वीडियो-32.2 ओवर में जैसे ही कुलदीप ने किया वेड को आउट, विराट ने बदला लेने के चक्कर में कर दिया कुछ ऐसा जो है बेहद शर्मनाक
Published - 22 Sep 2017, 11:45 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के गुरूवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी भारतीय टीम ने कंगारू टीम को एकतरफा अंदाज में 50 रनों से हराकार सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस तरह से भारतीय टीम ने जहां सीरीज को जीतने के लिए अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस सीरीज को बचाने के लिए हर मैच करो या मरो की स्थिति की तरह हो गया है।
भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद भी बनाए 252 रन
कोलकाता वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 92 रन और अजिंक्य रहाणे के 55 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत के बाद भी निर्धारित 50 ओवरों में पूरे विकेट गंवाकर 252 रन बनाए।
भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के सामनें कंगारू सिमटे 202 रनों पर
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को बराबर करने के लिए बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन भुवनेश्वर कुमार की शानदार स्विंग गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज पहले 5 ओवरों में ही चलते बने। इसके बाद कंगारू कप्तान स्मिथ ने उबारने की कोशिश की और ट्रेविस हेड के साथ मिलकर स्कोर को 83 रनों पक पहुंचाया लेकिन ट्रेविस हेड के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गई और देखते ही देखते 202 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
विराट कोहली ने एक बार फिर चिढ़ाया मैथ्यू वेड को
इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक बार फिर से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का आक्रमक रवैया देखने को मिला। दरअसल ऑस्ट्रलियाई पारी के 33वां ओवर कुलदीप यादव डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड बोल्ड हो गए। वेड के आउट होते ही स्लिप पर खड़े विराट कोहली ने वेड को चिढ़ाते हुए कुछ कहा जिसके बाद मैथ्य़ू वेड ने भी कोहली से कुछ कहा। कोहली ने वेड को सामनें देखकर ही चिढ़ाते हुए अपनी बल्लेबाजी के दौरान हुई बहस का बदला भी पूरा किया।
देखिए ये वीडियो
— Tripathi Vinay (@eevinay) September 21, 2017