INDvsAFG: ये हैं अफगानिस्तान के वो 5 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए हार का बड़ा कारण

Published - 16 Feb 2019, 01:16 PM

खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच जल्द शुरू होने जा रहे टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जबरदस्त तैयारियों में जुटी हुई हैं. जी हां 14 जून से यह अहम और रोमांचक मुकाबला शुरू होने जा रहा है और इसको देखने के लिए दर्शक जितना उत्साहित हैं उसके साथ ही खिलाड़ी भी इस अहम मुकाबले के लिए बेताब है. गौरतलब है कि, इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं.

आइये आपको बताते हैं वो 5 नाम जो भारत और अफगानिस्तान में के बीच दिलचस्प मुकाबले में जिनको भारत हलके में नहीं मांप सकता है. गौरतलब है कि अफगानिस्तान काफी मजबूत टीम बनकर उभरी है.

आइये डालते हैं, एक नजर उन 5 खिलाड़ियों के नाम पर :-

असगर स्टानिकजाई

5 Afghanistan players India can't afford to take lightly
NDTV

अफगानिस्तान टेस्ट टीम की कमान संभालने जा रहे युवा खिलाड़ी असगर स्टानिकजाई इस मुकाबले में बेहद अहम भूमिका निभा सकते हैं. जी हां असगर पिछले लंबे समय से अफगानिस्तान टीम की कमान संभाल रहे थे और अब वह टेस्ट टीम की कमान भी संभालेंगे.

असगर टीम के ख़ास खिलाड़ियों में से एक हैं जो मैदान में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और उनका अंदाज देखने लायक होता है. असगर का अब तक का प्रदर्शन ख़ास रहा है और अब देखना होगा की उनकी अगुआई में टीम कितना धमाल मचाती है.

मोहम्मद शहजाद

5 Afghanistan players India can't afford to take lightly
Deccan chronicle

भारत और अफगानिस्तान के बीच और भी कई खिलाड़ी हैं जो धमाल मचा सकते हैं. इसमें एक ख़ास नाम शहजाद का भी है जो टी-20 और ODI के विस्फोटक खिलाड़ी माने जाते हैं. जी हां शहजाद का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और अगर टॉप स्कोर की बात करें तो 214 उनका बेस्ट स्कोर रहा है.

मुजीब उर रहमान

5 Afghanistan players India can't afford to take lightly
Zee news

अफगानिस्तान टीम के स्टार युवा गेंदबाज मुजीब उर रहमान जिनके मैदान में आने के बाद बल्लेबाज कन्फ्यूज हो जाते हैं कि, शॉट किधर खेलें. 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मैदान में धमाल मचा रखा है और आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से इस युवा खिलाड़ी ने काफी कहर बरपाया.

मुजीब के नाम 15 ODI मैच में 35 विकेट हैं जो उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को दर्शाता है. ऐसे में अब देखना होगा भारत के साथ मुकाबले में क्या भारतीय बल्लेबाज उनका समाना करने में सफल होते हैं या नहीं.

मोहम्मद नाबी

5 Afghanistan players India can't afford to take lightly
ESPN

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में अफगान का एक और गेंदबाज भारी पड़ सकता है और वो है मोहम्मद नाबी. नाबी ने हाल में खेले गई श्रीलंका के साथ मुकाबले में काफी कहर ढाया है और वह चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में नाबी भी भारतीय बल्लेबाजों को नाबी को भी हलके में नहीं लेना चहिये. बता दें की नाबी अफगानिस्तान ODI टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

राशिद खान

afghanistan-coach-lalchand-rajput-reveals-strategy-to-tackle-rashid-khan
The Week

भारत के सबसे बड़ी चुनौती जो खिलाड़ी है वह हैं 19 वर्षीय युवा गेंदबाज राशिद खान.जी हां राशिद को तो नजरअंदाज करना टीम के लिए काफी भारी पड़ सकता है. राशिद अफगानिस्तान टीम के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं और उन्होंने अपनी धुआंधार गेंदबाजी से भारतीय दर्शकों को भी अपना दीवाना बना लिया है.

गौरतलब है कि, हाल ही में खेले गए आईपीएल में राशिद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे. इसके इतर अब तक राशिद ने अपने नाम 100 विकेट किये हैं जो 44 ODI मैचों में हैं. ऐसे में राशिद की खतरनाक गेंदबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है.

Tagged:

मुजीब उर रहमान भारत और अफगानिस्तान असगर स्टानिकजाई
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.