4 खिलाड़ी, जिन्होंने अपने नहीं बल्कि पिता के टैलेंट और नाम का उठाया फायदा, टीम इंडिया में कर गए डेब्यू

Published - 09 Apr 2025, 11:23 AM

team india debut because of father

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) में कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। आईपीएल 2025 के बाद भी युवा खिलाड़ियों के टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा, ऐसा माना जा रहा है। लेकिन हम इस आर्टिकल में टीम इंडिया के लिए खेल चुके 4 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिनको लेकर दावा किया जाता है कि इनको टीम में मौका टैलेंट के दम पर नहीं, बल्कि पिता के नाम और रुतबे के दम पर मिला था। कौन हैं वो खिलाड़ी? कब तक रहे टीम इंडिया का हिस्सा? जानिए..

स्टुअर्ट बिन्नी

team india debut because of father (1)

साल 1983 विश्वकप में जब भारतीय टीम (Team India) ने जीत हासिल की थी, तो उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए रोजन बिन्नी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। मौजूदा समय में वो बीसीसीआई के प्रेसीडेंट हैं। क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी उनके ही बेटे हैं। लेकिन वो अपने पिता की तरह प्रदर्शन नहीं कर सके। स्टुअर्ट बिन्नी को टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। लेकिन वो कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। खिलाड़ी ने 7 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 194 रन, वनडे में 230 रन और टी-20 में 35 रन बनाए हैं। वहीं, टेस्ट में 3 विकेट, वनडे में 20 विकेट और टी-20 में एक विकेट लिया है।

रोहन गावस्कर

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी तरह ही दिग्गज के बेटे ने भी क्रिकेटर बनने का फैसला किया, लेकिन वो खेल में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर सके। उन्हें भारतीय टीम (Team India) के लिए वनडे में डेब्यू करने का मौका भी मिला। लेकिन रोहन ने जैसे-तैसे 11 वनडे मैच खेले। जिसमें उन्होंने 151 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया। मैदान के साथ ही रोहन ने पिता को कॉमेंट्री में भी फॉलो किया। लेकिन वो वहां पर भी सफल नहीं हो सके।

संजय मांजरेकर

मौजूदा समय मे कमेंटेटर के तौर पर अपना नाम स्थापित कर चुके संजय मांजरेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज विजय मांजरेकर के बेटे हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 1952 से लेकर 1965 तक टेस्ट खेला है। इस दौरान उन्होंने 55 टेस्ट में 3200 से ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 15 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। लेकिन संजय अपने पिता के कद के सामने कम रह गए। संजय मांजरेकर ने 37 टेस्ट और 74 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

अशोक माकंड

टीम इंडिया (Team India) के लिए 44 टेस्ट में प्रतिनिधित्व करने वाले वीनू मांकड के बेटे अशोक माकंड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भारत के लिए 22 टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है। टेस्ट में बल्लेबाज ने 991 रन बनाए हैं, तो इकलौते वनडे में 44 रन की पारी खेली है। लेकिन वो अपने पिता की तरह ऊंचा दर्जा हासिल करने में नाकाब रहे।

ये भी पढ़ें- प्रियांश आर्या ही नहीं, बल्कि ये 8 अनकैप्ड बल्लेबाज IPL में लगा चुके हैं शतक, 3 खिलाड़ियों का तो अब नहीं है कोई अता-पता

Tagged:

team india stuart binny Roger Binny Rohan Gavaskar sunil gavaskar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.