इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे 4-4 विकेटकीपर, एक को तो सिर्फ बेंच गर्म करने के लिए ले जाएंगे Gautam Gambhir

Published - 06 May 2025, 02:18 PM | Updated - 06 May 2025, 02:50 PM

Gautam Gambhir, rishabh pant,  ind vs eng

Gautam Gambhir: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज अगले महीने 20 जून से शुरू होगी, जो 31 जुलाई तक चलेगी। इंग्लिश दौरे के लिए भारत की टीम का ऐलान इस हफ्ते कभी भी हो सकता है। टीम को लेकर संभावना है कि कोच गौतम गंभीर 4-4 विकेटकीपरों को मौका देने वाले हैं। लेकिन इनमें से एक बेंच पर बैठा नजर आ सकता है। आइए जानते हैं वो चार विकेटकीपर कौन हैं।

Gautam Gambhir इस विकेटकीपर को पूरी सीरीज में कर सकते हैं नजरअंदाज

Rishabh Pant 13

मालूम हो कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए गौतम गंभीर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल केएल राहुल और ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं। केएल राहुल टेस्ट में लंबे समय से सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर नजर आए हैं। हालांकि, वो विकेटकीपर की भूमिका निभाने में भी माहिर हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने दोनों ही भूमिका को बखूबी अदा किया था।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों का पूल बनाएगा। इसमें इंडिया ए और सीनियर टीम के खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि ईशान किशन इंडिया ए के मुख्य विकेटकीपर बनें। यदि इसमें वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ मुख्य टीम में भी उनकी एंट्री हो सकती है और भारतीय टीम के पास वो भी एक विकल्प होंगे।

Gautam Gambhir शायद ऋषभ पंत को टीम इंडिया में ना दें मौका!

हालांकि ईशान किशन के पास शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका होगा। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत और केएल राहुल का चयन मुख्य टीम में होना तय माना जा रहा है। हालांकि इंग्लैंड सीरीज में कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के चयन में बड़ा फैसला ले सकते हैं। संभव है कि पंत बेंच पर बैठते हैं तो केएल राहुल को और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को विकेटकीपर की भूमिका निभाने का मौका दे सकते हैं।

इसकी वजह पंत का लगातार खराब फॉर्म कहा जा सकता है। अब तक आईपीएल 2025 में उन्होंने सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है। उससे पहले पूरे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो सिर्फ बेंच पर रहे। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन ने भी उनके करियर में ग्रहण लगाने का काम बखूबी किया है। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर को लेकर ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें कुछ खिलाड़ियों का नेचुरल गेम के नाम पर बेवजह शॉट लगाना पसंद नहीं है। इसके लिए उन्होंने खिलाड़ियों को फटकार भी लगाई थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत का प्रदर्शन सामान्य रहा

अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 28 की औसत और 59 की स्ट्राइक रेट से कुल 255 रन बनाए। उनका सिर्फ एक अर्धशतक देखने को मिला। आंकड़े बताते हैं कि पंत किस कदर उम्मीदों पर पानी फेरने में कामयाब रहे। यही वजह है कि गंभीर (Gautam Gambhir) उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं। अगर श्रेयस की टेस्ट टीम में वापसी होती है और ऐसे में जुरेल की जगह नहीं बनती है तो केएल राहुल इस भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढिए : IPL 2025 से ही अगरकर ने ढूंढ निकाला भारत का नया कप्तान, टेस्ट के साथ तीनों फॉर्मेट में संभालेगा Rohit Sharma की विरासत

Tagged:

Gautam Gambhir rishabh pant Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.