World Best Cricket Pairs: World Cricket में सभी टीमें हैं जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वैसे बता दें कि किसी भी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनके खिलाड़ियों को श्रेय दिया जाना चाहिए, जिन्होंने अपने खेल से टीम को ऊचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है। खासकर बल्लेबाजों ने, जो हर बार बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर हमेशा ही बड़े स्कोर की नींव रखते हैं और किसी भी मैच में अपनी टीम को जीत भी दिलवा सकते हैं।
ऐसे बहुत से बल्लेबाज हैं जिनको उनकी बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी स्किल के लिए जाना जाता है। अब भारतीय Cricket टीम के रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम के बारे में तो सभी जानते ही हैं। ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजी जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने पिछले कुछ सालों में टीम को जीत ही दिलवाई है और आप बताइए कि कौन सी जोड़ी है सबसे मनोरंजक।
ICC टी20 विश्व कप: (Schedule | T20 World Cup Live Streaming | Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)
Cricket की दुनोया में चार बल्लेबाजी जोड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन (World Best Cricket Pairs)
4. केन विलियमसन और रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड Cricket टीम के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन ने हाल में ही अपनी टीम को पहला खिताब (टेस्ट चैम्पियनशिप) दिलाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्लेबाज की भी बखूबी भूमिका निभाई है। वैसे अगर बात करें सीमित ओवरों की तो केन विलियमसन ने वनडे में 2016 से लेकर अभी तक कुल 2752 रन बनाए हैं और साथ में टी20 क्रिकेट में 1246 रन बनाए हैं।
इस बल्लेबाज के साथ ही इनके जोड़ीदार और कीवी टीम को हमेशा ही बल्ले से जीत दिलवा चुके रॉस टेलर ने 2016 से लेकर अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में 2955 रन और T20 क्रिकेट में इन्हीं वर्षों में 772 रन बनाए हैं। साथ ही हाल में सभी ने उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखा है, और तो और इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने कई मैचों में टीम को जीत दिलवाई है।
3. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया Cricket टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने हर बार अपने बल्ले से टीम को जीत दिलवाई है। उनके टीम के लिए प्रदर्शन की बात करें तो सीमित ओवरों में तो कोई भी उनका सानी नहीं है। पिछले पांच सालों में एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 3264 रन बनाए हैं और साथ ही टी20 क्रिकेट (T20 cricket) में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 831 रन बनाए हैं।
यह तो बात हुई वार्नर की, बता दें कि उनके ही जोड़ीदार और बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी इन्हीं मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत ही दिलवाई है। बता दें कि इस पूर्व कंगारू कप्तान ने टी20 क्रिकेट में 24 मैचों में 571 रन बनाए है। साथ ही वनडे क्रिकेट में भी 2016 से लेकर 2652 रन बनाए हैं। बता दें कि इन दोनों ही बल्लेबाजों की तूती पूरी दुनिया में बोलती है।
2. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
Cricket की दुनिया में कुछ ही सालों में दुनिया भर में अपनी अलग ही पहचान बना चुके पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलवाई है। उनका सबसे ज्यादा बल्लेबाजी का प्रदर्शन तो सीमित ओवरों के क्रिकट में दिखाई दिया। जब एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 2016 से 3755 रन बनाए हैं और तो और साथ ही T20 Cricket में 2281 रन बनाए हैं।
आपको बताना चाहेंगे कि सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम के साथ पाकिस्तान के लिए मैदान पर उतरने वाले मोहम्मद रिजवान ने भी बहुत ही ज्यादा मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद 2016 से अभी तक वनडे क्रिकेट में 532 और टी20 क्रिकेट में 1075 रन बनाए हैं। वैसे भी वर्तमान वर्ष में तो उनका अलग ही रूप निखर कर सामने आया है।
1. विराट कोहली और रोहित शर्मा (भारत)
Cricket में भारतीय कप्तान विराट कोहली और विध्वंसक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने मैच दर मैच नया ही इतिहास लिख दिया है। पिच और विरोधी टीम कोई भी हो, इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकलना बंद नहीं होते। हाल के कुछ वर्षों में तो इन दोनों के ही बल्ले ने खूब रन उगले हैं। अगर बात करें रोहित शर्मा की तो उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 2016 से अभी तक 4638 रन बना चुके हैं। साथ ही अगर टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो उनके बल्ले से 1997 रन निकल चुके हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली ने रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया है। इन दोनों ने मिलकर बहुत से मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलवाई है। विराट कोहली ने 2016 से लेकर अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में 5338 रन और टी20 क्रिकेट में 2200 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।