भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला के चार मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने दो और इंग्लैंड ने 1 मैच जीता है। ओवल में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया। जिसकी मदद से भारत ने 157 रन से मैच जीत लिया। वैसे शतक लगाने के बाद अगर टीम मैच जीत जाए तो उसका मजा ही कुछ अलग होता है। आज हम ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों की बात करेंगे, जिनके अभी तक के Test शतकों में टीम को कभी भी हार नहीं मिली है।
इन खिलाड़ियों के सभी Test शतकों में टीम को नहीं मिली हार
3. डेरेन लेहमैन (5 शतक)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व शीर्षक्रम के बल्लेबाज डेरेन लेहमैन ने अपने करियर में कुल 27 Test मैच खेले। जिनमें उनके नाम 10 अर्धशतकों व पांच शतकों की मदद से 1798 रन दर्ज हैं। मजेदार बात है कि लेहमैन के इन पांचों शतक में से कंगारू टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा।
उन्होंने ये सभी शतक क्रमशः 160 बनाम वेस्टइंडीज (19 अप्रैल, 2003), 110 व 177 बनाम बांग्लादेश (18 जुलाई,2003 व 25 जुलाई, 2003) और 129 व 153 बनाम श्रीलंका (8 मार्च, 2004 व 24 मार्च,2004) को बने थे। एक और खास बात कि डेरेन इन सभी पारियों में कैच आउट हुए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 177 रहा।
2. वारविक आर्मस्ट्रांग (6 शतक)
इस लिस्ट में एक और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शामिल हैं। जिनका नाम हैं वारविक आर्मस्ट्रांग, जिन्होंने 1902 से लेकर 1921 तक अपने देश के लिए कुल 50 Test मैच खेले। इन मैचों में इस पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान के नाम 8 अर्धशतकों और 6 शतकों की मदद से 2863 रन दर्ज हैं।
आपको बता दें कि आर्मस्ट्रांग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 1920-21 की एशेज सीरीज में 5-0 से मात दी थी। मजेदार बात है कि इस पूर्व कप्तान के सभी 6 शतकों में टीम को एक भी बार हार का सामना नहीं करना पड़ा। साथ ही इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 159 रहा जो उन्होंने 18 अक्टूबर 1902 को जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
3. रोहित शर्मा (8 शतक)
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने क्रिकेट के हर प्रारूप में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलवाने की हर सम्भव कोशिश की है। साथ ही हर प्रारूप में लंबे-लंबे छक्कों के साथ तिहरे अंक तक बहुत ही जल्दी पहुंच जाते हैं। हाल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल मैदान पर भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलवाई है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अभी तक के अपने 43 Test मैचों में 8 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3047 रन बनाए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि उनके सभी आठ शतकों में इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। शर्मा जी ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बार, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ एक, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक लगाए हैं।