New Update
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) रहे. उन्हें 17वें संस्करण के लिए मुंबई ने कप्तान नियुक्त किया था. हालांकि मुंबई का ये फैसला फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया. जिसका असर आईपीएल 2024 में भी देखने को मिल रहा है. हार्दिक को हर मैच में हूटिंग का सामना करना पड़ रहा है. 1 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ मुंबई ने अपना तीसरा मुकाबला खेला. इस मैच में हार्दिक पंड्या को फैंस से बचाने के लिए 3 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
Hardik Pandya की सुरक्षा में तैनात हुए 3 हज़ार पुलिसकर्मी
- मुंबई ने सीज़न का तीसरा मुकाबला 1 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला. इस मैदान पर हार्दिक पंड्या की सुरक्षा के लिए एमसीए ने बड़ा कदम उठाया था.
- द इंडियंस एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को फैंस से बचाने के लिए डग आउट के पीछे 3 हज़ार पुलिसकर्मी को सिविल ड्रेस में तैनात किया गया था.
- पुलिसकर्मी स्टेडियम में फैंस के बीच भी मौजूद रहे थे. ज़ाहिर है कि मुंबई के फैंस हार्दिक पंड्या से कप्तान बनने पर हर जगह अपनी नराज़गी जाहिर कर रहे हैं. लोगों में पंड्या के प्रति आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.
मुंबई में हुआ था ज़बरदस्त विरोध
- राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले जब हार्दिक पंड्या टॉस के समय मैदान पर आए. तब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. फैंस ने "मुंबई का राजा रोहित शर्मा" के नारे लगाकर पंड्या का विरोध किया.
- हालांकि इस मौके पर संजय मांजरेकर फैंस पर भड़कते हुए भी नज़र आए. मैच के दौरान रोहित ने भी फैंस से पंड्या को ट्रोल न करने का इशारा भी किया, जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ.
हार की हैट्रिक लगा चुकी है मुंबई
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने अब तक खेले गए 3 मैच को बुरी तरीके से गंवाया है. घरेलू मैदान से बाहर मुंबई ने दो मुकाबले गंवाए थे.
- ऐसे में उम्मीद थी कि अपने घरेलू मैदान पर मुंबई तीसरा मुकाबला अपने नाम कर जीत का खाता खोलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 6 विकेट से करारी मात दी.
- लगातार 3 हार के बाद मुंबई की परेशानी बढ़ गई है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई को धमाकेदार वापसी करना होगा. नहीं तो टीम का सफर प्लेऑफ की रेस से पहले ही खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इरफान पठान ने चुनी भारतीय टीम, संजू-राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर