क्रिकेट में तीन प्रारूप हैं. टेस्ट, वनडे और टी20 आई. हालांकि टी20 इंटरनैशनल में अभी नया है लेकिन ट्वेंटी-20 एक ऐसा प्रारूप है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. क्रिकेट के इस इस प्रारूप में बल्लेबाजों के पास रन बनाने के लिए कम समय होता है. और इतने कम समय में बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पड़ते हैं.
बता दें कि इस खेल में बल्लेबाजों द्वारा गेंदबाजों की खूब धुनाई की जाती है. अक्सर इस प्रारूप में देखा गया कि बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी होता है और खूब रन बटोरता है. अभी तक कई ऐसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने टी20 आई क्रिकेट में रनों का अम्बार लगा रखा है.
इसी कारण आज के इस लेख में हम उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. तो एक नजर डालते हैं उन टॉप 5 बल्लेबाजों पर जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.-
5, ब्रैंडन मैकुलम ( 2140 रन )
न्यूज़ीलैंड के पूर्व तूफानी बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैकलम अपनी आक्रामक शैली के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं. उनके कदम गेंदबाज की तरफ ऐसे बढ़ते थे जैसे शेर शिकार की तरफ बढ़ता है. इसी कारण वह दुनिया भर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए विख्यात हैं.
जिनमें से आईपीएल और बिग बैश प्रमुख हैं. आईपीएल के इतिहास में पहला शतक मैकलम के ही नाम दर्ज हैं.पूर्व कप्तान मैकलम ने अपना टी20 पर्दापण 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था. वह इस प्रारूप में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
मैकलम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 71 टी20 मैच खेले जिसकी 70 पारियों में उन्होंने 35.67 की शानदार औसत से 2140 रन अपने नाम किये हैं. इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 123 रन रहा है.
4, शोएब मलिक ( 2321रन )
शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वह 90 के दशक के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने खुद को क्रिकेट के नये प्रारूप में भी सफलता पूर्वक ढाला है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू बतौर गेंदबाज किया था, मगर वह एक बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफल साबित हुए.
38 वर्षीय मलिक ने अपना टी20 पर्दापण 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के विरुद्ध किया था. वह इस प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 113 टी20 मैच खेले जिसकी 106 पारियों में उन्होंने 31 की शानदार औसत से 2321रन अपने नाम किये हैं.
इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 75 रन रहा है. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. शोएब मलिक ने अब तक अपने टी20 करियर में 61 छक्के लगा लिए हैं.
3, मार्टिन गप्टिल ( 2536 रन )
दायें हाथ के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. वह क्रिकेट के सीमित ओवेरों के प्रारूपों में न्यूज़ीलैंड टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज हैं. 33 वर्षीय कीवी बल्लेबाज गप्टिल ने अपना टी20 पर्दापण 15 फरवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था . वह इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 88 टी20 मैच खेले जिसकी 86 पारियों में उन्होंने 32.51 की शानदार औसत से 2536 रन अपने नाम किये हैं. इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 105 रन रहा है. इस दौरान उन्होंने 2 शतक व 15 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. उन्होंने अब तक 119 छक्के लगा लिए हैं.
2, रोहित शर्मा ( 2773 रन )
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले कुछ साल से उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है. क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. वह टी20 क्रिकेट में 10 से अधिक छक्के लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपना बल्लेबाजी का स्तर काफी उठा लिया है.
दायें हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना टी20 पर्दापण 19 सितम्बर 2007 को इंग्लैंड के विरुद्ध किया था. वह इस प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 108 टी20 मैच खेले, जिसकी 100 पारियों में रोहित ने 32.84 की शानदार औसत से 2773 रन अपने नाम दर्ज किये हैं.
इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 118 रन रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक व 21 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 245 चौके और 127 छक्के लगा लिये हैं.
1, विराट कोहली ( 2794 रन )
विराट कोहली एक असाधारण प्रतिभा के बल्लेबाज हैं. वर्तमान में क्रिकेट के हर प्रारूप में वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं. विराट भारतीय बल्लेबाजी क्रम की वह धुरी हैं, जिनके चारों ओर पूरी बल्लेबाजी चलती हुई दिखाई देती है. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक अंदाज तथा सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने प्रत्येक वर्ष निरंतरता से बल्लेबाजी की है. तीस33 वर्षीय विराट ने अपना टी20 पर्दापण 12 जून 2010 को ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध किया था. वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 81 टी20 मैच खेले जिसकी 76 पारियों में उन्होंने 50.85 की शानदार औसत से 2794 रन अपने नाम किये हैं.
इस दौरान उन्होने 19 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं. इतनी असाधारण प्रतिभा के बावजूद विराट कोहली को यदि अपनी जिंदगी में कोई 2 लक्ष्य को पूरा करना है तो वह है टेस्ट में तेहरा शतक और टी20 आई में शतक. क्योंकि एक दिवसीय क्रिकेट में शतकों का अम्बार लगाने वाले विराट कोहली के नाम अब तक टी20 आई क्रिकेट में एक भी शतक नहीं है.
उनका उच्चतम स्कोर 90 रन रहा है. हालाँकि विराट जिस शैली के बल्लेबाज हैं जल्द ही ये दोनों उपलब्धियां भी विराट कोहली अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ने अब तक 76 छक्के लगा लिए हैं.