टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम को मिला नया कप्तान, 32 साल के इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
32-years-old-mitchell-marsh-will-be-the-captain-of-australia-in-t20-world-cup-2024

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार आईसीसी (ICC) ने वेस्टइंडीज़ और यूएसए को संयुक्त रूप से सौंपी है. कुल 20 टीमें इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाली है. वहीं भारतीय टीम अपने सफर का आगाज़ 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है. लीग स्टेज के सभी मैच भारतीय टीम यूएसए में खेलेगी. माना जा रहा है कि टीम इंडिया यूएसए दो किश्तों में रवाना होने वाली है.

जिन खिलाड़ियों की टीम आईपीएल 2024 प्लेऑफ में प्रवेश करेगी, वे बाद में यूएसए रवाना होंगे, जबकि वो खिलाड़ी जिनकी टीम का सफर पहले ही प्लेऑफ से खत्म हो जाएगा. वे पहले रवाना हो जाएंगे. हालांकि टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर जहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं अब इसी बीच 32 साल के खिलाड़ी को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है.

T20 World Cup 2024 में ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी

publive-image

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) अपनी टीम की कप्तानी संभालेंगे. 32 वर्षीय मार्श मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी और बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बोर्ड ने उन्हें टी-20 विश्व कप का ज़िम्मा सौंप कर बड़ी ज़िम्मेदारी दी है.

मार्श पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे. वहीं बीते वर्ष साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले पैट कमिंस को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. लेकिन वे टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे.

एरोन फिंच ने संभाली थी जिम्मेदारी

AARON FINCH WEB (1)

साल 2022 ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व की ज़िम्मेदारी एरोन फिंच ने संभाली थी. टीम ने उनकी अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन टीम को पिछले विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा था. मेज़बानी करते हुए भी ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई थी. हालांकि साल 2021 दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप में एरोन फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी जीताई थी. ऐसे में आगामी मेगा इवेंट में भी मार्श अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे.

ऐसी रही है अब तक मिचेल मार्श की कप्तानी?

publive-image

साल 2023 में मार्श ने पहली बार टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. उन्होंने अब तक 8 मैच में अब तक कप्तानी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 मैच अपने नाम किया है. एक मुकाबले में टीम को हार मिली है. टी-20 में उनका आंकड़ा शानदार रहा है. बतौर कप्तान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया है. उन्होंने खेले गए 8 मैच में 69.20 की औसत के साथ 346 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: हार्दिक ने मारी मुंबई इंडियंस के कैंप में एंट्री, कोच ने नारियल फोड़ा, तो कप्तान ने दीप जलाकर किया “श्री गणेश”

ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने UP की लाज के लिए आखिरी गेंद तक लड़ी लड़ाई, गुजरात ने 20वें ओवर के रोमांच में 8 रनों से हार थमाई

pat cummins australia cricket team aron Finch Mitchell Marsh T20 World Cup 2024