2014 के बाद से टेस्ट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले 4 बल्लेबाज

author-image
पाकस
New Update
Joe Root-virat kohli

किसी भी देश की कप्तानी करना आसान काम नहीं होता है और अगर बात Test क्रिकेट की हो तो मामला और पेचीदा हो जाता है। क्योंकि एक कप्तान को एक ही समय में कई काम करने पड़ जाते हैं। साथ ही कप्तान के कंधे पर लगातार रन बनाने का भी दबाव हो जाता है। ऐसे में कप्तानी करना निश्चित रूप से कभी-कभी बल्लेबाजों के आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है और वे अपने योगदान के मामले में अधिक प्रभावी बन जाते हैं।

ये बल्लेबाज टीम के लिए कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी लेते हैं और टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाते हैं। ऐसे में कुछ बल्लेबाज ज्यादातर मौकों पर खेल के दिग्गज भी बनने के करीब पहुंच जाते हैं। आज हम इस लेख में ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2014 के बाद से टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

इन चार कप्तानों के नाम है Test में सबसे ज्यादा रन

4. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

Kane Williamson-WTC

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 2014 के बाद से Test में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बेहतरीन तकनीक के साथ आधुनिक समय की पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और वह भी है इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो बल्लेबाज हैं।

विलियमसन का टेस्ट में लगभग 54 का औसत है जो इस लंबे प्रारूप में उत्कृष्ट है और उन्होंने 2014 से 59 टेस्ट पारियों में 3193 रन बनाए हैं। विलियमसन ने हाल ही में न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में पहुंचाया और जरुरत के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए रन बनाते हुए खिताब भी जीता।

3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

smith

स्टीव स्मिथ विशेष रूप से लंबे प्रारूप के खेल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और उनका औसत 61 से अधिक है जो जबरदस्त है। स्मिथ के पास एक नॉन क्रिकेट तकनीक है जिसने उन्हें वास्तव में हमेशा फायदा होता है।उन्होंने 2015 विश्व कप के बाद माइकल क्लार्क से कप्तानी संभाली थी और 2018 तक कप्तानी की है।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2014 से अब तक 60 Test पारियों में 3659 रन बनाए हैं और वह अपनी कप्तानी के दौरान हमेशा रनों की बौछार ही करते रहे। 2018 में गेंद से छेड़छाड़ कांड के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था और यह असाधारण है कि वह पिछले तीन वर्षों से कप्तान नहीं होने के बावजूद तीसरे स्थान पर हैं।

2. जो रूट (इंग्लैंड)

joe root

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लंबे प्रारूप में अपने देश के लिए एक दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक से कप्तानी संभालने के बाद से बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की है। रूट ने हाल में ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है और उससे पहले देश के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।

दाएं हाथ के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने 2014 से 99 Test पारियों में 4506 रन बनाए हैं और 2014 के बाद से कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रूट ने पहले ही 23 टेस्ट शतक बनाए हैं और इस समय सिर्फ 30 साल की उम्र में हैं। साथ ही आईसीसी Test बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं।

1. विराट कोहली (भारत)

Virat Kohli-test

भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले एक दशक में अब तक के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ निरंतर प्रदर्शन करने के लिए किंग कोहली कहा जाता है। बता दें कि कोहली सभी प्रारूपों में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 2015 की Test सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट कप्तानी संभाली और कप्तान के रूप में 103 टेस्ट पारियों में 5511 रनों के साथ भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतर बल्लेबाज रहे। कोहली की कप्तानी ने भारत को ऊंचाइयों पर भी पहुंचाया है और लंबे प्रारूप में विशेष रूप से जीत के मामले में सफल कप्तान बन गए हैं।

स्टीव स्मिथ विराट कोहली केन विलियमसन जो रूट टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड