4,4,4,4,4,4,4,4,… सुरेश रैना ने रणजी में उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, मात्र इतनी गेंदों में ठोक डाला 204 रन का दोहरा शतक

Published - 30 Jan 2025, 08:11 AM

4,4,4,4,4,4,4,4,… Suresh Raina ने रणजी में उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, मात्र इतनी...
4,4,4,4,4,4,4,4,… Suresh Raina ने रणजी में उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, मात्र इतनी गेंदों में ठोक डाला 204 रन का दोहरा शतक Photograph: (Google Images)

Suresh Raina: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना (Suresh Raina) को क्रिकेट प्रेमी आज भी मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं. क्योंकि, उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से करोड़ो फैंस के दिलों में एक खास पहचान बनाई है. वहीं भारत में ऑफ सीजन में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसमें विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस बीच सुरेश रैना की एक पारी सुर्खियों में आ गई है जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेली है.

Suresh Raina ने रणजी में पंजाब के खिलाफ ठोका दोहरा शतक

Suresh Raina ने रणजी में पंजाब के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
Suresh Raina ने रणजी में पंजाब के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक Photograph: ( Google Image )

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन, उन्होंने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर रणजी में एक से बढ़कर एक यादगार पारियां खेली है. जिन्हें भुला पाना फैंस के लिए आसान नहीं है. बात साल 2011 की है. उन्होंने अपने शुरूआती दिनों से बड़ी बड़ी पारियां खेलना शुरू कर दिया था.

मोहाली का मैदान था. रणजी ट्रॉफी में पंजाब और उत्तर प्रदेश की टीमें एक दूसरे को हराने के लिए ऐडी चोटी का दमखम लगा रही थी, वही, सुरेश रैना यूपी की और से खेल रहे थे. उन्होंने इस मुकाबले में धमाकेदार कप्तानी पारी खेली. रैना ने इस मैच में 376 मिनट बैटिंग की और 286 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 204 रनों की यादगार पारी खेली.इस दौरान यूपी के कप्तान के बल्ले से 24 चौके भी देखने को मिले.

Suresh Raina
Suresh Raina Photograph: ( Google Image )

रैना ने खेली फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बेस्ट पारी

इंटरनेशन क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने करियर की बेस्ट पारी (204 )खेली. यह उनके करियर का अब तक सबसे सर्वोच्चय स्कोर है. बता दें कि रैना घरेलू क्रिकेट में 109 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 42.15 की औसत से 6872 रन बनाए हैं, इस दौरान रैना के बल्ले से 14 शतक और 25 अर्धशकत देखने को मिले हैं. लिस्ट ए की बात करे को उन्होंने 302 मैच खेले. जिसमें 7 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 8078 रन बनाए हैं

Punjab vs UP: मैच का नहीं निकल सका नतीजा

पंजाब और यूपी (Punjab vs UP) के बीच खेले गे मुकाबले की बात करें तो इस मैच का निर्णय नहीं निकला पाया था और ये मैच ड्रॉ पर ही खत्म हो गया था. पंजाब ने पहली पारी में 350 और दूसरी पारी में 2870 रन बनाए थे. वहीं उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 596 रन बनाए थे और पारी घोषित कर दी.

यह भी पढ़े: रणजी में अच्छा प्रदर्शन भी इस खिलाड़ी को नहीं दिला पाया टीम इंडिया में डेब्यू, ठोक चुका है 7 हजार से ज्यादा रन

Tagged:

Ranji trophy suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.