4,4,4,4,4,4,4..' कोहली का रणजी में तूफान, 75 की स्ट्राइक रेट से खेली बड़ी पारी, महज इतने गेंदों में पूरा किया तिहरा शतक

Published - 01 Feb 2025, 09:50 AM | Updated - 01 Feb 2025, 10:37 AM

taruwar kohlis storm in ranji played a big innings with a strike rate of 75 completed triple century
4,4,4,4,4,4,4..' कोहली का रणजी में तूफान, 75 की स्ट्राइक रेट से खेली बड़ी पारी, महज इतने गेंदों में पूरा किया तिहरा शतक Photograph: ( Google Image )

Taruwar Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में खामौश है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी की ओर रूख किया. लेकिन, इस दौरान भी विराट सिर्फ 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. लेकिन, उनके नाम राशी का रणजी ट्रॉफी में जलवा देखने को मिला. तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में नाबाद 307 रन ठोक डाले.

Taruwar Kohli ने रणजी ट्रॉफी में खेली 307 रनों का पारी

Taruwar Kohli ने रणजी ट्रॉफी में खेली 307 रनों का पारी
Taruwar Kohli ने रणजी ट्रॉफी में खेली 307 रनों का पारी Photograph: ( Google Image )

रणजी ट्रॉफी में साल 2019 में अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम का पांडुचेरी के मैदान पर आमना-सामना हुआ था. इस मुकाबले में मिजोरम की ओर से खेल रहे तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) का जलवा देखने को मिला. वह किंग कोहली की तरह तिसरे पायदान पर बैटिंग करने के लिए आए. उन्होंने इस दौरान 408 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने नाबाद 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके भी देखने को मिले.

Arunachal vs Mizoram
Arunachal vs Mizoram Photograph: ( Google Image )

तरुवर कोहली ने खेली फर्स्ट क्लास करियर की बेस्ट पारी

तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 55 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 53.80 की औसत से 4573 रन बनाए. इस लेकिन, उनके करियर की बेस्ट पारी अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ आई. उन्होंने नाबाद 307 रन बनाकर इतिहास रच दिया. वह घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. तरुवर कोहली का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर है. बता दें कि तरुवर एक शानदार शैली के बल्लेबाज रहे हैं. उनमे भारत के लिए खेलना पोटेशियम था. लेकिन 36 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया की जर्सी में मौका नहीं मिल सका.

Arunachal vs Mizoram: मैच रहा ड्रॉ

अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम के बीच खेले गए की बात करें तो उस मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका और दोनों टीमों को ड्रॉ के साथ ही संतुष्ट करना पड़ा. बता दें कि अरूणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 342 और दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए. वहीं मिजोरम की टीम 620 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

यह भी पढ़े: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी होगा आखिरी, टेस्ट क्रिकेट में अब ये खिलाड़ी कप्तान!

Tagged:

Ranji trophy Taruwar Kohli Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.