भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है. फिलहाल लगातार 2 टेस्ट मैच में जीत हासिल कने के बाद इस श्रृंखला में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. लेकिन आखिरी टेस्ट मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों कि बाहर होने की खबरें तेजी से जारी हैं, जो इस सीरीज में पिछले मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं.
आज की इस खास रिपोर्ट में हम 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले से टीम मैनेजमेंट बाहर कर सकता है. ऐसे में कौन होंगे वो तीन खिलाड़ी, जानते हैं इस खबर के जरिए..
जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में पहला नाम यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का शामिल है, जो आखिरी टेस्ट मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे, इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई कर चुका है. बुमराह ने इस घरेलू श्रृंखला में कुल 2 मैच खेले हैं. पहले मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 2.3 इकॉनमी रेट रन देते हुए एक विकेट हासिल किए थे. दूसरे मैच में उन्हें आराम दिया गया था.
तीसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में उन्हें दोबारा से जगह मिली थी, जिसमें 3.20 की इकॉनमी रेट से उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. हालांकि विकेट लेने में उन्हें सफलता नहीं मिली थी. यह बुमराह की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज थी. हालांकि चौथे मुकाबले से पहले ही उन्होंने बीसीसीआई से खुद रिलीज करने का अनुरोध किया था.
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बताया था कि, बुमराह ने खुद आग्रह किया था, कि वो किसी निजी कारण की वजह आखिरी मुकाबले में नहीं खेलना चाहते हैं.
ईशांत शर्मा
इंग्लैंड खिलाफ जारी 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में ईशांत शर्मा शुरूआती तीनों मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं, ऐसे में यह कह सकते हैं कि, उन्हें मैनेजमेंट आराम देने के आधार पर चौथे मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है. क्योंकि कोरोना के बायो बबल को देखते हुए ऐसा मैनेजमेंट कर चुका है.
इस सीरीज में लगातार 3 मुकाबले खेलते हुए ईशांत शर्मा ने कुल 6 विकेट ही लिए है. तीसरा मुकाबले उनके टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला था. ऐसे में यदि उन्हें अंतिम मैच में मैनेजमेंट आराम देने का फैसला लेती है, तो उनकी जगह दो तेज गेंदबाजों में किसी एक को मौका दिया जा सकता है.
इन तेज गेंदबाजों में अनुभवी खिलाड़ी उमेश यादव, या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज हो सकते हैं. फिलहाल उमेश यादव के चांसेज ज्यादा लग रहे हैं, क्योंकि उनका घरेलू सीरीज में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अब तक उन्होंने कुल 29 मैच में 3.22 की शानदार इकॉनामी रेट से रन खर्च किए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 24.54 का रहा है.
वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में सुंदर थोड़े महंगे साबित हुआ थे. पहली पारी में उन्होंने 3.80 की इकॉनामी रेट से 98 रन लुटाए थे. तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 1.00 की औसत से गेंदबाजी की थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने 85 रन की बेहतरीन पारी जरूर खेली थी.
दूसरे मुकाबले में उन्हें बाहर कर कुलदीप यादव को जगह दी गई थी. इसके बाद तीसरे मुकाबले में एक बार फिर उन्हें शामिल किया गया था. जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था, और बल्ला भी नहीं चला था. ऐसे में उनका प्रदर्शन गेंदबाजी के आधार पर दोनों ही टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा था.
सुंदर के इसी परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर चौथे मुकाबले से बाहर कर सकती है, ऐसे में एक बार फिर कुलदीप यादव की वापसी देख जा सकती है.