VIDEO: CSK की जीत के लिए रहाणे ने लगाई जान की बाजी, बॉउंड्री पर 5 सेकेंड तक हवा में कूद बचाए 6 रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: CSK की जीत के लिए रहाणे ने लगाई जान की बाजी, बॉउंड्री पर 5 सेकेंड तक हवा में कूद बचाए 6 रन

CSK vs RCB: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एमएस धोनी की सेना ने स्कोर बोर्ड पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

मैच में चौके और छक्के की खूब बारिश हुई. दोनो टीमों ने जमकर रन बरसाए लेकिन अंत में नतीजा सीएसके के हक में रहा. इस मैच में चेन्नई को 34 साल के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन फिल्डिंग का मुज़ायरा दिखाया जिसकी वजह से सीएसके को अंक तालिका में 2 अंक हासिल हुए.

रहाणे ने बचाए 6 रन

publive-image

दरअसल  रवींद्र जडेजा पारी का 9वां ओवर फेकने के लिए आए थे. इस दौरान क्रीज पर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने जडेजा की 5वीं गेंद पर छक्का मारने का प्रयास किया. गेंद लगभग सीमा रेखा के पार पहुंच गई थी. लेकिन अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन फील्डिंग ने चेन्नई के छह रन बचा दिए.

अजिंक्य रहाणे  (Ajinkya Rahane) के छह रन ने सीएसके को जीत में अहम योगदान दिया. ग्लेन का ये प्रहार अगर 6 रन में तबदील हो जाता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता. बहरहाल सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे की सुपर मैन प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है.

बल्लेबाज़ी से भी दिया अहम योगदान

publive-image

सीएसेक के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाज़ी में भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 20 गेंद में 37 रन का योगदान दिया. अजिंक्य रहाणे की पारी ऐसे समय पर निकली जब चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते मे ही चलते बने थे. अजिंक्य रहाणे की इस पारी में 3 चोके और 2 छक्के शामिल थे. रहाणे का फॉर्म इस बार बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने अपने साल 2023 के पहले मुकाबले में 19 गेंद में अर्धशतक ठोका था.

फाफ और मैक्सी भी नहीं दिला सके जीत

publive-image

सीएसके ने 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने भी शानदार खेल दिखाया लेकिन वह अपने प्रयास को जीत में नहीं बदल सके. रन मशीन कोहली 6 रन पर आउट हुए. कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को संभाला. फाफ ने 33 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेला. ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में लगभग 211 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए लेकिन उनकी पारी आरसीबी को जीत नहीं दिला सकी. दोनों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका.

यह भी पढ़ें: “हैंडल करना मुश्किल है…” जीत के बाद भी एमएस धोनी का फूटा गुस्सा, ब्रावो की आई याद, इन खिलाड़ियों को दी खास चेतावनी

ajinkya rahane वीडियो CSK vs RCB IPL 2023