4 खिलाड़ी जो बीच आईपीएल 2021 में दे सकते हैं अपनी फ्रेंचाइजियो को धोखा, जानिए वजह

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
IPL

IPL 2021 के 14वें सीजन के लिए सारी टीमों ने अपने-अपने स्कॉड के साथ खेलने लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। लेकिन आईपीएल के 14वें सीजन में कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बीच सीजन में अपनी टीम के स्कॉड का ताल-मेल बिगाड़ सकते हैं।

ये विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम के लिये जितने जरूरी है, उतनी निर्भर इनकी टीम भी है इनके प्रदर्शन को लेकर। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बीच सीजन में अपनी IPL टीम को धोखा दे सकते हैं।

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को बड़े अरमानों के साथ राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ का प्राइज देकर अपनी टीम में शामिल किया है ताकि रहमान राजस्थान के बॉलिंग अटैक को एक धार दे सके। लेकिन एक वजह ऐसी भी है जो राजस्थान के इन अरमानों पर पानी फेर सकती है, क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल के बीच सीजन में राजस्थान को धोखा दे सकते हैं।

जिस वक्त IPL 2021 का 14वां सीजन चल रहा होगा, माना जा रहा की उसी वक्त बांग्लादेश की टीम श्रीलंका का दौरा करने के लिए जा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान किसी एक टीम को ही अपनी सेवाएँ दे पाएंगे।

अब देखने वाली बात यह होगी कि, रहमान किस टीम में खेलने के लिए तवज्जो देंगे। अगर रहमान ने अपने देश के लिए खेलने को तरजीह दी, तो फिर राजस्थान रॉयल्स का यह एक घाटे का सौदा सबित होगा।

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को राजस्थान की टीम ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए रिटेन किया है, इसके पीछे वजह यह है कि बेन स्टोक्स जितना कमाल बल्ले से मचा सकते है, उतनी काबिलियत वो गेंद से मचाने की रखते हैं, और उनके आकड़े भी यह तस्दीक देते हैं। स्टोक्स ने जहां 29 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 358 रन बनाएं हैं, वही उन्होंने गेंद से 16 विकेट भी चटकाएं हैं।

खास बात यह है कि, स्टोक्स ने IPL के 42 मैंचों में 135.1 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 920 रन बनाएं हैं, साथ ही उन्होंने गेंद से भी 28 विकेट चटकाए हैं। यही वजह है कि वो आईपीएल में राजस्थान के लिए लिए बहुत अहमियत रखने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन एक वजह ऐसी भी है जिससें वो बीच आईपीएल में राजस्थान के धोखा देकर जा सकते हैं। माना जा रहा कि जिस वक्त आईपीएल का 14वां सीजन चल रहा होगा ठीक उसी दरम्यान इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए जाएगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि स्टोक्स किस टीम को ज्यादा तरजीह देते हैं, अगर स्टोक्स न्यूजीलैंड दौरे पर जाने के फैसला करते हैं तो राजस्थान की टीम को तगड़ी निराशा हाथ लगेगी।

केन विलियमसन

केन विलियमसन

केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के आत्मनिर्भर बल्लेबाज हैं, मतलब जब कभी उनकी टीम बड़ी मुसीबतों को सामना कर रही होती है तो वो आत्मनिर्भर बन कर दिवार की तरह पिच पर डट जाते हैं और टीम को मुसीबतों से निकालकर ही दम लेते हैं। ऐसा नहीं है कि यह बाते सिर्फ हवा हवाई हैं, इस बात तस्दीक उनके आकड़े भी करते हैं।

केन विलियमसन ने अब तक 66 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.23 की शानदार औसत से 1805 रन बनाएं हैं, जिसमें उन्होंने 13 अर्धशतक ठोकें हैं। इतना ही नहीं, IPL में उनका प्रदर्शन और भी गज़ब का हैं, उन्होंने अब तक IPL के 53 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.49 की शानदार औसत और 134.8 की दमदार स्ट्राइक के साथ 1619 रन बनाएं हैं, जिमसें उन्होंने 15 अर्धशतक भी ठोकें हैं।

यही वजह है जिससें हैदराबाद की टीम ने कभी भी उन्हें टीम से अलग नही होने दिया है। लेकिन एक वजह ऐसी भी है जिससें वो बीच आईपीएल में हैदराबाद को धोखा देकर जा सकते हैं। माना जा रहा कि जिस वक्त आईपीएल का 14वां सीजन चल रहा होगा ठीक उसी वक्त इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए जाएंगी।

अब देखने वाली बात यह होगी कि विलियमसन किस टीम को ज्यादा तरजीह देते हैं, अगर विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए खेलने का फैसला करते हैं तो हैदराबाद की टीम को आईपीएल के 14वें सीजन में तगड़ा नुकसान हो सकता है।

कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा

IPL के इतिहास में बहुत कम बार ही ऐसा होता है कि कोई टीम किसी खिलाड़ी पर इतना मन-मोहित हो जाए कि वो उसे टीम से रिलीज करने के बाद दोबारा उसी साल फिर से खरीदे लें। ऐसे ही खिलाड़ी है कगिसो रबाडा, जिन पर दिल्ली की टीम इस कदर मन-मोहित है। इसकी वजह है रबाडा का प्रदर्शन जिसकी वजह से फ़िलहाल हर क्रिकेट प्रेमी उनका फैन है।

कगिसो रबाडा ने अब तक 26 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 26.42 की औसत और 18.61 की शानदार स्ट्राइक के साथ 31 विकेट झटके है, लेकिन खास यह कि आईपीएल में उनकी गेंदबाजी में गजब की धार है. रबाडा ने आईपीएल में अब तक कुल 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.1 की शनदार औसत और 13.18  की घातक स्ट्राइक के साथ 61 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

जिस वक्त IPL 2021 का 14वां सीजन चल रहा होगा, माना जा रहा की उसी वक्त पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका का दौरा सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज कगिसो रबाडा किसी एक टीम को ही अपनी सेवाएं दे पाएंगे। हालांकि कगिसो रबाडा पहले ही कह चुके हैं कि देश के लिये खेलना आईपीएल से ज्यादा अहम है। इसलिए यह बात पहले ही मानी जा रही है की कगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले सीजन के मुताबिक शानदार नहीं रहेगा।

केन विलियमसन बेन स्टोक्स कगिसो रबाडा आईपीएल 2021 मुस्तफिजुर रहमान