौट आए।

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आईपीएल में वैसे तो हर टीम के खिलाफ खूब बोला है, लेकिन बात जब धोनी के आरसीबी यानि विराट कोहली के धुंरधरों के खिलाफ रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अब तक के इतिहास में कुल 31 मैच खेले हैं। इन मैचों में एमएस धोनी ने उनके खिलाफ 836 रन बनाए। धोनी का आरसीबी के खिलाफ 140.97 का स्ट्राइक रेट है।

3. सुरेश रैना

सुरेश रैना

सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही 2016-17 में गुजरात लॉयंस की टीम से खेल चुके हैं। वैसे वो इसके बाद फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में लौट आए। सुरेश रैना ने IPL में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के खिलाफ भी खूब रन कूटे हैं। रैना का आरसीबी के खिलाफ प्रदर्शन को देखे तो उन्होंने उनके खिलाफ 30 मैच खेले हैं।

इन मैचों में उनके बल्ले से पांच अर्धशतकों की मदद से कुल 779 रन निकले हैं।क्रिकेट के इस सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल में किसी बल्लेबाज को मिस्टर आईपीएल का नाम दिया जाए तो समझ सकते हैं कि वो बल्लेबाज किस तरह का वर्चस्व इस लीग में रखता है। हम यहां पर बात कर रहे हैं सुरेश रैना की, जो चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से हैं।

4. रोहित शर्मा ( 28 मैच में 716 रन)

rohit

IPL में मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है। मुंबई इंडियंस ने जितनी ही बार ख़िताब जीता है. कप्तान एक ही रहा है रोहित शर्मा। हिटमैन के नाम से मशहूर रहे रोहित शर्मा ने ना केवल मुंबई इंडियंस को कप्तानी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी जबरदस्त फायदा दिलाया है। रोहित शर्मा ने आईपीएल का करियर डेक्कन चार्जर्स की टीम से खेलते हुए शुरू किया था।

उन्होंने पहले ही सीजन से कमाल की बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा के IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा का बल्ला विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ जमकर बोला है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अब तक कुल 28 मैच खेले हैं जिसमें उनके खाते में 716 रन जुड़ चुके हैं।

5. गौतम गंभीर( 22 मैच में 713 रन)

gautam gambhir-police

IPL में एक कप्तान के तौर पर 2 या उससे ज्यादा बार किसी ने खिताब जीता है तो वो रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बाद गौतम गंभीर ही हैं। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 बार चैंपियन बनावाया है। गौतम गंभीर आईपीएल में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। गंभीर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत की थी जिसके कुछ साल बाद वो कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में आ गए।

वहां तो उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा ही अच्छा हो गया। गंभीर ने केकआर के लिए खुद शानदार बल्लेबाजी कर कप्तान के रूप में टीम के लिए प्रेरणा का काम किया। गंभीर वैसे आखिर में फिर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लौट आए और आईपीएल को बाय-बाय भी कह दिया। लेकिन, इससे पहले उनके आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 22 मैच खेले जिसमें 713 रन उनके बल्ले से निकले थे।

Tagged:

आईपीएल आरसीबी विराट कोहली
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.