आईपीएल 2020 में विश्व क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाने वाले विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट निरंतर कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं. इसी कारण क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली को रिकॉर्ड तोड़ कोहली कहा जाता है.
यह लाजिमी भी है क्योंकि किंग कोहली ने जिस तरीके से अपने बेहतरीन खेल का करिश्मा वर्ल्ड क्रिकेट में दिखाया है, वो वाकई तारीफ ए काबिल है. अपनी टीम को एक भी बार विजेता न बनाने वाले विराट कोहली की आईपीएल में भी तूती बोलती है. ऐसे में आईपीएल सीजन 13 की बात की जाए तो इस साल भी विराट कोहली हर आईपीएल सीजन की तरह रन बरसाते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ते दिखाई दे सकते हैं.
इसी कारण आज के इस विशेष लेख में हम उन 4 रिकार्ड्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिन्हें विराट कोहली आईपीएल 2020 में अपने नाम कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको उन 4 रिकार्ड्स से रूबरू कराते हैं, जो विराट कोहली इस सीजन अपने नाम कर सकते हैं.
4, विराट कोहली इस सीजन पूरे कर सकते हैं 6000 रन
रन मशीन के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के हर प्रारूप में अपने बल्ले से जौहर दिखा चुके हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा भारतीय टी20 क्रिकेट लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके हैं. प्रारूप कोई सा भी वो विराट सब में अपने आप को फिट कर ही लेते हैं.
इसी समय विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 177 मैचों में 5415 रन बनाए हैं. इसी कारण उनके पास आईपीएल इतिहास के पहली 6 हजारी बल्लेबाज बन्ने का सुनहरा मौका है. इस बार अच्छी फॉर्म रहने की स्थिति में विराट कोहली छह हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.
उनसे पीछे इस मामले में सुरेश रैना का नाम है जिन्होंने 5368 रन आईपीएल में बनाए हैं. हालाँकि वो अब आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं होंगे.
3, चेस करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली उस खिलाड़ी का नाम है जो रिकॉर्ड के पीछे नहीं बल्कि रिकॉर्ड उनके पीछे भागते हैं. विराट कोहली हर प्रारूप में बेहतर खिलाड़ी हैं. ऐसा ही आईपीएल के दौरान भी देखने को मिलता है. हर नजर विराट कोहली के शानदार शॉट को ढूंढती रहती है. वहीं अगर रिकॉर्ड की बात करें तो इस सीजन विराट कोहली रन चेस करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं.
अभी तक विराट कोहली ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सोलह बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है. उनसे आगे इस मामले में गौतम गंभीर का नाम आता है. गौतम गंभीर ने ऐसा 20 बार किया है. विराट कोहली आईपीएल 2020 में गौतम गंभीर को पीछे छोड़ सकते हैं. 5 अर्धशतक बनाते ही वह इस मामले में पहले भारतीय हो जाएँगे.
2, जड़ सकते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
विश्व क्रिकेट की और देखें तो विराट कोहली निरंतर रूप से शतक पे शतक जड़ते जा रहे हैं. इसी कारण सभी क्रिकेट के दिग्गज का मनना है की विराट कोहली पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. इस समय विराट कोहली ने नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक हैं.
इसी प्रकार आईपीएल में भी विराट शतक के मामले में ज्यादा पीछे नहीं हैं. विराट इस सीजन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का कारनामा कर सकते हैं. विराट कोहली के नाम आईपीएल में अब तक 5 शतक हैं. उनसे आगे पूर्व आरसीबी खिलाड़ी क्रिस गेल हैं जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाए हैं.
एक और शतक बनाते ही विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएँगे. हालांकि क्रिस गेल भी इस बार आईपीएल में खेल रहे हैं. ऐसे में विराट के सामने दुगनी चुनौती होगी.
1, टी20 क्रिकेट में 9000 रनों का जादुई आंकड़ा छूना
टेस्ट और वनडे के साथ-साथ विराट कोहली का बल्ला टी20 क्रिकेट में भी जमकर हल्ला बोलता है. विराट कोहली ने मौजूदा समय में आईपीएल और इंटरनेशनल टी20 में कुल 281 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में आईपीएल 2020 के दौरान विराट कोहली की नजरें फटाफट क्रिकेट में 9,000 रन बनाने पर रहेंगी.
फिलहाल कोहली 8,900 रनों पर मौजूद हैं और 9,000 के विशाल आंकड़े से 100 रन पीछे हैं. अगर कोहली 9,000 रन इस फॉर्मेट में पूरा कर लेतें हैं, तो इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले वह विश्व के एकमात्र बल्लेबाज होंगे.