आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज में अब चंद दिनों का वक्त बचा है और उससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगी है. इस बार टूर्नामेंट का खुमार लोगों के सिर पहले से ज्यादा चढ़कर बोलने वाला है. क्योंकि 10 टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए उतरेंगी. ऐसे में अब फैंस को जल्द से जल्द अपनी फ्रेंचाइजियों को चीयर करने पहुंचना है.
खास बात ये है कि IPL 2022 के इस सीजन को भारत में ही कई नियमों के तहत आयोजित कराया जा रहा है. ताकि फैंस इस त्योहार का पूरा आनंद ले सकें और अपनी टीम को सपोर्ट कर सकें. इस बार लखनऊ और गुजरात टाइटंस पहली बार टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगी. ऐसे इन पर भी सभी की निगाहें गड़ी होंगी. इसके साथ ही कप्तानों से भी काफी उम्मीदे होंगी.
क्योंकि एक टीम के प्रदर्शन और रणनीति में सबसे बड़ा योगदान कप्तान का ही होता है. लेकिन, इस बार कई ऐसी टीमें हैं जिनके कप्तानी को लेकर कई सवालिया निशान अभी से ही दिखाई देने लगे हैं. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे तीन टीमों के कप्तान की बात करने जा रहे हैं जिन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच सीजन में ये जिम्मेदारी किसी और को देना पड़ सकती है जैसा कि पहले भी इस टूर्नामेंट में देखा जा चुका है. ऐसे में एक नजर डालते हैं ऐसे 3 टीमों पर...
1. गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की एंट्री पहली बार इस टूर्नामेंट में हुई है और इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. ओवरऑल टीम पर एक नजर डालें तो काफी हद तक संतुलित नजर आ रही है. लेकिन, कप्तानी को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि हार्दिक लंबे समय से अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं. आखिरी बार उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया की ओर से पिछले साल संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखा गया था.
इसके बाद से उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एक भी सीरीज में भारत की ओर से उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है. हार्दिक की सबसे बड़ी समस्या उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन रहा है. पीठ की सर्जरी के बाद उन्हें गेंदबाजी करते ना के बराबर देखा गया है.
वहीं पिछले पूरे आईपीएल सीजन में वो फ्लॉप रहे थे. इसके बावजूद गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) में टीम की कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. लेकिन, अगर 15वें सीजन में उनकी खराब फॉर्म और फिटनेस का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है तो फ्रेंचाइजी अपना मेजबान बीच सीजन में बदल सकती है.
2. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान की बात करें तो इस बार इस फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा है. इस बार टीम में कई बड़े स्टार के साथ कई बड़े नाम भी शामिल हैं. ऐसे में टीम पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है. इतना ही नहीं अगर इस बार राजस्थान ट्रॉफी जीतती भी है तो इसमें आश्चर्य वाली बात नहीं होगी. लेकिन, इसमें कप्तान के सबसे बड़ी योगदान की जरूरत होगी.
इस टीम की कप्तानी साल 2020 सीजन में संजू सैमसन को सौपी गई थी. जो विकेटकीपिंग के साथ मेजबानी की जिम्मेदारी भी निभाते हैं और ओपनिंग करने के साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करते हैं. संजू के पास टैलेंट की कमी नहीं है. वो खुद एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में गिने जाते हैं और हिटिंग पारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट में अलग ही छाप छोड़ी है.
हालांकि बात करें टीम के प्रदर्शन की तो संजू सैमसन की कप्तानी टीम कुछ खास अच्छा नहीं कर सकी है. खासकर पिछले सीजन पर एक नजर दौड़ाएं तो बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. ऐसे में अगर लगातार तीसरे यानी 15वें आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन में भी उनकी कप्तानी फ्लॉप साबित होते हुए दिखाई देती है तो फ्रेंचाइजी बीच सीजन में अपना कप्तान बदल सकती है.
3. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की बात करें तो इस बार मेगा ऑक्शन में टीम ने अपने मध्यक्रम के साथ ही निचले क्रम पर भी खासा ध्यान दिए है और पूरी तरह से टीम को संतुलित बानने की कोशिश की है. इस बार पहले के मुकाबले पंजाब टीम का स्क्वॉड काफी शानदार नजर आ रहा है. लेकिन, इस बार टीम के मेजबानी केएल राहुल संभालते नहीं दिखाई देंगे. क्योंकि उन्होंने नई फ्रेंचाइजी लखनऊ का दामन थाम लिया है.
वहीं इस बार फ्रेंचाइजी काफी कश्मकश के बाद मयंक अग्रवाली को कप्तानी देने का फैसला किया है. यानी इस बार न सिर्फ मयंक पर बतौर सलामी बल्लेबाज बड़ी जिम्मेदारी होगी बल्कि मेजबानी का भी खासा दबाव होगा. क्योंकि ये पहली बार है जब उन्हें आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में ये खास जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं रहा है.
यानी इस सीजन में मयंक अग्रवाल के सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी और पंजाब किंग्स ने एक भी सीजन में इस टाइटल को अपने नाम नहीं किया तो मयंक पर ट्रॉफी जीतने का भी दबाव होगा. कप्तानी के इस नए कैरेक्टर में कितना मयंक अग्रवाल फिट बैठेंगे ये तो वक्त बताएगा.
लेकिन, ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर उन्हें दबाव में खराब प्रदर्शन करते हुए देखा गया या फिर इसका टीम पर असर देखा गया तो फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बीच सीजन में कप्तान बदलने का फैसला कर सकती है.