Mumbai Indians का 38 साल का खिलाड़ी KKR में हुआ शामिल, नीता अंबानी ने IPL 2026 से पहले किया बड़ा खेला
Published - 04 Jul 2025, 01:22 PM | Updated - 04 Jul 2025, 01:24 PM

Table of Contents
Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गई। शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक एंड कंपनी ने शानदार वापसी की और एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर दूसरे क्वालीफायर तक का सफर तय किया।
लेकिन पंजाब के हाथों मिली हार ने उन्हें फाइनल की दौड़ से एक कदम पहले ही बाहर कर दिया और इस तरह एमआई (Mumbai Indians)का छठा खिताब जीतने का सपना एक बार फिर सपना बनकर ही रह गया।
हालांकि, एमआई के 38 वर्षींय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म भी इस सीजन उतना बेहतर नहीं रहा, जितनी लीग शुरू होने से पहले की जा रही थी। वहीं, अब एमआई का मालकिन नीता अंबानी को टीम के 38 साल के खिलाड़ी ने धोखा दे दिया है और आईपीएल 2026 से पहले केकेआर स्वामित्व वाली टीम का हाथ थाम लिया है। यह खिलाड़ी अब शाहरुख खान की टीम को खिताब जिताने के लिए बल्ले से धमाल मचाता दिखाई देगा।
खिलाड़ी ने छोड़ा अंबानी का साथ!
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन खराब दूसरे क्वालीफायर में खराब प्रदर्शन ने उनका फाइनल का टिकट छीन लिया। वहीं, अब आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले 38 साल के अनुभवी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स की स्वामित्व वाली त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हाथ थाम लिया है।
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और वर्तमान बल्लेबाजी कोच त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम की जर्सी में बल्ले से धमाल मचाते दिखाई देगें।
हालांकि, पोलार्ड 20 अप्रैल 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, जबकि दुनियाभर में खेली जाने वाली अलग-अलग लीगों में वे अभी भी अपने बल्ले का दम दिखाते हैं। फिलहाल पोलार्ड मेजर लीग क्रिकेट में एमआई (Mumbai Indians) न्यूयॉर्क के लिए खेल रहे थे तो अब 14 अगस्त से शुरू हो रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में वह टीकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे।
700 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक 700 से अधिक टी20 मुकाबले खेले हैं। पोलार्ड ने दुनिया की लगभग हर लीग में हिस्सा ले चुके हैं और अपनी प्रतिभा का नमुना पेश किया है।
वे निचले क्रम में आकर न सिर्फ तेजी से रन बनाते हैं बल्कि वक्त के साथ अपनी बल्लेबाजी शैली में भी बदलाव करते रहते हैं जो उन्हें इस फॉर्मेट का दिग्गज खिलाड़ी बनाता है। बता दें कि पोलार्ड ने अब तक कुल 703 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.46 की शानदार औसत और 150.67 के तूफानी स्ट्राइक रेट से कुल 13,752 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 62 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। पोलार्ड अब तक 11 लीगों में हिस्सा ले चुके हैं।
IPL में Mumbai Indians के लिए खेले पोलार्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अपने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व किया है। वह इस टीम के साथ साल 2009/10 के संस्करण में जुड़े थे तो अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। करीब 12 साल के लंबे सफर में पोलार्ड ने एमआई (Mumbai Indians) के लिए 189 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.67 की दमदार औसत और 147.32 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट की मदद से कुल 3412 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। पोलार्ड बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाने में माहिर थे। उन्होंने 189 मैचों की 107 पारियों में 69 बल्लेबाजों का शिकार किया है और इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 4 विकेट था।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर