4 मौके जब भारतीय बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के सभी खिलाड़ियों से अधिक रन बनाए

author-image
पाकस
New Update
इन 5 खिलाड़ियों ने T20 में लगाए हैं 2018 के बाद से सर्वाधिक छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

भारत (India) में हमेशा से ही दिग्गज बल्लेबाजों की फ़ौज रही है। इसे अगर ऐसे कहें कि दुनिया भर में भारतीय बल्लेबाजों की तूती बोलती है तो गलत नहीं होगा। सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से लेकर धोनी, रैना, रोहित शर्मा और विराट कोहली तक सभी ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम का नाम रोशन किया है। इन सभी ने अपने बल्ले से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए हैं। आज हम ऐसे ही एक दिलचस्प रिकॉर्ड की बात करेंगे। दरअसल कई मौके आए जब एक अकेले भारतीय बल्लेबाज ने पूरी विपक्षी टीम से भी ज्यादा रन बनाए। यह सभी मैच इतिहास में दर्ज हो गए।

ये चार Indian बल्लेबाज हैं इस लिस्ट में  

4. सचिन तेंदुलकर (152 बनाम नामीबिया) 

sachin india

बात सन 2003 की है जब क्रिकेट विश्व कप खेला गया था। विश्व कप के 25वें लीग मैच की बात है। जिसमें India और Namibia की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसकी यही गलती थी।

 दरअसल इस मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 151 गेंदों में 152 रन बना दिए और सौरव गांगुली (112*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 244 रन की साझेदारी की थी। अब इस बड़े स्कोर का दबाव कहें या भारतीय गेंदबाजी का प्रकोप नामीबिया की पूरी टीम सिर्फ 130 रन पर ही पवेलियन लौट गई।

3. युवराज सिंह (102* बनाम बांग्लादेश)

yuvraj singh

यह मैच भी 2003 में बांग्लादेश में खेला गया था। ढाका के मैदान पर खेले गए टीवीएस कप के पहले मैच में Indian Team ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। मैच में आलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने 85 गेंदों पर 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 102* रनों की नाबाद पारी खेल दी।

 जिसकी मदद से टीम का स्कोर 276 तक पहुंच गया। इसके बाद बांग्लादेशी टीम के लिए यह मैच बुरा सपना साबित हुआ। क्योंकि भारतीय गेंदबाजी के आगे पूरी टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 76 रनों पर ही आलआउट हो गई। 

2. रोहित शर्मा (162 बनाम वेस्टइंडीज)

rohit

दुनिया में अपनी बल्लेबाजी के दम पर बड़े से बड़े रिकॉर्ड को अपने पास रखने वाले रोहित शर्मा भी किसी से कम नहीं हैं। बात 2018 की है जब वेस्टइंडीज की टीम जेसन होल्डर की कप्तानी में India के दौरे पर थी। 5 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की।

 इस मैच में मुंबई के धाकड़ भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 162 रन बनाकर टीम का स्कोर 377 तक पहुंचा दिया। अब लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई और जेसन होल्डर के अर्धशतक के बाद भी टीम सिर्फ 153 रन ही बना सकी। 

1. रोहित शर्मा (264 बनाम श्रीलंका)

rohit sharma

13 नवम्बर, 2014 का दिन तो पूरी तरह से रिकॉर्ड में दर्ज होने के लिए ही बना था। इस दिन एकदिवसीय क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली गई। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अकेले ही इस दिन उतने रन बना दिए, जितने रन कुछ सालों पहले पूरी टीम बनाती थी। उस दिन रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम की गेंदबाजी को असहाय बना दिया था।

 2014 में श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों के बीच 5 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही थी। जिसके चौथे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए India ने 404 रनों का पहाड़ खड़ा किया। इन रनों में रोहित शर्मा ने अकेले ही 173 गेंदों में 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बना दिए थे। इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम 43.1 ओवर में 251 रनों पर ही सिमट गई।

सचिन तेंदुलकर रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम युवराज सिंह