4 खिलाड़ी जिनका निराशाजनक गया IPL अब T20 WORLD CUP में करना चाहेंगे खुद को साबित

author-image
पाकस
New Update
4 खिलाड़ी जिनका निराशाजनक गया IPL अब T20 WORLD CUP में करना चाहेंगे खुद को साबित

IPL 2021 का अंत होने वाला है और प्लेऑफ में चार टीमें पहुंच भी चुकी हैं। बस आज हमें आईपीएल 14 का चैम्पियन मिल जाएगा। वैसे तो सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन ही किया है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनसे ना सिर्फ टीम बल्कि प्रशंसक भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन, वो किसी की भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

 सिर्फ इतना ही नहीं ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से आगामी T20 WORLD CUP टीम में भी चुने जा चुके हैं। आईपीएल में प्रदर्शन नहीं कर सके तो बात हजम हो गई, लेकिन अगर वो विश्वकप में भी अपनी इसी फॉर्म में लगे रहे तो टीम के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किलें हो सकती हैं। ऐसे में यह सभी खिलाड़ी आईपीएल के बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करेंगे।

टी20 विश्वकप में ये चार खिलाड़ी IPL के प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेंगे

4. ओएन मॉर्गन

Eoin morgan-IPL 2021

IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मोर्गन से टीम ने हद से ज्यादा उम्मीदें की हुई थीं। लेकिन, वो पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके। दरअसल ओएन टीम के कोई आम खिलाड़ी नहीं, बल्कि कप्तान ही हैं इसीलिए उनसे उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं। पूरे सीजन में उनका उच्चतम स्कोर सिर्फ 47 रन ही रहा। 

आपको बता दें कि IPL 2021 में अभी तक मॉर्गन ने 14 मैच खेले और तीन बार नाबाद रहते हुए 124 रन ही बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.47 का व औसत 12.40 का रहा। वैसे ओएन अपनी इंग्लैंड के टीम में भी सीमित ओवरों के कप्तान हैं, जिसके बाद ना सिर्फ बल्ले बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता पर भी सभी का पूरा ध्यान रहेगा और इसी बात को मॉर्गन T20 WORLD CUP में साबित भी करना चाहेंगे।

3. निकोलस पूरन

pooran ipl t20

वेस्टइंडीज टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन IPL टीम पंजाब किंग्स के लिए अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं। पिछले सीजन में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले पूरन ने इस सीजन में सिर्फ 12 ही मैच खेले हैं और इनमें 111.84 की इकॉनमी व सिर्फ 7.72 की औसत से ही रन बनाए हैं।

निकोलस ने IPL 2021 में 32 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 85 ही रन बनाए हैं और विकेट के पीछे से भी सिर्फ 3 ही शिकार किए हैं। साथ ही मात्र 3 चौके व 5 छक्के ही लगाए हैं। बता दें कि निकोलॉस को वेस्टइंडीज की T20 WORLD CUP खेलने वाली टीम में भी चुना गया है, ऐसे में उके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का बहुत ही ज्यादा दबाव होगा।

2. डेविड वार्नर

ipl t20 warner

IPL 2016 में अपनी कप्तानी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को चैम्पियन बनाने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2021 में बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर सके। इस सत्र में ना तो उनकी बल्लेबाजी में ही दम दिखा और ना ही उनकी नेतृत्व क्षमता ही किसी को प्रभावित कर सकी। यहां तक कि बीच टूर्नामेंट में ही उन्हें कप्तानी के पदभार से मुक्त कर दिया गया।

IPL के 14वें संस्करण में वार्नर 8 मैच खेले और 2 अर्धशतकों की मदद से सिर्फ 195 रन ही बना सके। इन मैचों में उन्होंने 107.73 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। वैसे यह भी जान लीजिए कि सीजन में उनका उच्चतम स्कोर 57 का रहा और वो सिर्फ दो ही अर्धशतक लगा सके। ऐसे में राष्ट्रीय टीम के लिए वो कूद को साबित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे।

1. हार्दिक पांड्या

ipl t20 hardik

IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पांड्या वर्तमान आईपीएल संस्करण में बहुत ही ज्यादा फीके नजर आए। क्योंकि पहले चरण में तो वो टीम का हिस्सा भी थे, लेकिन दूसरे चरण के पहले दो मैच तो वो खेल ही नहीं सके। जिसके पीछे उनकी चोट का हवाला दिया गया। यहां तक कि पूरे सीजन में हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर सके। जबकि टीम व प्रसंशक सभी उनसे उम्मीद लगाकर बैठे हुए थे।

पंड्या ने इस सीजन में कुल 12 मैच खेले और 113.39 के स्ट्राइक रेट व 14.11 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए। इस सीजन में वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 40 रन रहा। वैसे बता दें कि हार्दिक पर अब T20 WORLD CUP में सभी प्रसंशकों की नजर लगी रहेगी, क्योंकि सभी को उनकी तेज बल्लेबाजी और मध्य के ओवरों में विकेट झटकने की कला के बारे में मालूम है। पांड्या भी अब आईपीएल के पदर्शन को पीछे छोड़ते हुए विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करने को आतुर होंगे।

डेविड वार्नर हार्दिक पांड्या निकोलस पूरन आईपीएल 2021 ओएन मॉर्गन आईसीसी टी20 विश्व कप 2021