4,4,4,4,4,4..., शार्दुल ठाकुर ने फिर बचाई मुंबई की लाज, रोहित-यशस्वी-अय्यर हुए फ्लॉप, तो तूफानी शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिखाया आईना

टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने मुंबई की फिर से लाज बचा ली है। दूसरी इनिंग में एक बार फिर जब रोहित-यशस्वी और अय्यर फ्लॉप हुए तो शार्दुल ने जिम्मा उठाया और तूफानी शतक जड़ शानदार पारी खेली....

author-image
CA Hindi Author
New Update
4,4,4,4,4,4 Shardul Thakur again saved shame of Mumbai after flopped Rohit-Yashaswi-Iyer he hit stormy century and showed the mirror to selectors

Shardul Thakur: भारतीय टीम से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर इस समय मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मुकाबले में रोहित शर्मा भी खेल रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहली पारी में महज 3 और दूसरी पारी में 28 रन बनाकर चलते बने। उनका फॉर्म फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके। अय्यर भी दोनों पारियों में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने फिर से मुसीबत में मुंबई की लाज बचाने का जिम्मा उठाया और धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक सेलेक्टर्स को आईना दिखा दिया है।

शार्दुल ठाकुर दूसरे इनिंग में भी बने संकटमोचन, शतक जड़ बचाई लाज

Shardul Thakur

मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 10 साल बाद रणजी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महज 3 रन बनाकर चलते बने। वहीं, टेस्ट में रोहित के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल भी पहली पारी में 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और एक-एक कर विकेट फेंककर चलते रहे, लेकिन शार्दुल (Shardul Thakur) ने तनुष कोटियान के साथ मिलकर मुंबई की पारी को संभाला और जैसे-तैसे करके 100 का आंकड़ा पार करवाया।

पहली पारी में शार्दुल ने 57 गेंदों पर 51 रन की मजबूत पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 सिक्स शामिल थे जबकि तनुष ने 36 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। मुंबई ने एक समय पर 47 पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन शार्दुल और तनुष ने मिलकर 63 रन की साझेदारी कर मुंबई को 120 रन तक पहुंचाया। 

संकटमोचक बने ठाकुर

दूसरी पारी में रोहित शर्मा अटैक के मूड में बल्लेबाजी करने उतरे तो यशस्वी जायसवाल ने धैर्य से खेलने का फैसला किया। पहली पारी में 3 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में 28 रन बनाए, तो वहीं जायसवाल ने 26 रन का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर मुंबई को 54 रन की ठीक ठाक शुरुआत दिलाई लेकिन रोहित के आउट होने के बाद मुंबई की बल्लेबाजी एक बार फिर ढह गई और एक-एक कर सभी खिलाड़ी चलते बने।

मुंबई ने इस बार दूसरी पारी में 101 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से एक बार फिर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मुंबई के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और तनुष काटियान के साथ मिलकर पारी को संभाला। ठाकुर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी 105 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोक टीम की नईया को पार लगाने का काम किया। उन्होंने मुंबई को 250 के पार पहुंचाया और मैच में वापसी करवाई। अब तक दोनों के बीच 150 रन से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है।

दूसरी पारी में ठोका शतक

पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले शार्दुल (Shardul Thakur) ने दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी का परिचय दिया। शार्दुल ठाकुर ने जहां पहली पारी में अर्धशतक ठोका था, तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 105 गेंदों पर शतक ठोक दिया। शार्दुल के इस तूफानी शतक में 15 चौके शामिल थे। जबकि वह अभी भी नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुंबई को बड़े स्कोर की तरफ धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं।

शार्दुल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दूसरा शतक है जो कि काफी मुश्किल परिस्थितियों में आया है। शार्दुल के अलावा तनुष कोटियान ने भी अर्धशतक ठोक दिया है। जबकि अब तक दोनों के बीच 154 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। बता दें कि इससे पहले शार्दुल ने पहली पारी में दो विकेट भी हासिल किए थे। 

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोचिंग में हुआ बड़ा बदलाव, एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाले इस 46 साल के दिग्गज को बनाया कोच

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,4,4,4... 35 गेंदों में वनडे शतक! भारतीय बल्लेबाज का तूफानी प्रदर्शन, 12 चौकों और 9 छक्कों से मचाई धूम

Rohit Sharma Ranji trophy Shardul Thakur Shardul Thakur Latest News