2021 के IPL का दूसरा चरण 19 सितम्बर से यूएई में शुरू हो जाएगा। आपको बता दें कि यह तीसरी बार होगा जब आईपीएल यूएई में खेला जाएगा। इससे पहले दो बार आईपीएल यूएई हो चुका है और बहुत से बल्लेबाज उन तेज पिचों की उछाल और गति का सामना नहीं कर पाए हैं। क्योंकि वहां की पिचों पर हवा की वजह से गेंदों को स्विंग बहुत ही आराम से मिल जाती है।
2020 में कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल में होने वाले IPL को बंद दरवाजों में सितम्बर में करवाया गया था, वो भी यूएई में। 2021 की शुरुआत में उम्मीदों के साथ इसका 14वां संस्करण शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से बीसीसीआई को इसे कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। लेकिन, अब जब इसे फिर से यूएई में हो रहा है तो आज हम आपको बताएंगे कि किन आईपीएल खिलाड़ियों ने यूएई में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।
इन चार बल्लेबाजों के नाम हैं सबसे ज्यादा IPL रन
4. विराट कोहली (Virat Kohli)
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली यूएई में IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कोहली आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। साथ ही इस सीजन की शुरुआत में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 मैचों में 5 जीत के साथ जबर्दस्त तरीके से की है। बता दें कि गेंद और बल्ले से बेहतरीन तालमेल बैठने वाले कोहली ने अब तक यूएई में कुल 571 रन बनाए हैं।
3. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन यूएई में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। धवन ने पिछले दो IPL सीजन में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है। बता दें कि इस सीजन में वो पहले ही 8 मैचों में 380 रनों के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। वो काफी आजादी से बल्लेबाजी करते हैं और अपने आईपीएल करियर में यूएई में अब तक कुल 703 रन बनाए हैं।
2. डेविड वार्नर (David Warner)
यूएई में IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे नंबर पर हैं। अपनी कप्तानी में टीम को एक खिताब दिलवा चुके वार्नर को टूर्नामेंट के बीच में ही इस सीजन में कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था। 2016 में टीम के नाम जीत दर्ज करवा चुके डेविड सच में एक मैच विजेता रहे हैं। वार्नर का पिछले सीजन में यूएई में प्रदर्शन शानदार था और उन्होंने अपने कुल मिलाकर 711 रन बनाए हैं।
1. केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल IPL में यूएई में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं और पंजाब किंग्स के इस कप्तान ने पिछले सीजन में यूएई में ऑरेंज कैप भी हासिल की थी और वह इस सीजन में भी इस कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि राहुल ने अब तक यूएई में आईपीएल में 788 रन बनाए हैं और यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि वह इस सीजन के में नंबर एक का स्थान फिर से हासिल कर लें। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राहुल अब सभी प्रारूपों में भारत के लिए नियमित खिलाड़ी बन गए हैं।