वर्ल्ड कप 2023 के बीच 33 साल के भारतीय स्पिनर ने लिया संन्यास, बल्लेबाजों का बन चुका था काल, अब सदमें में फैंस 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
33 years old indian player iqbal abdulla retires between world cup 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) को शुरू हुए लगभग एक महीने हो चुके हैं। टीम इंडिया ने जीत का चौका जड़ टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। लेकिन विश्व कप के बीच भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के साथी खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अंडर-19 और आईपीएल के मंच पर इस गेंदबाज ने विराट कोहली के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी, जिसने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है?

World Cup 2023 के बीच 33 साल के भारतीय स्पिनर ने लिया संन्यास

World Cup 2023

टीम इंडिया के विराट कोहली के साथी खिलाड़ी बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की है। मुंबई के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने (Iqbal Abdulla) ट्वीट शेयर कर लिखा कि,

"भारी मन से, इस प्रतिस्पर्धी खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है, जिसने मुझे बड़ी पहचान, एक्सपोजर दिया और मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं। मैं प्यारे परिवार और दोस्तों से धन्य हूं जो मेरे समय के हर पल में मेरे साथ खड़े रहे। जूते टांगना कभी आसान नहीं होता लेकिन हर चीज का अपना समय होता है।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

टीम इंडिया के लिए नहीं कर सके डेब्यू 

Iqbal Abdulla

गौरतलब है कि इकबाल अब्दुल्ला ने अंडर -19 और आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेला है। इकबाल अब्दुल्ला ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा जिस साल कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी, तब भी इकबाल अब्दुल्ला टीम का हिस्सा थे। वहीं, उनकी मौजूदगी में वह तीन बार मुंबई की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम का भी हिस्सा रहे। हालांकि, इकबाल अब्दुल्ला (Iqbal Abdulla) कभी भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india indian cricket team World Cup 2023