BAN vs SL: श्रीलंका की टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां टी20 सीरीज के बाद अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जहूर अहमद क्रिकेट स्टेडियम चट्टोग्राम में खेला गया. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया.
वहीं इस मैच के दौरान क्रिकेट के मैदान पर जब मातम सा पसर गया. बता दें कि लाइव मैच के दौरान एक नहीं बल्कि बांग्लादेश के 4 खिलाड़ी बुरी तरह से जख्मी हो गए और दर्द से कराहते हुए नजर आए. जिसकी वजह से 2 खिलाड़ियों को स्ट्रेचर से मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा.
BAN vs SL: 2 प्लेयर्स को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा
बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेले गए तीसरे वनडे को भले जीत लिया हो. लेकिन, इस मैच को बांग्लादेश के खिलाड़ियों की इंजरी के लिए भी याद रखा जाएगा. मुझे तो याद नहीं कि किसी मैच में एक साथ 4 खिलाड़ी एक साथ चोटिल हुए हो और जिसमें से 2 प्लेयर्स को अपने पैरो पर नहीं बल्कि स्ट्रेचर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया. मैदान में स्ट्रेचर की आवश्यकता बहुत कम मौको पर ही पड़ती है.
मुस्तफिजुर रहमान और जेकर अली उन चार खिलाड़ियों में हैं जिन्हें स्ट्रेचर की मदद से बाहर लेकर जाना पड़ा बता दें तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर क्रैप आए. जिसकी वजह से उनके असनीय दर्द हुआ. मैदान पर तुरंत फिजियों को बुलाया गया. लेकिन दिए प्रथमिक उपचार में बात नहीं बनी और उनका दर्द कम नही हुआ.
उन्हें मैदान से बाहर ही जाना पड़ा. जबकि दूसरी और अपना डेब्यू मैच खेल खले रहे जेक अली फिल्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. अली कैच पकड़ने के प्रयास में अनामुल हक से टकरा गए. इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं. जिसकी वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.
सौम्य सरकार भी बोर्ड से टकराने से हुए चोटिल
इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए कुल मिलाकर फिल्डिंग को लेकर दिन अच्छा नहीं रहा. जेकर अली के अलावा सौम्य सरकार भी ऐसे प्लेयर रहे जो फिल्डिंग के दौरान जख्मी सौम्य सरकार भी अपने आप को चोटिल होने से नहीं बचा सकें. उनके साथ हुआ कुछ यू था कि सौम्य सरकारगेंद को रोकने के दौरान मैदान पर लगे विज्ञापन बोर्ड से टकरा गए.
जिसकी वजह से उनकी अपनी गर्दन चोट पहुंची. सरकार की जगह बांग्लादेश ने कन्कशन भी लिया है. मानों इस मैच देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि चोट लगने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं लिया. एक बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते चले गए.
BAN vs SL: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें जेनिथ लियानाज ने नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर अमूल्य योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 40.2 ओवर में ही 6 विकेट के नुकासन पर हासिल कर लिया.
मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए तंजीद हसन ने 81 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली. जबकि अत में बैटिंग करने आए राशिद हसन ने नाबाद 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने नाबाद 37 रनों की मैच जीताई पारी खेली. हालांकि कप्तान नजिमुल हुसैन शांतो इस मैच में बल्ले से कोई करिश्मा नहीं कर सके और 5 गेंदों में 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
बांग्लादेश ने टी20 सीरीज का बदला वनडे में लिया
चट्टोग्राम बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले का निर्णय आ चुका है. दूसरा मैच हारने के बाद बांग्लादेश ने तीसरे अंतिम मुकाबले में श्रीलंका पर पटवार किया. बांग्लादेश ने तीसरे वनडे मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. जबकि 3 मैचों की टी 20 सीरीज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2-1 से धूल चटाई थी. बता दें कि बांग्लादेश ने वनडे और श्रीलंका ने टी20 सीरीज जीतकर हिसाब खिताब बराबरी का कर लिया है.