New Update
IND vs BAN: भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से शुरू होगा, जबकि आखिरी टेस्ट 27 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को भाग लेना है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले 39 साल के भारतीय खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई है. इस खिलाड़ी ने पोस्ट साझा कर खुद जानकारी साझा की है.
IND vs BAN सीरीज़ से पहले इस खिलाड़ी की वापसी
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा की घरेलू टीम में वापसी हुई है.
- साहा ने अपने घरेलू करियर का आगाज़ पश्चिम बंगाल से किया था. लेकिन पिछले सीज़न उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में त्रिपुरा की ओर से हिस्सा लिया.
- लेकिन आगामी घरेलू टूर्नामेंट में साहा एक बार फिर बंगाल के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. साहा इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों की वजह से साहा को वापसी करने में काफी दिक्कत हो रही है.
Wriddhiman Saha announces his return to West Bengal Cricket Team after stint with Tripura..!!!! pic.twitter.com/QHBuBviVvZ
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 13, 2024
कैसा रहा था प्रदर्शन?
- रणजी ट्रॉफी 2023-24 में ऋद्धिमान साहा का प्रदर्शन त्रिपुरा की ओर से औसतन रहा. उन्हें ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिल सका. लोअर मिडिल ऑर्डर में साहा ने सीज़न में कुल 7 मैच खेला.
- इस दौरान उन्होंने 34.62 की औसत के साथ 277 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान साहा ने 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया. हालांकि अब वो एक बार फिर बंगाल टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
- रणजी में औसतन प्रदर्शन करने के बाद साहा ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए भी खासा कमाल नहीं किया. उन्होंने 9 मैच में 15.11 की औसत के साथ 136 रनों को अपने नाम किया है.
32 महीने से दूर हैं साहा
- विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच के बाद वो भारतीय टीम में नज़र नहीं आए.
- उन्होंने अब तक भारत के लिए 40 टेस्ट मैच में 29.41 की औसत के साथ 1353 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. वहीं 9 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने केवल 41 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की एक साथ छुट्टी करने का दम रखता है ये खिलाड़ी, ओपन से नंबर-7 तक करता है बल्लेबाजी, संभालता है कप्तानी